MFG Date Meaning in Hindi | MFG Date का मतलब [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट MFG Date Meaning in Hindi में हम जानने वाले है MFG Date क्या होता है, इसका क्या महत्त्व है और इसका मतलब क्या होता है से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

जब भी हम किसी दुकान से, मॉल से या किसी अन्य जगह से कोई भी सामान खरीदते है तो पहले उस वस्तु की MFG Date जरूर चेक करते है और आप भी ऐसा करते होंगे?

लेकिन MFG Date चेक करने के पीछे का क्या कारण है उसके बारे में बहुत कम लोगो को पता होता है। तो आज की इस पोस्ट में हम MFG Date के बारे में विस्तार से जानेंगे की आखिर यह क्या होता है और इसके क्या फायदे होते है इसलिए कृपया पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

MFG Date क्या होता है (What is MFG Date in Hindi)

MFG Date Meaning in Hindi

जब भी हम दुकान या किसी मॉल से कोई सामान खरीदते है तो उस प्रोडक्ट के पैकेट पर MFG Date जरूर लिखा होता है जिसका मतलब होता है Manufacturing Date या उत्पादन तिथि।

इस तिथि को तब लिखा जाता है जब उस प्रोडक्ट की पैकिंग की जाती है मतलब की MFG Date से हमे पता चल जाता है की उस प्रोडक्ट को कब पैक किया गया।

बहुत से लोग प्रोडक्ट को खरीदते वक्त MFG Date को नहीं देखते है जो की गलत है क्योकि अगर आप किसी भी प्रोडक्ट की MFG Date को देखकर उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो आप धोखे से बच सकते है।

अगर कोई व्यक्ति अपनी दुकान पर Expired Product बेचता है और अगर आप भी उसकी दुकान पर सामान खरीदने चले गए लेकिन अगर आप सामान खरीदने से पहले इसकी MFG Date चेक कर लेते है तो आप उस ख़राब सामान को खरीदने से बच सकते है।

Note - किसी किसी प्रोडक्ट पर MFG की जगह MFD Date लिखा होता है लेकिन आपको बता दे इन दोनों का मतलब एक ही होता है। पहले प्रोडक्ट के पैकेट पर MFG Date लिखा हुआ आता था जिसे बाद में बदलकर MFD Date कर दिया गया। 

निम्न्लिखित सारणी के माध्यम से आप कुछ सामानों की MFG Date से लेकर उसके Expire होने तक की तिथि को आप समझ सकते है।

Product MFG Date से Expire होने तक का समय
Powder/Body Talc 3 साल
Body Lotion 3 साल
Hair Oil 3 साल
Cotton Crepe Bandage 4 साल
Lip Gloss 3 साल
Eye Shadow 3 साल
Cream 1 साल
Foundation 1 साल
Nail Polish 1 साल
Face Wash 6 महीना
Lipstick 2 साल
आधार कार्ड लाइफ टाइम
पैन कार्ड लाइफ टाइम
आय प्रमाण पत्र 6 महीना/ 1 साल
Cement 3 से 6 महीना

इस प्रकार आपको उपरोक्त कुछ घरेलू सामानों का तो उत्पादन तिथि से लेकर ख़राब होने तक का समय पता चल गया होगा लेकिन अगर आप इनके अलावा कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है तो पहले उसके पैकेट पर MFG Date जरूर चेक करे।

MFG Date Meaning in Hindi (MFG Date का मतलब क्या होता है)

MFG Date Meaning in Hindi

अगर आपको किसी भी सामान की गुणवत्ता और ताजगी का पता लगाना है तो आप उस प्रोडक्ट के पैकेट पर लिखी MFG Date को देख सकते है।

क्योकि MFG Date किसी भी प्रोडक्ट पर तब लिखी जाती है जब उसे पैक किया जाता है और उसका उत्पादन किया जाता है और इस दिनांक से आप आसानी से पता कर सकते है की वह सामान कितना पुराना है।

MFG Date का सीधा सा मतलब होता है की उस उत्पाद पर जो दिनांक लिखी गयी है उसी दिनांक को वह प्रोडक्ट पैक किया गया था इससे आप किसी भी ख़राब उत्पाद को खरीदने से बच सकते है।

MFG Date Full Form in Hindi – MFG Date का पूरा नाम Manufacturing Date होता है जिसे हिंदी में उत्पादन या निर्माण तिथि भी कहते है।

MFG Date का महत्त्व और उपयोग

अगर हम MFG Date के महत्त्व की बात करे तो इसका इस्तेमाल हम अपने दैनिक जीवन में रोजाना ख़रीदे जाने वाले प्रोडक्ट को खरीदते समय उसकी गुणवत्ता जानने के लिए करते है।

इसकी मदद से हम किसी भी प्रोडक्ट के बनने की दिनांक पता चल जाती है जिससे हम किसी भी पुराने सामान को खरीदने से बच सकते है, इसके अलावा इसके और भी कुछ उपयोग है जो की निम्न्लिखित है।

  1. MFG Date हमे धोखाधड़ी से बचाता है।
  2. यह बाज़ारो में संतुलन बनाये रखता है।
  3. इसकी मदद से हमे किसी भी सामान की उत्पादन अवधि का पता चल जाता है।
  4. अधिक पुराना सामान खरीदने से बच सकते है।
  5. इससे हमे ताजा सामान खरीदने का अवसर प्रदान हो जाता है।

इस प्रकार MFG Date का सबसे बड़ा महत्त्व यही है की आप अधिक पुराने सामान को खरीदने से बच जाते है और इससे आप उस ख़राब उत्पाद से होने वाले नुकसान से भी बच सकते है क्योकि अगर आपने किसी खाने की पुरानी वस्तु को खरीदकर इस्तेमाल कर लिया तो इससे आप बीमार भी हो सकते है।

MFG Date कैसे देखे

किसी भी प्रोडक्ट की MFG Date देखना बहुत ही आसान है। आपको केवल उस वस्तु के पैकेट पर ढूँढना है की MFG Date कहाँ लिखा हुआ है।

अधिकतर प्रोडक्ट पर MFG Date पैकेट के नीचे की और लिखा हुआ होता है और MFG Date के ठीक पास ही Expiry Date लिखा हुआ होता है जिससे पता चलता है की वह प्रोडक्ट कितने दिनों तक चलेगा।

अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर Expiry Date नहीं मिलती है तो आप Best Before अवधि पता कर सकते है जिससे आपको पता चल जाता है की वह प्रोडक्ट अपने उत्पादन तिथि से लेकर कितने समय तक काम में लिया जा सकता है।

MFG Date की आवश्यकता क्यों है

इसके बारे में तो शायद आपको बताने की भी जरुरत नहीं होगी की MFG की आवश्यकता क्यों होती है क्योकि इससे आपको किसी भी उत्पाद के नए होने का पता चलता है और इससे वस्तु की गुणवत्ता बनी रहती है।

क्योकि अगर किसी प्रोडक्ट पर MFG Date नहीं होगी तो दुकानदार उसे सालो साल तक बेचता रहेगा और इससे खरीदने वाले ग्राहकों को भी पता नहीं चलेगा की वह वस्तु नया है या पुराना।

इसी कारण MFG Date का होना आवश्यक हो जाता है जिससे ग्राहकों को नया और गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट मिल सके और बाज़ारो का संतुलन बना रहे।

MFG Date और Expiry Date में क्या अंतर है?

वैसे तो MFG और Expiry Date के बीच का अंतर आप में से बहुत से लोगो को पता होगा लेकिन फिर भी अगर कोई इनके बीच के अंतर को जानना चाहता है तो नीचे बताई सारणी से आप इनके बीच के अंतर को देख सकते है।

MFG Date Expiry Date
उत्पादन तिथि समाप्ति तिथि
इससे हमे पता चलता है की कोई भी सामान कब बनाया गया है। जबकि इससे पता चलता है की कोई भी सामान कब तक ख़राब हो जायेगा।
इस तिथि से पता कर सकते है की सामान कितना पुराना है। इससे हमे पता चलता है की कब तक इस सामान को इस्तेमाल किया जा सकता है।
MFG Date आपको लगभग हर प्रोडक्ट पर देखने को मिल जाती है। लेकिन किसी किसी प्रोडक्ट पर Expiry Date की जगह Best Before लिखा हुआ मिल सकता है।
किसी भी सामान की गुणवत्ता और ताजगी का पता करने के लिए MFG Date का होना आवश्यक है। जबकि किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है या नहीं यह जानने के लिए Expiry Date का होना आवश्यक है।

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको इनके बीच के अंतर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब इस पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल जवाब देख है।

FAQs:- MFG Date in Hindi Meaning

MFG Date का फुल फॉर्म क्या है?

MFG Date का Full Form “Manufacture Date” होता है जिसे हिंदी में उत्पादन दिनांक या पैकिंग तिथि कहते है।

MFG Date का मतलब क्या होता होता है?

MFG Date का मतलब होता है Manufacture Date या उत्पादन तिथि। यह वह दिनांक होती है जिस दिन वह प्रोडक्ट पैक किया गया होता है या बनाया गया होता है।

MFG Date के फायदे क्या है?

इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आप अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते है क्योकि कई बार दुकानदार हमे कई साल पुराना सामान बेचने की कोशिश करता है लेकिन अगर आप MFG Date को लेकर जागरूक है तो आप आसानी से पता कर सकते है की वह सामान कितना पुराना है और खरीदने से मना कर सकते है।

Expiry Date क्या होता है?

Expiry Date को हिंदी में समाप्ति तिथि कहते है मतलब किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि ही उसकी Expiry Date कहलाती है और उस दिनांक के बाद उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने हानिकारक होता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट MFG Date Meaning in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आप अच्छे से MFG Date के बारे में जान गए होंगे। अगर आप बाज़ार से कोई सामान खरीदते है तो उसकी MFG और Expiry Date अवश्य चेक करे ताकि आप किसी ख़राब सामान को खरीदने से बच सके।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment