Computer/Laptop में Copy Paste कैसे करे | 2024 आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको Laptop में Copy Paste कैसे करे या कंप्यूटर या लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने के आसान तरीके बताने वाले है।

अगर आप भी लैपटॉप या कप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको लैपटॉप में या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने का तरीका जरूर पता होना चाहिए।

क्योकि कही बार ऐसा होता है की हमे किसी एक ही टेक्स्ट को बार बार लिखना होता है तो इस स्थिति में हम बार बार उस टेक्स्ट को लिखना तो पसंद नहीं करेंगे तो इसके लिए हम कॉपी पेस्ट का तरीका अपना सकते है।

अब अगर आपको पता है की कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट कैसे करते है तो आप बहुत ही कम समय में कॉपी पेस्ट करके उस काम को ख़तम कर देंगे लेकिन अगर आपको नहीं भी पता है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने के आसान तरीके साझा करने वाले है।

जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करना सीख जायेंगे तो चलिए शुरू करते है कृपया पोस्ट को स्किप किये बिना ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Copy/Paste क्या है? (What is Copy/Paste in Hindi)

कॉपी पेस्ट का मतलब होता है किसी भी एक चीज को दो या दो से अधिक करना जैसे की हमारे कंप्यूटर में कोई फाइल है जिसे किसी दूसरे फोल्डर में भी डालना है तो उस समय हम कॉपी पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर हमे किसी एक कंटेंट को दूसरी जगह भी लिखना है तो हम उसे कॉपी करके दूसरी जगह पेस्ट कर सकते है। आसान भाषा में समझे तो मान लीजिये आपके कंप्यूटर में कोई मूवी पड़ी हुई है जिसे आपको अपने मोबाइल में लेना है तो आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके उस मूवी को अपने मोबाइल में कॉपी पेस्ट कर सकते है।

चलिए यह तो हो गयी कॉपी पेस्ट की बात लेकिन इससे सम्बंधित एक और चीज है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए वह है Cut/Paste तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Cut/Paste क्या होता है?

Cut/Paste सामान्यतः तब काम में लिया जाता है जब हमे किसी फोल्डर या फाइल तथा टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना हो या ट्रांसफर करना हो।

आसान भाषा में कहे तो किसी भी फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान या फोल्डर में ले जाने के लिए कट/पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

कट/ पेस्ट में फाइल जब एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ट्रांसफर की जाती है तो वह पहले फोल्डर से Move हो जाती है लेकिन कॉपी पेस्ट में फाइल दोनों फोल्डर में मौजूद रहती है।

तो यह था कट पेस्ट और कॉपी पेस्ट आशा है अब आपको इनके बीच का अंतर पता चल गया होगा तो चलिए अब बात करते है Computer में Copy Paste कैसे करे?

Computer/Laptop में Copy Paste कैसे करे

कंप्यूटर में किसी भी फाइल या टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करना बहुत ही आसान प्रोसेस है जिसे समझने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप में जिस भी फोल्डर को कॉपी करना है उस पर Right Click करके Copy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

उसी तरह अगर आपको किसी टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करना है तो पहले आपको उस टेक्स्ट को सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Right Click करके Copy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Computer में Copy/Paste कैसे करे

Step 2 – अब आपको उस फाइल या टेक्सट को जिस भी जगह पेस्ट करना है वहा पर Right Click करे और Paste के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Computer/Laptop में Copy Paste कैसे करे

इस प्रकार अब आपकी वह फाइल या फोल्डर जिस भी जगह आप कॉपी पेस्ट करना चाहते थे वह उसी जगह पेस्ट हो जायेगा।

चलिए यह तो कॉपी पेस्ट का एक तरीका हो गया जिसमे हमने कॉपी पेस्ट करने के लिए माउस का इस्तेमाल किया चलिए अब लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने का एक शॉर्टकट तरीका जान लेते है।

Computer में Copy Paste करने का दूसरा तरीका

लैपटॉप या कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करने का यह दूसरा तरीका है जिसमे आपको माउस के साथ-साथ कीबोर्ड का भी इस्तेमाल करना होगा।

Step 1 – सबसे पहले आपको जिस भी टेक्स्ट को कॉपी करना है उसे सिलेक्ट कर ले। अगर आपको लिखा हुआ पूरा टेक्स्ट कॉपी करना है तो कीबोर्ड पर CTRL+A दबाये। इससे आपका लिखा हुआ सारा टेक्स्ट सिलेक्ट हो जायेगा।

Step 2 – सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड पर CTRL+C दबाना है। इससे आपका सिलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कॉपी हो जायेगा।

Computer में Copy/Paste कैसे करे

Step 3 – अब आपको उस टेक्स्ट को जहाँ पर भी पेस्ट करना है वहाँ जाकर CTRL+V प्रेस करे। इससे आपका वह टेक्स्ट वहाँ पर पेस्ट हो जायेगा।

Computer में Copy/Paste कैसे करे

इस प्रकार इन आसान से स्टेप्स के माध्यम से आप बहुत ही सरलता से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर या टेक्स्ट को कॉपी करके पेस्ट कर सकते है।

Computer में Cut/Paste कैसे करे

अब तक हमने कंप्यूटर या लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करने की बात की और आशा है आपको अब तक की जानकारी पसंद भी आयी होगी तो चलिए अब बात कर लेते है लैपटॉप में कट पेस्ट कैसे करे?

अगर आपको कॉपी पेस्ट की बजाय कट पेस्ट करना है यानि की किसी भी फाइल को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह लाना है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने लैपटॉप में Cut/Paste कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जिस भी फाइल को कट पेस्ट करना है उस पर Right click करे और उसके बाद Cut (कैंची) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Computer में Cut/Paste कैसे करे

Step 2 – अब आपको जिस भी जगह उस फाइल को पेस्ट करना है उस जगह पर Right Click करके Paste के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Computer में Cut/Paste कैसे करे

अब आप देखेंगे की आपकी वह फाइल उस पहले वाले फोल्डर से गायब हो कर दूसरे फोल्डर में आ चुकी है जहां आपने पेस्ट किया था। अगर आप किसी भी टेक्स्ट, फाइल या फोल्डर को कीबोर्ड की मदद से Cut करना चाहते हैं तो अपने कीबोर्ड में Ctrl + X प्रेस करें।

और अपनी जरुरत के हिसाब से जहाँ भी पेस्ट करना चाहते हैं वहां पर Ctrl + V प्रेस करके पेस्ट कर लें। इस प्रकार आप आसानी से अपने किसी भी फाइल को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते है वह भी आसान से इन दो स्टेप्स को फॉलो करके।

FAQs Related to Copy Paste in Computer/Laptop

कॉपी कैसे किया जाता है?

किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए पहले उसे सिलेक्ट करले और उसके बाद कीबोर्ड पर Ctrl + C दबाये। इससे आपका सिलेक्टेड टेक्स्ट कॉपी हो जायेगा।

कंप्यूटर में कट पेस्ट कैसे करे?

कंप्यूटर में कट पेस्ट करने के लिए सबसे पहले किसी भी टेक्स्ट को सिलेक्ट करे और उसके बाद Ctrl + X दबाये और जहा पर भी आपको पेस्ट करना ही वहां जाकर Ctrl + V प्रेस करदे।

Ctrl + V से क्या होता है?

Ctrl+ V प्रेस करने से आपका कॉपी किया हुआ फाइल या टेक्स्ट उस जगह पर पेस्ट हो जाता है।

Ctrl + C दबाये बिना कॉपी कैसे करे?

अगर आप कॉपी करने के लिए Ctrl + C का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप दूसरा तरीका अपना सकते है। सबसे पहले फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करे और उसके बाद कॉपी पर क्लिक कर दे। अब आप जिस भी जगह पर उसे पेस्ट करना चाहते है वहां राइट क्लिक करके पेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

कंप्यूटर में Copy/Paste कैसे करते है?

किसी भी फाइल या फोल्डर को कॉपी करने के लिए Ctrl + C प्रेस करे और पेस्ट करने के लिए Ctrl + V दबाये।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने आपको लैपटॉप और कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट और कट पेस्ट करने के आसान से स्टेप्स बताये। आशा है आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Laptop में Copy Paste कैसे करे पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment