दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे इस आर्टिकल Pinterest क्या हैं? और Pinterest से पैसे कैसे कमाए? पर। इस आर्टिकल में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने के तरीको के बारे में और Pinterest से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों वर्तमान में इंटरनेट के बढ़ते क्रेज में हर कोई Social Media से बंधा हुआ हैं आज हर कोई Social Media का उपयोग करता हैं लेकिन 95% लोग इसका इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं।
जबकि बचे हुए 5% लोग इसका इस्तेमाल करके महीने के लाखो रूपए कमाने हैं। आप बताये आप अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसके लिए करते हैं या करना चाहते हैं?
दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या आप अपना ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आपको केवल Photos अपलोड करना हैं।
और सिर्फ Photos अपलोड करके आप अपनी साइट पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं और उसे मोनेटाइज करके आप एक अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं।
तो अगर आप भी इस तरह के प्लेटफार्म के बारे में जानकारी चाहते हैं तो शुरू से अंत तक बने रहिये हमारे साथ। और इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी अच्छ से समझ आ सके।
तो चलिए सबसे पहले देख लेते हैं की आखिर यह Pinterest App क्या है? और यह कैसे काम करता हैं?
Pinterest क्या हैं? (What is Pinterest in Hindi)
Pinterest एक Social Networking या Social Media Platform हैं जहा पर आप कोई भी फोटो, Video या Gif शेयर कर सकते हैं। यह बिलकुल फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ही काम करता हैं।
Pinterest में आपको कुछ भी साझा करने के लिए पहले Board और Pin क्रिएट करना होता हैं अब आपके मन में यह सवाल होगा की यह बोर्ड और पिन क्या हैं? तो आपको बतादे जब आप स्कूल में पढ़ते होंगे तो आपने Notice Board देखा होगा जिस पर कोई इनफार्मेशन दी जाती हैं।
उस Board पर आपने बहुत से पेपर Pin की सहायता से लगाए हुए देखे होंगे तो यह App भी इसी Idea से बनाया हुआ हैं।
Pinterest को अगर ध्यान से देखे तो इसमें दो शब्द दिखाए देते हैं Pin + Interest यानि की इस ऍप की मदद से आप अपने Interest के photos को Board बनाकर Pin कर सकते हैं। जिससे आपके Pinterest Account पर फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लगते हैं।
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो Pinterest आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इसमें शेयर की जाने वाली इमेज क्लिकेबल होती हैं,
यानि की इसमें आप अपनी साइट का लिंक दर्ज कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता हैं तो वह डायरेक्ट आपके साइट पर पहुंच जाता हैं।
Pinterest पर Business Account बनाने की प्रक्रिया
Pinterest पर Account बनाना बहुत ही आसान हैं आपको केवल हमारे बताये स्टेप को फॉलो करना हैं और आप बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।
- Pinterest पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Pinterest App डाउनलोड करना होगा।
- आप Play Store से Pinterest App आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आप Pinterest App डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं या नहीं करना चाहते हैं।
- तो आप Pinterest पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वहाँ पर आपको Login और Sign Up का ऑप्शन दिखाए देगा।
- अगर आपके पास पहले से Pinterest पर अकाउंट हैं तो आप Login कर सकते हैं।
- लेकिन अगर आपका कोई Account नहीं हैं तो आपको Sign Up पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपके पास Sign Up करने के दो विकल्प होंगे Facebook और Google .
- आप इस में से कोई भी तरीका चुनकर Sign Up कर सकते हैं।
- उसके बाद आपसे आपका Gender पूछा जायेगा जिसमे आपको सेलेक्ट करके आगे बढ़ना हैं।
- उसके बाद आपको अपनी Language और Country सेलेक्ट करना हैं।
- और उसके पश्चात आपको कोई भी अपने Interest के हिसाब से 5 Category सेलेक्ट करे।
- अब आपको अपना ईमेल ओपन करना हैं वहां आपको Pinterest की तरफ से एक मेल आया होगा।
- जिसमे आपसे Pinterest Account वेरीफाई करने के लिए कहाँ गया होगा।
- आपको वहाँ से अपना Pinterest Account वेरीफाई कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको डैशबोर्ड पर अकाउंट का ऑप्शन दिखाए देगा उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको कन्वर्ट इन बिज़नेस अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।
- जिससे आपका अकाउंट बिज़नेस अकाउंट में कन्वर्ट हो जायेगा और उसके बाद आप अपनी बिज़नेस प्रोफाइल पूरी कर सकते हैं।
- जिसमे आपको अपना Brand नाम और आपकी वेबसाइट दर्ज करना होता हैं।
इतना सब कुछ करते ही आपका Pinterest पर बिज़नेस अकाउंट बनकर तैयार हो जाता हैं और आप Pinterest के Dashboard पर पहुंच जाते हैं।
Pinterest का इस्तेमाल कैसे करे? (How to use Pinterest)
अब जब हमने Pinterest पर Account बनाना सीख लिया हैं तो साथ ही साथ Pinterest का इस्तेमाल करना भी सीख लेते हैं। जिससे आपको इसका इस्तेमाल करने में आसानी हो सके।
- सबसे पहले Pinterest ओपन करे।
- उसके बाद आपको डैशबोर्ड पर बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जैसे लेफ्ट साइड में All, Today,फोल्लोविंग और राइट साइड में Notification, Home, Search, और Saved का विकल्प होगा।
- आपको Saved वाले विकल्प पर क्लिक करके Board और Pin Create करना हैं जिनके बारे में हमने ऊपर चर्चा की थी।
- आपको Board के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और उसके बाद + के आइकॉन पर।
- उसके बाद आपको Board और Pin में से किसी एक को चुनना होगा।
- आपको Board पर क्लिक करके अपना Board का नाम दर्ज करना हैं जो भी आप करना चाहे।
- उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद आपको Pin Create करने के लिए कहाँ जायेगा।
- आप अपनी मर्जी के अनुसार Pin Create कर सकते हैं।
यह सब करने के बाद आपका Board और Pin Create हो जायेंगे अब आप Pinterest पर कोई भी Photos या Videos शेयर कर सकते हैं।
Pinterest इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of Pinterest)
अब हम आपको यहाँ पर Pinterest के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। यानि की आप Pinterest के इस्तेमाल से क्या क्या Benefits प्राप्त कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी देंगे। इसलिए आर्टिकल को Skip मत करे जरा मुस्कुराये और आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
- Pinterest पर अगर आप रेगुलर काम करते हैं तो आपके अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ने लगते हैं।
- अगर आप Images को Pin करते हैं तो Image पर इंगेजमेंट बढ़ती हैं जिससे आपके अकाउंट की भी ऑथोरिटी बढ़ती हैं।
- Pinterest की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और AdSense से अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
- Pinterest की मदद से आप Affiliate Marketing से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- इसके साथ साथ Pinterest की मदद से हम अपना कोई भी प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं।
तो इस प्रकर हमे Pinterest का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे होते हैं जिनका हम लाभ ले सकते हैं।
Pinterest से पैसे कैसे कमाए
Pinterest से हम नीचे बताये तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करके AdSense से पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
- Reselling करके पैसे कमाए।
- Sponsorship से पैसे कमाए।
- खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए।
इन सभी तरीको के मदद से आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं। आगे हम इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिससे आपको अच्छे से समझ आ सके।
1 अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करके Google AdSense से पैसे कमाए
अगर आप Pinterest पर Account बनाकर रेगुलर काम करते हैं तो Pinterest पर आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने लगते हैं और आपके Account की Authority भी बढ़ती हैं उसके बाद आप Pinterest पर शेयर करने वाले Images पर अपने आर्टिकल का लिंक ऐड कर सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अगर उस इमेज पर क्लिक करेगा तो वह सीधा आपके ब्लॉग के आर्टिकल पर पहुंच जायेगा।
इस प्रकार आप अपने Pinterest अकाउंट के माध्यम से ट्रैफिक ड्राइव करके अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं जिससे धीरे धीरे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने लगेगा और जब आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा तो आपके Google AdSense की कमाई भी बढ़ने लगेगी।
इस प्रकार आप ट्रैफिक ड्राइव करके अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे Earn कर सकते हैं।
2 Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आपके Pinterest Account पर अच्छे खासे Followers हो गए हैं तो आप यहाँ से Affiliate Lead भी Generate कर सकते हैं और आप Affiliate Marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आप एक Affiliate Blog बना सकते हैं और उसके बाद आप अपने Affiliate Blog पर ट्रैफिक भेजकर Sales Generate करवा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें भी आप बढ़ी आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
3 Reselling करके पैसे कमाए
Pinterest के मदद से आप Reselling करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी अच्छी Reselling Company को ज्वाइन करना हैं जिसमे आपको अच्छा मार्जिन मिल सके। जैसे मीशो, ग्लोरोड, शॉप 101 आदि।
Note- अगर आपको Reselling के बारे में जानकारी नहीं हैं या मीशो के बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमारी पोस्ट Meesho से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते हैं।
आप Reselling कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Pinterest Account पर Pin कर सकते हैं और जब आपको Order मिलना शुरू हो जाये तो आप Order Placed कर सकते हैं। और जब आपके Place किये आर्डर डिलीवर हो जायेंगे तो आपको 5 से 7 दिन में आपका मार्जिन या कमीशन आपके Bank Account में प्राप्त हो जायेगा।
4 Sponsorship से पैसे कमाए
आप Pinterest पर रेगुलर काम करके अच्छे फोल्लोवेर्स बना सकते हैं और उसके बाद जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाते हैं तो आपको बहुत सी कंपनियों की तरफ से Sponsor Post के लिए Email आने लगते हैं। क्योकि जब भी कोई कंपनी नया प्रोडक्ट लांच करती हैं।
तो वह उसको Promote करने के लिए Influencer से उन प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती हैं। जिससे उनके प्रोडक्ट की अच्छी सेल हो सके।
अगर आपके पास अच्छे फोल्लोवेर्स हैं या अच्छी ऑडियंस हैं तो आप भी इस प्रकार के Sponsor पोस्ट करके 300$ से 1000$ तक चार्ज कर सकते हैं।
5 खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
अगर आपका कोई बिज़नेस हैं या आप कोई व्यापर करते हैं तो आप Pinterest की मदद से अपने व्यापर को अच्छा बढ़ावा दे सकते हैं। आप अपने व्यापर को digitally Grow कर सकते हैं।
आप अपने प्रोडक्ट के अच्छे अच्छे Photos Pinterest पर शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ आप आप डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट सम्बंधित कुछ जानकारी दे सकते हैं। उसके बाद अगर किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता हैं तो वह आपसे कांटेक्ट कर लेगा और आप उसे अपना प्रोडक्ट डिलीवर कर सकते हैं।
इस प्रकार आप Pinterest के माध्यम से उपरोक्त तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप USA में रहते है तो आप Pinterest के Creator Reward Program को ज्वाइन करके डायरेक्ट Pinterest से भुगतान प्राप्त कर सकते है।
Pinterest का Creator Reward Program ज्वाइन करने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है जिसे आप Pinterest की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक आउट कर सकते है।
Some FAQs Related to Pinterest
Pinterest User क्या हैं?
Pinterest User का मतलब हैं वह लोग जो Pinterest का इस्तेमाल करते हैं उन्हें Pinterest User कहाँ जाता हैं।
Pinterest Marketing क्या हैं?
Pinterest मार्केटिंग का अर्थ हैं आप Pinterest के माध्यम से अपने Business की Marketing कर सकते हैं। Pinterest आपको अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पेज बनाने की अनुमति देता हैं साथ ही साथ आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की भी अनुमति देता हैं।
Pinterest पर Photo कैसे डाले?
जब आप Pinterest पर अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद आपको Board और Pin Create करना होता हैं जिसकी जानकारी हमने ऊपर बताए हैं। आप Board और Pin Create करने के बाद अपनी गैलरी से कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
Views क्या हैं?
जब आप कोई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो लोग उसे देखते हैं और उसे Like, Share आदि करते हैं। आपके फोटो या विडिओ को जितने लोगो द्वारा देखा जाता हैं उसे ही Views कहते हैं।
क्या मुझे Pinterest से पैसे मिल सकते है?
अगर आप USA से है और अपने Pinterest का Creator Reward Program ज्वाइन कर रखा है तो पिनटेरेस्ट आपको सीधा भुगतान करता है लेकिन अगर आप इंडिया से है तो आप Pinterest से एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करके, प्रोडक्ट सेल आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।
पैसे कमाने के लिए Pinterest पर आपको कितने फोलोवर्स चाहिए?
अगर आप USA से है और पैसे कमाने के लिए Pinterest का Creator Reward Program ज्वाइन करना चाहते है तो उसके लिए आपको कम से कम 250 Followers की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप भारत से दूसरे तरीको से जैसे उत्पाद लिस्ट करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको फॉलोवर्स की कोई आवश्यकता नहीं है।
Pinterest पर Affiliate Link से पैसे कमाना कैसे संभव है?
Pinterest पर आप एफिलिएट लिंक की मदद से भी पैसे कमा सकते है। आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक पिनटेरेस्ट पर शेयर कर सकते है और अगर कोई भी व्यक्ति आपके शेयर किये लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस पर अच्छा कमीशन प्राप्त होता है।
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल Pinterest से पैसे कैसे कमाए आशा करते हैं आपको पसंद आया होगा और हमारे द्वारा शेयर की गयी इनफार्मेशन आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Pinterest से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो आप इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। साथ ही अगर आपको हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं।
Related Articles :-
मुझे इस Article कि जानकारी से काफी मदद मिली है। मैं आशा करता हूं कि आप इस प्रकार के लेख लिखते रहे।
ji jarur