Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें [2024] Easy Process

बहुत से लोगो को बैंक से पैसे निकलवाना होता है लेकिन उन्हें Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें सम्बंधित जानकारी नहीं होती है?

इस स्थिति में वह दूसरे लोगो से बैंक का फॉर्म भरने की गुजारिश करते है लेकिन क्योकि आप इस पोस्ट पर आ चुके है तो अब आपको बैंक से पैसे निकलवाने की पर्ची भरने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की मदद लेने की आवश्यता नहीं रहेगी।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Bank से पैसे निकालने का फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस और निकासी पर्ची भरने के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताने वाले है। तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

निकासी पर्ची (Withdrawal Form) क्या होता है

Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें

अगर आप बैंक में जाकर पैसे जमा करवाते है या पैसे निकलवाते है तो आपको इसके लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होते है जैसे अगर आपको बैंक में पैसे जमा करवाने है तो आपको जमा पर्ची भर्ती पड़ती है वही अगर आप पैसे निकलवाना चाहते है तो आपको बैंक में जाकर निकासी पर्ची भरनी होती है।

पैसे निकलवाने के लिए निकासी पर्ची में सामान्य सी जानकारी देनी होती है लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह फॉर्म भरने से घबराते है लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी बैंक का Withdrawal Form भर सकते है।

Withdrawal Form में आपको कुछ सामान्य जानकारी भरना होता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है साथ ही नीचे निकासी पर्ची भरने का पूरा प्रोसेस और पर्ची भरने के दौरान धयान रखने वाली सावधानियों के बारे में भी बताने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Bank से पैसे निकालने वाले Form में क्या-क्या जानकारी भरनी होती है

बैंक से पैसे निकलवाने के लिए पैसे निकालने वाले फॉर्म में आपको निम्न्लिखित जानकारी भरनी होती है।

  1. Date (दिनांक)
  2. Branch (बैंक की ब्रांच)
  3. Amount (कितने पैसे निकालने है)
  4. Account Number (खाता संख्या)
  5. Account Holder Name (खाता धारक का नाम)
  6. Account Holder Signature (खाताधारक के हस्ताक्षर)
  7. Mobile Number (वैकल्पिक)

इस प्रकार अगर आपके पास आपके Bank की पासबुक है तो आप आसानी से उपरोक्त जानकारी भर सकते है और पैसे निकाल सकते है।

बहुत से लोग प्रश्न करते है की SBI Bank से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे, PNB Bank से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे, Bank of Baroda से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे आदि। इसके अलावा बहुत से लोग अलग-अलग बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरना जानने के लिए सर्च करते है।

आपको बता दे इस पोस्ट में हम आपको बैंक से पैसे निकालने का जो तरीका बताने वाले है उसको फॉलो करके आप किसी भी बैंक का पैसे निकालने का फॉर्म भर सकते है क्योकि सभी बैंको में पैसे निकालने का फॉर्म भरने का प्रोसेस एक-समान होता है। तो चलिए जानते है।

Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें

भले ही अलग-अलग बैंको में पैसे निकालने का फॉर्म दिखने में अलग-अलग होता है लेकिन सभी बैंको में पैसे निकालने के लिए Same जानकारी भरना होता है जिसमे बारे में हम ऊपर बता चुके है। तो चलिए अब Cash Withdrawal Slip कैसे भरे के बारे में जान लेते है।

Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें

Step 1: अपने Bank Branch में Visit करे

पैसे निकलवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीजी बैंक ब्रांच में जाए और Cash Withdrawal Slip (निकासी पर्ची) प्राप्त करे।

Step 2: सबसे पहले Branch Name और Date भरे

Withdrawal Form में आपको Branch Name और Date का ऑप्शन मिलेगा। आपको अपना Branch और जिस दिनांक को आप पैसे निकलवा रहे है उस दिन की Date दर्ज करे।

Step 3: Account Number दर्ज करे

अब आपको अपना Account Number (खाता संख्या) दर्ज करना है। अगर आपको Acocunt Number याद नहीं है तो आप अपनी बैंक पासबुक से अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

Step 4: Account Holder Name दर्ज करे।

अब आपको Account Holder Name सेक्शन में खाता धारक का नाम (Account Holder’s Name) दर्ज करना है। जैसे अगर आप अपने अकाउंट से पैसे निकलवा रहे है तो Account Holder Name सेक्शन में अपना नाम दर्ज करे जो आपके बैंक पासबुक में लिखा हुआ है।

Step 5 : Amount दर्ज करे

अब आपको जितने पैसे निकालने है वह Amount (अंको और शब्दों में) दर्ज करे। जैसे अगर आपको 1000 रूपए निकलवाना है तो आपको शब्दों में लिखना होगा – एक हजार रूपए मात्र वही आपको अंको में भी 1000rs लिखना होगा।

Step 6: Account Holder’s Signature

अब आपको Account Holder Signature (खाता धारक हस्ताक्षर) के सेक्शन में अपना हस्ताक्षर करे। किसी किसी बैंक में आपको फॉर्म के पीछे भी दो हस्ताक्षर करने को कहा जाता है तो अगर आपके बैंक में भी आप पता कर सकते है और Withdrawal Form के पीछे दो Sign करे।

अगर कोई व्यक्ति Signature नहीं करता है तो आप Signature की जगह अँगूठा लगवा सकते है।

Step 7: Mobile Number दर्ज करे

किसी-किसी बैंक के Withdrawal Form में आपको Mobile Number दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आपके बैंक की Withdrawal Slip में मोबाइल नंबर का ऑप्शन है तो आपको अपना बैंक में रजिस्टर्ड नंबर दर्ज कर देना है अन्यथा आप इसे खाली भी छोड़ सकते है।

इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके सभी जानकारी भरने के बाद आपको Withdrawal Form को बैंक में जमा करवाना है।

अब बैंक कर्मचारी आपकी डिटेल्स और आइडेंटिटी वेरीफाई करने के बाद आपके पैसे निकाल देगा। ध्यान रहे बैंक में वह व्यक्ति उपलब्ध होना आवश्यक है जिसके अकाउंट से पैसे निकलवाने है।

उदाहरण के लिए अगर आप अपने Family में किसी के खाते से पैसे निकलवाना चाहते है तो आपका वह Family Member भी बैंक में उपस्थित होना आवश्यक है जिसके अकाउंट से पैसे निकलवाना है।

SBI Cash Withdrawal Slip PDF:- Download Now 

Cash Withdrawal Form भरते समय ध्यान रखने योग्य बाते

पैसे निकलवाने का फॉर्म भरने के दौरान आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होता है जो की निम्न्लिखित है।

  1. Withdrawal Form हमेशा काले या नीले बॉल पेन से ही भरे।
  2. लाल और रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल नहीं करे।
  3. फॉर्म में कोई भी काट-पिट नहीं करे। फॉर्म को साफ़ सुथरा और स्पष्ट भरे।
  4. फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरते और कोई भी गलती नहीं करे।
  5. सभी डिटेल्स अच्छे से सही-सही भरे।
  6. Form भरते समय Capital Lettar (ABCD) का इस्तेमाल करे।
  7. Form के साथ Passbook होना चाहिए साथ ही जिसकी पासबुक है वही इस फॉर्म से पैसे निकाल सकता है।

इस प्रकार जब भी आप बैंक जाकर पैसे निकलवाते है आपको उपरोक्त बातो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। अगर आप बिना अपने Family Member को बैंक में लाये उनके बैंक से पैसे निकलवाना चाहते है तो आप उनके खाते में ATM के लिए Apply कर सकते है। क्या आपको पता है ATM का Form कैसे भरे?

FAQs:- Bank से पैसे कैसे निकाले जाते है

बैंक से पैसे निकालने के लिए फॉर्म कैसे भरते हैं?

बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको बैंक से एक फॉर्म दिया जाता है जिसमे आपको सामान्य डिटेल्स भरना होता है जैसे Account Number, Account Holder Name, Branch, Date, Signature, Amount आदि। उसके बाद फॉर्म बैंक में जमा करवाए।

पैसे जमा करने और अपने खाते से पैसे निकालने के लिए कौन सा फॉर्म चाहिए?

पैसे जमा करवाने और पैसे निकलवाने का अलग-अलग फॉर्म होता है और दोनों ही फॉर्म आपको बैंक में आसानी से मिल जाते है। आप बैंक कर्मचारी से दोनों में से कोई भी फॉर्म कलेक्ट करके अपनी डिटेल्स भरकर पुनः बैंक में जमा करवाए।

एसबीआई बैंक का निकासी फॉर्म कैसे भरें?

इस पोस्ट में आपको बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। आप इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करके किसी भी बैंक का फॉर्म भर सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आपको बैंक से पैसे निकलवाने का फॉर्म भरने सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर अन्य दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित अन्य कोई Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment