Only WhatsApp का Net कैसे बंद करे जानिए 2 मिनट में पूरा प्रोसेस

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है केवल अपने WhatsApp का Net कैसे बंद करे

कई बार हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं चाहते है की कोई हमे WhatsApp पर बार बार मेसेज करके परेशान करे लेकिन अगर आप उसे मना भी नहीं कर सकते है तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है।

क्योकि इस ट्रिक के माध्यम से आप अपने WhatsApp का डाटा ऑफ कर सकते है जिससे आपका नेट ऑन होते हुए भी आपके WhatsApp पर कोई मैसेज नहीं आएगा और आप सभी को ऑफलाइन ही दिखेंगे।

वैसे तो आप अपने WhatsApp पर Last Seen Off करके भी ऑफलाइन दिख सकते है लेकिन उसमे सामने वाले को पता चल जाता है की आपका नेट ऑन है और आप जानबूझकर रिप्लाई नहीं कर रहे है।

तो इस स्थिति में आप इस पोस्ट में बताई ट्रिक की मदद से केवल अपने WhatsApp का इंटरनेट डाटा बंद करके आसानी से अपने फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते है की केवल व्हाट्सएप का नेट कैसे बंद करें तो इस पोस्ट को कृपया शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Only WhatsApp का Net बंद करने से क्या होता है?

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

अगर आप केवल WhatsApp का नेट बंद कर देते है तो उसके बाद WhatsApp पर आपको किसी का मैसेज प्राप्त नहीं होगा और ना ही आप किसी को मैसेज कर पाएंगे।

साथ ही अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो उसको मैसेज में सिंगल टिक ही दिखेगा यानि की आपके फ़ोन में इंटरनेट ऑन होते हुए भी सामने वाले को ऑफ़ ही दिखेगा।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

अगर आप भी अपने फ़ोन में केवल व्हाट्सएप का इंटरनेट कनेक्शन डिसएबल करना चाहते है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings को ओपन करे और Apps के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 2 – अब आपको Manage Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको आपके फ़ोन के सारे Apps दिखाई देंगे।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 3 – अब आपको इन सभी Apps में से WhatsApp पर क्लिक करना है।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 4 – अब आपको App Info में बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Restrict Data Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 5 – अब यहाँ से आपको Mobile Data और Wi-Fi दोनों को Disable कर देना है।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

इस प्रकार अब आपके व्हाट्सएप का इंटरनेट बंद हो जायेगा लेकिन अगर आपके फ़ोन में यह सेटिंग्स नहीं मिलती है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

व्हाट्सएप पर नेट बंद कैसे करे (दूसरा तरीका)

अगर आपको ऊपर वाले तरीके से अपने WhatsApp का इंटरनेट बंद करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करके भी आसानी से अपने WhatsApp का इंटरनेट ऑफ कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में App Drawer को खोले और WhatsApp पर Long Press करके App Info (i Button) के ऑप्शन पर क्लिक करे। (जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है)

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 2 – अब आपके सामने पुनः App Info का पेज ओपन होगा जहा आपको Restrict Data Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

स्टेप 3 – अब आपको Mobile Data और Wi-fi दोनों ऑप्शन को Disable कर देना है जिससे आपके व्हाट्सएप का इंटरनेट ऑफ हो जायेगा।

WhatsApp का Net कैसे बंद करे

इस प्रकार आपको दोनों तरीको में से जो भी तरीका आसान लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से अपने फ़ोन में व्हाट्सएप का डाटा बंद करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

आशा है अब तक आपको फ़ोन में केवल WhatsApp का Net बंद करने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब पुनः WhatsApp का Net कैसे On करे इसके बारे में भी जान लेते है क्योकि जब तक आप पुनः WhatsApp का Net On नहीं करेंगे तब तक आपको व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज प्राप्त नहीं होगा।

इसी प्रकार अगर आप किसी अन्य एप्लीकेशन का भी इंटरनेट डाटा डिसएबल करना चाहते है तो इसी तरीके से दूसरे एप्लीकेशन का भी Net बंद कर सकते है।

WhatsApp का Internet चालू कैसे करे

अगर आपने अपने फ़ोन में WhatsApp का इंटरनेट बंद कर दिया है तो अब पुनः WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट को ऑन करना होगा।

इसके लिए आपको उपरोक्त स्टेप्स को पुनः फॉलो करके WhatsApp के Restrict Data Usage के ऑप्शन में जाना है और जिन ऑप्शन को आपने Disable किया था।

मतलब की Mobile Data और Wi-fi के ऑप्शन को पुनः आपको On/Enable कर देना है जिससे आपके WhatsApp का Net पुनः चालू हो जायेगा और पुनः आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आना शुरू हो जायेंगे।

Note – किसी किसी फ़ोन में आपको Restrict Data Usage की जगह Data Usage Details का ऑप्शन मिल सकता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि दोनों ऑप्शन Same ही है।

FAQs Related to WhatsApp

में व्हाट्सएप पर डाटा कैसे बंद करू?

व्हाट्सएप पर डाटा बंद करने के लिए आपको WhatsApp App Info में जाकर Restrict Data Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Mobile Data और वाईफाई दोनों को बंद कर देना है।

क्या आप सिर्फ व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट बंद कर सकते है?

हां जी आप बहुत ही आसानी से केवल अपने WhatsApp के लिए इंटरनेट को बंद कर सकते है। आपको केवल WhatsApp के Restrict Data Usage के ऑप्शन में जाकर वहा से मोबाइल डाटा के ऑप्शन को बंद कर देना है।

व्हाट्सएप का नेट कब बंद करना चाहिए?

जब आपके मोबाइल का इंटरनेट चालू हो लेकिन आप किसी को भी यह बताना नहीं चाहते हो की आपके मोबाइल में नेट ऑन है तब आप अपने व्हाट्सएप का Net बंद करके दूसरे लोगो को पता चले बिना इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp का Net कैसे बंद करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको केवल व्हाट्सऐप का इंटरनेट कैसे बंद करे, WhatsApp का Net कैसे बंद करे, WhatsApp पर Net बंद करने का तरीका, Only WhatsApp का Net कैसे बंद करे, WhatsApp का इंटरनेट डाटा बंद कैसे करे सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment