OLX क्या है इससे पैसे कैसे कमाए~ 4 Best तरीके

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की OLX क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं या इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं की पूरी जानकारी।

OLX के बारे में तो बहुत से लोगो को पहले से थोड़ी बहुत जानकारी होगी या कही ads में देखा हुआ होगा लेकिन चूकी बहुत से लोगो को इसकी पूरी जानकारी नहीं हैं इसलिए वह इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं या इससे पैसे कमाने में असमर्थ होते हैं।

लेकिन यह पोस्ट आपकी सारी टेंशन दूर करने वाली हैं क्योकि इस पोस्ट में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं और साथ ही साथ OLX से पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।

तो अगर आप भी चाहते हैं की आप घर बैठे OLX से पैसे कमाए तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिये और पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

OLX क्या है?(What is OLX in Hindi)

OLX क्या है
OLX क्या है?

OLX एक Advertising Company हैं जिसे 2006 में लांच किया गया था। इस प्लेटफार्म पर आप फ्री में अपने प्रोडक्ट का Advertisement कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपना कोई भी पुराना सामान जैसे टीवी, बाइक, कपडे, जुते या स्कूटर, फ्रिज आदि बेच सकते हैं या कोई भी सामान सस्ते या कम दाम में खरीद सकते हैं।

इस प्लेटफार्म को हम अपने मोबाइल में साइट या एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह प्लेटफार्म हमे इंटरनेट के माध्यम से अपने सामान को बिकवाने में मदद करता हैं।

आप अपने किसी भी सामान को OLX पर लिस्ट कर सकते हैं जिसे आप बेचना चाहते हैं। उसके बाद जिस भी कस्टमर को उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी वह आपसे कांटेक्ट कर लेगा।

इसी तरह अगर आपको भी कोई प्रोडक्ट खरीदना हैं तो आप लिस्ट किये गए प्रोडक्ट को देखकर खरीद सकते हैं। यानि की अगर कोई पुराना मोबाइल खरीदना हैं या पुराना सामान कहां बेचे तो इसके लिए OLX बेस्ट हैं।

  • OLX Meaning in Hindi/OLX full form in Hindi – OLX का पूरा नाम On Line exchange हैं।
  • यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जो खरीदारों और विक्रेताओं के मध्य सबंध स्थापित करता हैं। या उन्हें जोड़ने का काम करता हैं।

चलिए अब आगे हम OLX App कैसे डाउनलोड करे या इसका इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में चर्चा कर लेते हैं।

OLX App Download कैसे करे

OLX App को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट गूगल प्लेस्टोर से भी OLX सर्च करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

जब आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आप प्लेस्टोर पर Redirect हो जायेंगे और उसके बाद आप Install पर क्लिक करके OLX App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं।

OLX पर अकाउंट कैसे बनाये

OLX पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं। अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए Steps को फॉलो कर सकते हैं और आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले OLX App को ओपन करे।
  2. आप आपके सामने Chose Location का ऑप्शन होगा।
  3. आप अपनी लोकेशन मैन्युअली भी सेलेक्ट कर सकते हैं और ऑटो भी कर सकते हैं।
  4. अगर आप मैन्युअली सेलेक्ट करते हैं तो अपना राज्य सिटी और आस पास का एरिया सेलेक्ट करले।
  5. उसके बाद आपके सामने OLX का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। जहाँ आपको बहुत से सामान देखने को मिल जायेंगे।
  6. डैशबोर्ड में आपको ऊपर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप किसी भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।
  7. उसके अलावा नीचे आपको कुछ ऑप्शन और मिलेंगे। सबसे पहले आपको कार्नर के Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  8. उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल सेट कर लेना हैं जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आदि

यह सब प्रोसेस पूरा करते ही आपका OLX पर अकाउंट बन जाता हैं उसके बाद आप इस पर कुछ भी प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं।

अब तक हमने जाना OLX क्या है? और इस पर अकाउंट कैसे बना सकते है? आशा है आपको अब तक की जानकारी पसंद आयी होगी तो चलिए अब देखते है इस पर सामान कैसे बेचे?

OLX पर सामान कैसे बेचे

OLX पर अकाउंट बनाने के बाद हमारा अगला काम आता हैं इस पर सामान बेचने का क्योकि अगर आपके पास भी कोई पुराना सामान हैं तो आप उसे OLX पर बेच सकते हैं बस कुछ आसान से Steps में।

  • सबसे पहले आपको OLX App के डैशबोर्ड पर बेचे या सेल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन मिलेंगे की आप क्या बेचना चाहते हैं।
  • जैसे कार, मोबाइल, बाइक, नौकरिया, इलेक्ट्रॉनिक सामान या अन्य।
  • आपको इन विकल्प में से अपने प्रोडक्ट की केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी हैं।
  • जैसे अगर आप पुराना मोबाइल या उसकी एसेसरीज सेल करना चाहते हैं तो मोबाइल के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद आपके सामने दूसरे पेज पर पूछा जायेगा की आप मोबाइल, टेबलेट या एसेसरीज क्या बेचना चाहते हैं।
  • अगर आप मोबाइल बेचना चाहते हैं तो मोबाइल सेलेक्ट करले।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल की कंपनी सेलेक्ट कर लेना हैं। नीचे अपने विज्ञापन का एक शीर्षक लिख देना हैं।
  • उसके बाद नीचे आप अपने मोबाइल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे सकते हैं।
  • उसके बाद आप अपने मोबाइल की फोटो अपलोड करके आगे बढे।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल की प्राइज और आपकी लोकेशन दर्ज करना हैं।
  • उसके बाद आप अपनी Ads को पोस्ट कर सकते हैं और उसके बाद अगर आपके आस पास किसी को भी मोबाइल की जरुरत होगी तो वह आपसे कांटेक्ट कर लेगा।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया हैं की आप किस प्रकार OLX पर सामान लिस्ट कर सकते हैं और पुराना सामान बेच सकते हैं।

OLX से पैसे कैसे कमाए

चलिए अब बात करते हैं उस विषय पर जिसका आप कब से इंतजार कर रहे थे तो अगर बात करे OLX से पैसे कमाने के बारे में तो आप यहाँ से निम्न्लिखित अलग अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

1 सामान खरीदना और बेचना

चूकी OLX एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं इसलिए आपको यहाँ पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हे आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

इसके लिए आपको प्रोडक्ट क्वालिटी की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और साथ ही साथ आपको अच्छे से बात करने का तरीका भी आना चाहिए।

अगर आपमें यह गुण हैं तो आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं और कोई भी सामान सस्ते में खरीद कर उसे पुनः ज्यादा पैसो में बेच सकते हैं।

2 Reselling करके पैसे कमाए

दूसरा तरीका हैं Reselling यानि की अगर आप किसी भी Reselling प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप OLX पर रिसेल्लिंग प्लेटफार्म के प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं और अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हैं।

इस प्रकार आपको ज्यादा आर्डर मिलने लग जायेंगे और आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको रिसेल्लिंग के बारे में जानकारी नहीं हैं तो यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 सर्विस देकर कमाई करे

अगर आपका कोई बिज़नेस हैं जैसे की रिपेरिंग या सर्विसिंग का काम हैं तो आप अपनी सर्विस या बिज़नेस के बारे में OLX पर Advertisement कर सकते हैं।

इससे आपके आप पास के लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी मिलेगी और धीरे धीरे आपके कस्टमर बढ़ने लगेंगे तो इस प्रकार भी आप अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

4 जॉब करके पैसे कमाए

OLX पर पहले केवल सामान ही बेचा और ख़रीदा जाता था लेकिन वर्तमान में इसके बहतु से फीचर आ गए हैं जिसमे आपको एक नौकरी की केटेगरी भी मिलती हैं जहाँ से आप कोई भी अपनी स्किल के आधार पर किसी भी प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार आप OLX पर इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

FAQs Related to OLX

अपना पुराना सामान कहां बेचे?

अगर आपके पास कोई पुराना सामान है जिसे आप बेचना चाहते है तो आप उसे OLX पर आसानी से बेच सकते है।

क्या आपको OLX पर मोबाइल खरीदना है?

अगर आपको OLX से मोबाइल खरीदना है तो आप आसानी से अपनी मनपसंद का मोबाइल खरीद सकते है। यहाँ आपको बहुत सी अलग अलग कंपनियों के मोबाइल कम दामों में मिल जाते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखे कभी भी किसी भी सामान को देखे बिना उसका पेमेंट ऑनलाइन नहीं करे।

OLX Account क्या है?(What is OLX Account in Hindi)

OLX एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपने पुराने सामान को लिस्ट करके बेच सकते है और कोई भी Second Hand Product कम प्राइस में खरीद सकते है।

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और हमारी शेयर की गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट OLX क्या है पसंद आयी हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी विषय पर Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “OLX क्या है इससे पैसे कैसे कमाए~ 4 Best तरीके”

  1. मुझे आपका पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आया आपने Olx के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है और मुझे आपके इस पोस्ट से बहुत कुछ जानने को मिला है जो सायद मुझे नहीं पता था उम्मीद है आप आगे भी इसी तरह के पोस्ट अपनी वेबसाइट पर डालते रहें और हम सभी लोगों को सिखाते रहेंगे यह जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment