D Pharma Course Details in Hindi- क्या है, कैसे करे ,योग्यता, फीस, एडमिसन प्रोसेस सैलरी पूरी जानकारी [2024]

D Pharma Course Details in Hindi: दोस्तों आज कल मेडिकल क्षेत्र की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके साथ मेडिकल क्षेत्र के कुछ ऐसे कोर्स है जिनकी डिमांड बढ़ती जा रही जैसे BPT Course उसके साथ CMS Ed Course और D Pharm कोर्स।

आज हम बात करने वाले हैं D Pharm कोर्स के बारे में अगर आप का रुचि मेडिकल के फार्मेसी में है तो यह कोर्स आप के लिए ।

आज के दिनों मनुष्य को कोई भी बिमारी हो बिना दवाई के उसका इलाज नहीं हो पाता है हर छोटी से छोटी बीमारी में दवाई चाहिए और यही एक चीज है जो इस कोर्स को एक अवल लेवल का कोर्स बनाता है।

अगर आप भी इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो इन पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि D Pharm कोर्स क्या है?

डी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? डी फार्मा की फीस कितनी होती है? डी फार्मा में एडमिशन कैसे ले ? D Forma Course in Hindi पूरी जानकारी मिलने वाली तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

D Pharma Course Details in Hindi | D Pharma Full Form in Hindi

D Pharm Course Details in Hindi

दोस्तों D Pharm का विस्तारित रूप Diploma in Pharmacy होता है। D Pharm कोर्स की अवधि 2 वर्ष होता है यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है।

D Pharm कोर्स में आपको मेडिकल से जुड़े दवाई के बारे में जानकारी दी जाती और सिखाया जाता है कि एक दवाई बनाने की क्या प्रक्रिया होती है ,दवाई कैसे बनाई जाती, केमिकल रिएक्शन ये सभी चीजों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

इसके साथ आपको दवाई को कैसे लेना है? दवाई की मार्केटिंग ये सभी चीजें आप को सिखाया जाता है। D Pharm कोर्स को करने के पश्चात आप अपना खुद का मेडिकल फार्मेसी खोल सकते हैं या फ़िर आप केमिस्ट और फार्मेसिस्टबन सकते हैं ।

D Pharma कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता | D Pharma Course Eligibility Criteria in Hindi

अगर आप एक डी फार्मा कोर्स करना चाहता है तो ये योग्यता होना अनिवार्य है।

  • विद्यार्थियों को किसी भी मान्यता बोर्ड से 12 पास होना अनिवार्य है ।
  • 12वी की परीक्षा में आपका स्ट्रीम साइंस होना जरूर है ।
  • विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • विद्यार्थी के 12वी की परीक्षा में 50% मार्क्स से पास होना अनिवार्य है ।

तो दोस्तों ये थी योग्यता तो जब भी आप डी फार्मा करने जाए तो इस योग्यता को ध्यान में रखे चलिये आगे अब जानते हैं कि यह कोर्स कितने साल का होता है और इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले।

डी फार्मा कितने साल का होता है | D.Pharma Course Duration

दोस्तों इस की ड्यूरेशन की बात करें तो यह कोर्स 2 साल 3 महीने की होती है ,जिसमें आपको 2 साल इसके सब्जेक्ट और विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है वही तीन महीने आपको इसकी ट्रेंनिग और परीक्षण करने के लिए दिया जाता है ।

इन दो वर्षों के कोर्स को आपको 4 सेमेस्टर बाई करके पढ़ाया जाता है हर छः महीने में आपको हर सेमेस्टर की परीक्षा आपको देना होता है।

डी फार्मा कोर्स में एडमिशन कैसे लें | D Pharma Course Admission Process

दोस्तों अगर हम इस कोर्स की एडमिशन प्रोसेस की बात करे तो इस कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन लें सकते हैं पहले तो आप डायरेक्ट एडमिशन लें सकते हैं दूसरा आप किसी एंट्रेस एग्जाम को पास कर भी एडमिशन लें सकते हैं।

बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जो डायरेक्ट एडमिशन भी लेते हैं बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जो एंट्रेस एग्जाम के बेस पर एडमिसन लेते हैं।

नीचे हमने आपके लिए कुछ ऐसे  एंट्रेंस एग्जाम के नाम बताये जिसको पास करने के बाद आप  डी फार्मा ने एडमिशन लें सकते जो कि निम्न है।

  • CPMT
  • PMET
  • GPAT
  • UPSEE
  • AU AIMEE
  • JEE PHARMACY

ये कुछ ऐसे एंट्रेस एग्जाम है जिसे पास करने पर आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लें सकते हैं। चलिये अब हम इसके फीस स्ट्रक्चर की तरह ध्यान देते हैं और जानते कि इस कोर्स को करने में कितना खर्च आ सकता है।

डी फार्मा की फीस कितनी है | D Pharma Fees in Hindi

दोस्तों डी फार्मा की फीस  की बात करें तो इसकी फीस अलग कॉलेज में अलग अलग हो सकता है ये डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज में प्रवेश लें रहे साथ ये भी डिपेंड करता है कि वह कॉलेज की जगह यानी किस शहर ने इसके हिसाब से आपकी फीस तय होती है।

साथ ही ये भी डिपेंड करता है कि वह कॉलेज प्राइवेट है या गवर्मेंट क्यों प्राइवेट कॉलेज में गवर्मेंट कॉलेज की तुलना में अधिक फीस ली जाती है।

यदि हम एक अनुमानित फीस की बात करें तो आपको सरकारी कॉलेज में डी फार्माकोर्स की फीस ₹5000-10,0000 तक देखने को मिल जाती है । वही प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो इसमें आपको ₹50,000-₹200000 फीस देखने को मिल जाती है।

आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने  कुछ प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों का फीस साझा किया है जिसे देख कर आप इसके एक औसत फीस का अंदाजा भी लगा सकते हैं।

 D Pharm  Government College Fees

Collage NameFees
Christian School of Pharmacy, Allahabad₹ 120,000
BK Mody Government Pharmacy College, Rajkot₹ 4,250
Government Pharmacy College, Bangalore₹ 1,100
Annamalai University, Annamalai Nagar₹ 32,760
Government Pharmacy Institute, Gulzarbagh₹ 19,400

D Pharm private College Fees

College Name Fees
Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research, New Delhi₹ 90,000
JSS College of Pharmacy, Mysore₹ 114,800
Jamia Hamdard, New Delhi₹ 190,000
JSS College of Pharmacy, Ooty₹114,800
Integral University, Lucknow₹ 160,000
ISF College of Pharmacy, Moga₹ 58,300
Bihar College Of Pharmacy, Patna₹ 200,000
Institute of Pharmacy and Technology, Salipur₹ 123,000
Dr DY Patil College of Pharmacy, Pune₹ 126,398

दोस्तों ऊपर दिए गये आंकड़ों उदहारण के तौर पर दिया गया ये आंकड़े आगे पीछे होते रहते हैं तो विद्यार्थियों से अनुरोध है कि जो भी कॉलेज में नामांकन कराए उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इसके फीस के बारे में जानकारी जरूर लें।

Top D Pharma Colleges in India 2023

Collage NameLocationApprox. Annual Fees
IEC UNIVERSITYSolan, Himachal PradeshINR 75,000/-
Rai UniversityAhmedabad, GujaratINR 45,000/-
B.K. Mody Government Pharmacy CollegeRajkot, GujaratINR 60,000/-
Delhi Institute of Pharmaceutical Science & ResearchDelhi,INR 12,200/-
Jamia HamdardNew Delhi, DelhiINR 75,000/-
Greater Noida Institute of TechnologyGreater Noida, Uttar PradeshINR 1,00,000/-
T. John Group of InstitutesBangalore, KarnatakaINR 65,000/-
Acharya Institute of TechnologyBangalore, KarnatakaINR 75,000
Maharishi Markandeshwar UniversityAmbala, HaryanaINR 43,500/-
Maharishi University of Information TechnologyLucknow, Uttar PradeshINR 80,000/-

दोस्तों ये तो थीं कॉलेज के नाम और उनके फीस चलिये अब जानते हैं कि अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको सिलेबस में क्या-क्या पढ़ने को मिलते हैं।

 डी फार्मा सिलेबस पूरी जानकारी | D Pharma Syllabus in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि यह कोर्स दो वर्ष की है तो इसका सिलेबस भी दो भागों में विवाजित है जो कि निम्न है।

D Pharma 1st Years Syllabus

  • Pharmacology I (औषध बनाने की विद्या)
  • Pharmaceutical Chemistry (फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र)
  • Health Education Community Pharmacy (स्वास्थ्य शिक्षा सामुदायिक फार्मेसी)
  • Human Anatomy Physiology (मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान)
  • Pharmacognosy (फार्माकोग्नॉसी)
  • Piochemistry Clinical Pathology (बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी)

D.Pharma 2nd Years Syllabus

  • Pharmacology II (औषध बनाने की विद्या)
  • Pharmaceutical Chemistry (फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री)
  • Pharmacology Toxicology (फार्माकोलॉजी विष विज्ञान)
  • Pharmaceutical Jurisprudence (फार्मास्युटिकल न्यायशास्र)
  • Drug Store Business Management (ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन)
  • Hospital Clinical Pharmacy (अस्पताल नैदानिक फार्मेसी)
  • Antibiotics (एंटीबायोटिक दवाओं)
  • Hypnotics (कृत्रिम निद्रावस्था)

दोस्तों तो ये थे डि फार्मा कोर्स सिलेबस की जानकारी सिलेबस आगे पीछे हो सकते हैं लेकिन विषय सूची यही रहेगी। एक सवाल आपके मन में भी जरूर आएगा होगा कि डी फार्मा कोर्स क्यों करे? इसके क्या फायदे है?तो चलिये इसके बारे में भी विस्तार से जान लेते हैं …

 डी फार्मा क्यों करें | Why do D Pharma  in Hindi

दोस्तों आपके मन ये सवाल तो जरूर आया होगा कि डी फार्मा क्यों करें तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद आपको कैरिय में कई सारे ऑपशन मिल जाते नीचे कुछ कारण हमने आप लोगो के साथ शेयर किए जिसे आप को समझ मे आ जायेगा कि डी फार्मा क्यों करनी चाहिए।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से  आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल, सरकारी हॉस्पिटल या निजी दुकानों में एक अच्छी वेतन पर नौकरी कर सकते हैं।
  • पब्लिक हेल्थ क्लिनिक्स , हेल्थ क्लिनिक्स, NGO जैसे केन्दों पर नौकरी कर सकते हैं जहाँप्रिसक्रिप्शन चेक कर दवाएं दें सकते हैं।
  • कई सारे कंपनी हर साल प्रोसेस कंट्रोलर, मैन्युफैक्चरिंग हेड पदों के लिए नौकरी के तौर पर हायर करती है। 
  • आप अपना खुद का फ़ार्मेसी आउटलेट खोल सकते हैं और थोक के रूप में दवाएं भी बेच सकते हैं।

डी फार्मा करने के फायदे | Advantages of doing D Pharma Course

 वैसे तो डी फार्मा करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन कुछ फायदे नीचे हम आप लोगो के साथ शेयर कर रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं।
  • खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और दवाएं बेंच सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्चर में अपना कैरियर बना सकते हैं।
  • टीचिंग की फील्ड में भी अपना कैरिय बना सकते हैं।
  • किसी भी फार्मासिस्ट कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।

दोस्तों ये तो थी कि इस कोर्स को क्यों करे और इस कोर्स को करने के फायदे चलिये आगे अब जानते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद आप किस किस तरह की नौकरी कर सकते हैं। क्या नौकरी आपको इस कोर्स को करने के बाद देखने को मिल जाते हैं चलिये इसके बारे में बात कर लेते हैं।

डी फार्मा के बाद नौकरी | Jobs after D Pharma in Hindi

दोस्तों डी फार्मा करने के बाद नौकरी की बात करे तो इस क्षेत्र में आप दो तरह की नौकरी कर सकते हैं पहला या तो आप खुद का बिज़नेस यानी खुद का दवाई दुकान खोल सकते हैं ।इसके लिए आपको एक अच्छी बजट और अच्छी जगह की जरूरत होती है जो कि शुरुआत में मुमकिन नहीं होता है।

जिसके बाद दूसरा ऑप्शन आता है नौकरी की इस क्षेत्र में आपको बहुत सारी नौकरी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।नीचे हमने कुछ नौकरी की सूची बताई है जिसे आप इस कोर्स को करने क़े बाद कर सकते हैं।

  • मेडिकल स्टोर
  • मेडिकल एजेंसी
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • सकरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट

ये कुछ क्षेत्र है जहाँ आप इस कोर्स को करने के बाद नौकरी कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे क्षेत्र है जहाँ आप इस कोर्स को करने के बाद नौकरी कर सकते हैं।

डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है

दोस्तों डी फार्मा की सैलरी की बात करें तो ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह की नौकरी कर रहे हैं जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है कि इसमें बहुत से नौकरी है ।

इसकी एक औसत सैलरी की बात करें तो इसकी औसत सैलरी ₹15000 से लेकर ₹25000 तक इसकी औसत सैलरी मिलती है। वही 1-2 वर्ष की  एक्सपीरियंस हो जाने पर आपकी सैलरी ₹35000 हो जाती है। ये एक औसत सैलरी इसमे आगे पीछे हो सकते हैं ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह की नौकरी कर रहे हैं।

FAQs:- D Pharma Course Details in Hindi

डी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इसके लिए विद्यार्थी को 12वी पास होना अनिवार्य है साथ 12वी में स्ट्रीम साइंस होना चाहिए और 12वी की परीक्षा में विद्यार्थी का पासिंग मार्क्स 50%”भी होना चाहिये।

डी फार्मा की 2 साल की फीस कितनी होती है?

सरकारी में डी फार्म की 2 वर्षो की फीस आपको औसत ₹15000-,25000 तक लग जाती है डिपेंड करता है कि कॉलेज कहाँ है, वहीं प्राइवेट कॉलेज में 2 वर्षों की फीस ₹50000 से लेकर 200000 तक पढ़ जाती डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं।

डी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

सैलरी की बात करें तो ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह के जॉब कर रहे हैं प्राइवेट में कर रहे हैं या सरकारी में वैसे इसकी एक औसत सैलरी की बात करें तो आपको ₹15000 से लेकर ₹30000″ तक देखने को मिल जाता है।

डी फार्मा कितनी उम्र तक कर सकते हैं?

इसकी  ऐज लिमिट की बात करे तो मिनिमम 17 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है?

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जबकि बी फार्मा एक स्नातक लेवल कोर्स है जिसके कारण बी फार्मा की वैल्यू ज्यादा होती है।

Conclusion:-

दोस्तों आज आप ने सीखा की डि फार्मा क्या है,? डी फार्मा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? डी फार्मा के फायदे? डी फार्मा में एडमिशन कैसे लें? डी फार्मा के लिए टॉप कॉलेज कौन कौन से है? डी फार्मा के लिए कितने फीस लगते हैं?

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट D Pharma Course Details in Hindi जरूर पसंद आयी होगी। अगर आप इसी तरह की करियर सम्बंधित और भी जानकारी चाहते है तो आप HindiSaral वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Article:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment