PICU Full Form in Hindi | PICU का फुल फॉर्म क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको PICU क्या होता है और PICU Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

दोस्तों जब भी हम किसी अस्पताल में जाते है तो वहां हमे बहुत से ऐसे शार्ट शब्द देखने को मिलते है जिनका पूरा नाम बहुत से लोगो को नहीं पता होता है जैसे OPD, IPD, ICU, ECG और इन्हीं में एक और शब्द होता है PICU.

इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक शब्द PICU की बात करने वाले है जिसके अंतर्गत आप PICU क्या है, PICU का मलतब क्या होता है और PICU से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

PICU Full Form in Hindi

Short Name Full Form PICU Hindi Meaning
P Pediatric बाल चिकित्सा
I Intensive गहन
C Care देखभाल
U Unit इकाई

उपरोक्त सारणी के अनुसार Medical के क्षेत्र में PICU का पूरा नाम Pediatric Intensive Care Unit होता है जिसे हिंदी में “बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई” होता है।

पीआईसीयू को मुख्य रूप से गंभीर रूप से बीमार बच्चों की गहन देखभाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक विशेष चिकित्सा सुविधा को संदर्भित करता है।

PICU Full Form in Medical in Hindi - मेडिकल के क्षेत्र में पीआईसीयू का फुल फॉर्म "Pediatric Intensive Care Unit होता है जिसका हिंदी मतलब बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई होता है। 

आशा है अब तक आपको PICU की फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा तो चलिए अब पीआईसीयू क्या होता है के बारे में जान लेते है।

PICU क्या होता है (What is PICU in Hindi)

PICUs एक हॉस्पिटल के अंदर की विशिष्ट इकाइयां होती है जो मुख्य रूप से उन छोटे शिशुओं, बच्चों और किशोरों की देखभाल के लिए बनाई गयी होती है जिन्हे उन्नत चिकित्सा देखभाल और निगरानी की जरुरत होती है।

PICUs में उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर्स और नर्स द्वारा काम किया जाता है जिसमे बाल चिकित्सा गहन चिकित्सक, नर्स, श्वसन चिकित्सक और अन्य सहायक कर्मचारी भी शामिल होते है।

पीआईसीयू का प्राथमिक उद्देश्य गंभीर रूप से बीमार बच्चो को अच्छी चिकित्सा देखभाल और निगरानी प्रदान करना होता है। पीआईसीयू में मुख्य रूप से उन बच्चो को भर्ती किया जाता है जो गंभीर संक्रमण से पीड़ित है या दिल की विफलता, साँस लेने में परेशानी, तंत्रिका सम्बंधित कोई विकार आदि से पीड़ित है।

अगर कोई बच्चा जन्म लेने के बाद ही किसी गंभीर बीमार से पीड़ित है और उसे विशेष निगरानी की आवश्यकता है तो इस प्रकार के बच्चो को PICUs में रेफर करके भर्ती किया जाता है और कुछ दिनों की निगरानी के बाद बच्चे को पुनः सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है और उसके बाद अगर बच्चा सही स्तिथि में है तो उस घर भेज दिया जाता है।

इन सभी स्थितियों में किसी भी बच्चे को अच्छी चिकित्स और गहन निगरानी की आवश्यकता होती है और पीआईसीयू के अंदर इस प्रकार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होती है जैसे Mechanical Ventilation, अन्तःशिरा दवा प्रशासन और हेमोडायनामिक निगरानी शामिल है।

अच्छी चिकित्सा देखभाल करने के साथ साथ PICUs रोगियों और उनके परिवारों को भावनात्मक रूप से और मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता भी प्रदान करते है। कई PICUs में ऐसे बाल जीवन विशेषज्ञ भी है जो अपने प्रवास के दौरान बच्चो को परिवारों के लिए एक सहायक और शांत बातावरण बनाने के लिए काम करते है।

आशा है आपको अब तक PICUs के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब आगे देखते है की PICUs में किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

PICUs में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए

अगर आपके परिवार का कोई बच्चा PICUs में है और आप उसकी देखभाल या उससे मिलने के लिए PICUs में जाते है तो आपको निम्न्लिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  1. PICUs में जाने से पहले अपने जूते-चप्पल बाहर ही उतारे।
  2. बआहर की कोई भी चीजे अंदर ना ले जाए।
  3. अंदर जाने से पहले अपने हाथो को अच्छे से सेनेटाइज़ जरूर करे।
  4. PICUs के अंदर ज्यादा जोर से बात नहीं करे।
  5. शांति बनाये रखे।
  6. अगर आप किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से ग्रसित है तो PICUs के अंदर ना जाए।

इस प्रकार PICUs के अंदर बच्चों की देखभाल के लिए विशेष नर्स और डॉक्टर्स होते है जो बच्चो की गहन देखभाल करते है। अब तक आपने मेडिकल के क्षेत्र में पीआईसीयु की फुल फॉर्म के बारे में जाना और आशा है आपको यह जानकारी अच्छे से पता चल गयी होगी तो चलिए अब PICUs की अलग अलग केटेगरी में फुल फॉर्म देख लेते है।

PICUs Full Form in Other Categories

Sr.no.Full Form Category
1.Pickfords Removals LimitedRegional > Railroads
2.Prenatal Intensive Care UnitMedical > Hospitals
3.Psychiatric Intensive Care UnitMedical > British Medicine
4.Postoperative Intensive Care UnitMedical
5.Psychiatric Intensive Care UnitMedical > Psychiatry

तो दोस्तों अब आपको PICUs और इसकी अलग-अलग केटेगरी में फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से समझ लिया होगा तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to PICU का Full Form

PICU का फुल फॉर्म क्या होता है?

पीआईसीयू का पूरा नाम “Pediatric Intensive Care Unit” होता है।

Pediatric Intensive Care Unit का मतलब क्या होता है?

Pediatric Intensive Care Unit का हिंदी मतलब बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई होता है। यह अस्पताल में छोटे बच्चो के गहन देखभाल और उत्तम चिकित्सा के लिए एक विशेष इकाई होती है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट PICU Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा पीआईसीयू से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment