CLC Application in Hindi | कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र कैसे लिखे [2024]

CLC Application in Hindi – दोस्तों, जब भी हम किसी कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर लेते है तो उसके बाद किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेने के लिए हम अपने पहले कॉलेज से एक प्रमाण पत्र लेना होता है जिसे CLC (College Leaving Certificate) कहते है।

CL Certificate प्राप्त करने के लिए हमे कॉलेज को एक एप्लीकेशन लिखना होता है। बहुत से लोगो को कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है या उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं होती है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको CLC Application और इसे प्राप्त करने के लिए लिखी जाने वाली Application के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है, इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

CLC Full Form in Hindi

CLC Application in Hindi

क्या आपको पता है CLC का फुल फॉर्म क्या होता है? शायद बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होगी। तो चलिए सबसे पहले CLC का पूरा नाम जान लेते है और उसके बाद CLC क्या होता है के बारे में जानेंगे।

Short Name Full Form CLC Meaning in Hindi
C College कॉलेज
L Leaving छोड़ने का
C Certificate प्रमाण पत्र

इस प्रकार CLC का पूरा नाम College Leaving Certificate होता है जिसे हिंदी में कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र कहते है।

CLC क्या है (What is CLC in Hindi)

CLC (College Leaving Certificate) एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जो आपको किसी भी महाविद्यालय को छोड़ने के दौरान दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र यह साबित करता है की आपने सम्बंधित कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है और अब आप उच्च अध्यनन या अपने निजी कारण से इस महाविद्यालय को छोड़ रहे है।

अगर आप भविष्य में किसी अन्य कॉलेज में एडमिशन लेने जाते है तो वहां एडमिशन के दौरान आपको CL Certificate की आवश्यकता होती है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो जिस प्रकार आप किसी भी एक स्कूल में पढाई पूरी करने के बाद दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए जाते है तो आपको अपनी पहली स्कूल से एक Transfer Certificate (TC) जारी किया जाता है और उसी के आधार पर आपको पुनः नए विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है।

ठीक इसी तरह CLC भी एक प्रकार से Transfer Certificate ही होता है जो छात्र के पिछले कॉलेज में उसके चरित्र और उपस्थिति को दर्शाता है।

College Leaving Certificate कैसे प्राप्त करे

College Leaving Certificate किसी भी छात्र को उसके स्कूल या कॉलेज छोड़ने के दौरान ही जारी किया जाता है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आपको College Management को एक Application लिखनी पढ़ती है जिसमे आपको कॉलेज छोड़ने का विवरण इत्यादि बताना होता है।

नीचे हम आपको College Leaving Certificate प्राप्त करने के लिए लिखी जाने वाली Application भी उपलब्ध करवाने वाले है जिससे आप आसानी से CLC प्राप्त करने के लिए अपना प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

College Leaving Certificate के लिए एप्लीकेशन

अगर आप अपना वर्तमान कॉलेज छोड़कर किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको उसके लिए CLC Certificate लेना आवश्यक है। CLC के लिए आवेदन करने का प्रारूप निम्न्लिखित है।

1. CLC Application in Hindi | अपने निजी कारण से कॉलेज छोड़ने हेतु

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्या जी

विद्या भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

आसोलिया की मादडी, मावली

विषय – महाविद्यालय छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदया,

सविनय नम्र निवेदन है की मैं राम गाडरी वर्तमान समय में आपके महाविद्यालय का B.Sc. Final Year का छात्र हूं। मेरे पिताजी का ट्रांसफर जयपुर हो गया है जिस कारण से में और मेरा पूरा परिवार अब जयपुर मे निवास करने वाला है तथा मैं अपनी आगे की पढ़ाई भी जयपुर से ही कर सकूंगा। इस कारण मुझे वहां के महाविद्यालय मे दाख़िला लेने हेतु College Leaving Certificate की जरूरत पड़ेगी।

अत: आप श्रीमती से निवेदन है की कृपा करके मुझे मेरा CLC प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं दूसरे कॉलेज मे दाखिला ले सकूं। इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र

राम गाडरी

कक्षा – B.Sc Final Year

रोल नंबर – 722

दिनांक – 20/12/2023

2. पढाई पूरी होने के कारण CLC प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी

वीणा वादिनी उच्च माध्यमिक विद्यालय

पालवास कलां, मावली

विषय:- CLC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय नम्र निवेदन है की मैं लक्ष्मण गाडरी आपके विद्यालय का छात्र हूं तथा मैंने इस वर्ष विद्यालय से अपनी 12वीं कक्षा बहुत ही अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर ली है। अब आगे की पढ़ाई के लिए मैं दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूं और इसके लिए मुझे College Leaving Certificate की आवश्यकता पड़ रही है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है की मुझे College Leaving Certificate उपलब्ध कराने की कृपा करें, प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

लक्ष्मण गाडरी

कक्षा – 12C

रोल नंबर – 22

दिनांक – 20/12/2023

3. College छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान कुलपति महोदय जी,

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय

उदयपुर, राजस्थान

विषय – विश्वविद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र चाहने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने अपना ग्रेजुएशन B.A 3rd Year आपके विश्वविद्यालय से अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर लिया है और मेरे ऊपर विश्वविद्यालय का कोई भी बकाया राशि भी नहीं है और ना ही मैने लाइब्रेरी से किसी भी प्रकार की कोई किताब इशू करवा रखी है। इसके साथ ही साथ मैने अपनी फीस राशि भी पूरी जमा कर दी है और अब मैं आगे की पढ़ाई विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पूरी करने जा रहा हूं जिसके लिए मुझे College Leaving Certificate की जरूर पड़ेगी।

ऐसे में आप श्रीमान महोदय से मेरा अनुरोध है की मुझे CLC प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें। प्राथी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र

लक्ष्मण गाडरी

कक्षा – BA 3rd Year

रोल नंबर – 007

दिनांक – 20/12/2023

इस प्रकार दोस्तों आप उपरोक्त प्रारूप के आधार पर कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के आवेदन हेतु अपने विश्वविद्यालय को अपना कारण बताते हुए प्रार्थना पत्र लिख सकते है और आसानी से अपना College Leaving Certificate प्राप्त कर सकते है।

उम्मीद है आपको अब तक की पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छे से CLC Certificate की पूरी जानकारी मिल गयी होगी साथ ही आपको आवेदन पत्र लिखने का सामान्य प्रारूप भी अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम इस विषय से सम्बंधित कुछ जरुरी सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs:- College Leaving Certificate in Hindi

College Leaving Certificate क्यों जरुरी है?

School Leaving Certificate और College Leaving Certificate किसी भी नए शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन लेने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है क्योकि इसी के आधार पर नए शैक्षणिक संस्थान कन्फर्म करते है की आपने पुराने विद्यालय में अपनी पढाई पूरी कर ली है या उस विद्यालय की सहमति से आपने उस विद्यालय को छोड़ा है।

CLC Application कैसे लिखते है?

College छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होता है जिसका पूरा प्रारूप हमने इस पोस्ट में बताया है। आप पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ते हुए आसानी से अपनी CLC Application लिख सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट CLC Application in Hindi अच्छे से समझ में आ गयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आप CLC Certificate प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका भी सीख गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी कॉलेज दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि उन्हें भी CLC सम्बंधित इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment