WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए | Easy Steps [2024]

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए या अपने WhatsApp पर Password और Fingerprint Lock कैसे लगाए?

WhatsApp हमारे मोबाइल फ़ोन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन होता है जिसमे हमारी बहुत सी पर्सनल जानकारी होती है और उसे Safe रखना भी बहुत जरुरी होता है।

ऐसे में अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर लॉक नहीं लगाते है तो कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल की मदद से आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुँच सकता है या आपकी पर्सनल चैट देख सकता है।

लोगो की इसी समस्या को देखते हुए व्हाट्सप्प ने एक फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर लांच किया है जिसकी मदद से आप बिना किसी दूसरे ऍप को इनस्टॉल किये अपने व्हाट्सप्प पर फिंगर लॉक लगा सकते है।

इसके अलावा अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भी लगाना चाहते है तो प्लेस्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगाने की अनुमति देते है।

इस पोस्ट में हम WhatsApp को Lock कैसे करते है या WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए से समबन्धित जानकारी देने वाले है इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp को Lock कैसे करे

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए

WhatsApp को लॉक करने के लिए आप अलग-अलग तरीको का इस्तेमाल कर सकते है जैसे फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक आदि।

आगे हम आपको अपने व्हाट्सप्प को अलग-अलग तरीको से लॉक करने के तरीको के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सप्प चैट को सिक्योर कर सकते है।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

सबसे पहले हम व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के बारे में जान लेते है क्योकि इसे लगाने के लिए हमे किसी भी प्रकार के बाहरी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है।

हालाँकि अगर आप Mi Company का कोई मोबाइल इस्तेमाल करते है तो भी आपको अपने व्हाट्सप्प पर पैटर्न और पासवर्ड लॉक लगाने के लिए दूसरे ऍप को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है।

लेकिन अगर आप किसी दूसरी कंपनी का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते करते है तो यहाँ हम आपको एक ऐसे Best App के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना व्हाट्सप्प लॉक कर सकते है।

WhatsApp पर Fingerprint Lock लगाने के लिए आप नीचे बताये गए Steps का अनुसरण कर सकते है और आसानी से अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगा सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे और दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

Step 2 – अब सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

Step 3 – अब आपको कुछ और ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

Step 4 – Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

Step 5 – अब आपको सबसे नीचे Fingerprint Lock का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे Enable करदे।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए

इस प्रकार जैसे ही आप Fingerprint Lock के ऑप्शन को Enable करते है आपके WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जायेगा और अब आपको व्हाट्सप्प ओपन करने के लिए अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा।

Note – अगर आप भविष्य में कभी भी अपने WhatsApp पर लगाए इस Fingerprint Lock को हटाना चाहते है तो आप इसी उपरोक्त प्रोसेस को दोहराकर Fingerprint Lock के ऑप्शन को Disable कर सकते है।

उम्मीद करते है अब आपको WhatsApp में Fingerprint Lock कैसे लगाए और Fingerprint Lock कैसे हटाए सम्बंधित जानकारी उपरोक्त Steps के माध्यम से पता चल गयी होगी।

WhatsApp पर Pattern और Password Lock कैसे लगाए

अगर आप Mi Company (Redmi, Poco) आदि का मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आप बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये भी अपने व्हाट्सप्प पर Pattern और Password लॉक लगा सकते है।

दोस्तों हो सकता है की यह फीचर आप जिस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हो उसमे भी हो तो एक बार नीचे बताई गयी प्रोसेस से चेक जरूर कर ले।

लेकिन अगर आपके पास Mi Company का फ़ोन है तो आप नीचे बताये गए Steps को फॉलो करके आसानी से बिना किसी ऍप को इनस्टॉल किये अपने व्हाट्सप्प पर पैटर्न और पासवर्ड लॉक लगा सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करे।

Step 2 – यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Apps के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Pattern और Password Lock कैसे लगाए

Step 3 – अब आपको सबसे नीचे App Lock का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपने WhatsApp पर App Lock Enable कर सकते है।

WhatsApp पर Pattern और Password Lock कैसे लगाए

इस तरीके से आप अपने App Lock में अपनी पसंद के अनुसार पैटर्न और पासवर्ड कोई भी लॉक लगा सकते है और साथ ही आप फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते है।

WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाए (Applock से)

अब हम बात करेंगे एक ऐसे एप्लीकेशन की जिसकी मदद से आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में अपने WhatsApp App पर Pattern Lock लगा सकते है।

आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से App Lock एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है उसके बाद आप नीचे बताये गए Steps की मदद से आसानी से अपने WhatsApp पर Pattern Lock लगा सकते है।

Step 1 – सबसे पहले App Lock Download & Install करके ओपन करे।

Step 2 – अब अपना कोई भी पैटर्न बनाये जो की पैटर्न लॉक आप रखना चाहते है।

WhatsApp को Lock कैसे करे

Step 3 – अब आपको एक बार उसी Pattern को पुनः बनाकर Confirm कर लेना है।

Step 4 – अब आपको इस ऍप की प्राइवेसी पॉलिसी Agree करने के लिए कहा जायेगा आपको Agree and Start के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp को Lock कैसे करे

Step 5 – अब होमपेज पर आपको अपने मोबाइल के सभी Apps दिखाई देंगे जिनमे से WhatsApp के सामने Lock Icon पर क्लिक करे।

WhatsApp को Lock कैसे करे

Step 6 – अब आपको अगले पेज पर Permit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाए

Step 7 – अब आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में पहुँच जायेंगे जहा आपको App Lock पर क्लिक करना है।

Step 8 – App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Permit Usage Access को Enable कर देना है।

Step 9 – अब यहाँ आपको कुछ चेतावनी दी जाएगी जिसे पढ़ने के बाद नीचे दिए ऑप्शन पर Tick करके आपको Ok के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाए

Step 10 – अब आपको पुनः App Lock के अंदर आ जाना है जहा आपको पुनः Permit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp को Lock कैसे करे

Step 11 – अब आपको App Lock पर क्लिक करके App Lock को Display Over Other Apps के लिए Allow कर देना है और उसके बाद पुनः Back आ जाना है।

WhatsApp को Lock कैसे करे

Step 12 – अब आपको पुनः WhatsApp के सामने दिख रहे Lock पर क्लिक कर देना है जिससे आपके WhatsApp पर Pattern Lock लग जायेगा। इसी तरह अगर आप अपने किसी दूसरे ऍप पर भी लॉक लगाना चाहते है तो उस ऍप के सामने लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉक कर सकते है।

WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाए

इस प्रकार आप इन उपरोक्त Steps को बहुत ही आसानी से फॉलो करके अपने WhatsApp पर Pattern Lock कर लगा सकते है और अगर आप जानना चाहते है की App Lock कैसे करे तो इस तरीके से आप दूसरे ऍप भी लॉक कर सकते है।

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए (Applock से)

अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर पैटर्न की जगह पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है तो भी आपको केवल ऊपर बताये गए App में कुछ Settings चेंज करना है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

Step 1 – सबसे पहले App Lock ओपन करे और Protect के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए

Step 2 – अब सबसे ऊपर Unlock Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए

Step 3 – अब Password के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए

Step 4 – अपना अपना कोई भी Password दर्ज करे और नीचे Right के निशान पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए

Step 5 – अपने दर्ज किये पासवर्ड पुनः दर्ज करके Confirm करे।

इस प्रकार अब आपके व्हाट्सप्प पर Pattern की जगह Password Lock सेट हो जायेगा जिसे आप आसानी से अपने सेट किये पासवर्ड दर्ज करके ओपन कर सकते है।

WhatsApp पर Password, Pattern और Fingerprint Lock कैसे लगाए (बिना किसी ऍप के)

अगर आप अपने WhatsApp की मदद से ही Password, Pattern और Fingerprint Lock लगाना चाहते है तो यह तरीका सबसे Best तरीका है।

इसके लिए आपको सबसे पहले GB WhatsApp Download करना होगा। इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है। आपने GB WhatsApp के बारे में जरूर सुना हुआ होगा जहा आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते है जो आपको सामान्य व्हाट्सप्प में नहीं मिलते है।

GB WhatsApp पर अकाउंट लॉगिन करने के बाद Menu पर क्लिक करके GB Settings में जाये और उसके बाद Privacy & Security के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको WhatsApp Lock का ऑप्शन मिलता है जिसे Enable करके आप Fingerprint, Pattern या Password तीनो में से कोई भी WhatsApp Lock सिलेक्ट कर सकते है।

Note – क्योकि GB WhatsApp ऍप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए कुछ लोगो का मानना है की इससे Privacy का खतरा रहता है लेकिन हमे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए इसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर ही इस्तेमाल करे।

Jio Phone में WhatsApp पर Lock कैसे लगाए

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो जिओ फोन का इस्तेमाल करते होंगे और हो सकता है की आप भी अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प पर लॉक लगाना चाहते होंगे और इसके लिए आपने यूट्यूब या गूगल पर कई तरीके खोजे भी होंगे।

लेकिन आपको बता दे आप यूट्यूब आदि पर देखकर अपने जिओ फ़ोन में कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं करे क्योकि जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प पर लॉक लगाने का ऐसा कोई भी तरीका उपलब्ध नहीं है।

इसलिए किसी भी फ्रॉड तरीके को फॉलो करके अपने जिओ फ़ोन में कोई भी ऐसा एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करे जिससे आपके फ़ोन ख़राब भी हो सकता हैं।

FAQs:- WhatsApp पर Lock कैसे लगाए

व्हाट्सएप को लॉक कैसे करे?

व्हाट्सप्प को आप पैटर्न, पासवर्ड और फिंगरप्रिंट तीनो तरीको से लॉक कर सकते है। Fingerprint Lock लगाने के लिए Follow करे – Open WhatsApp>Menu>Settings>Account>Privacy>Fingerprint Lock.

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह WhatsApp को Lock कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा WhatsApp पर लॉक लगाने के तरीके आपके लिए उपयोगी रहें होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित को भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment