Promo Code क्या होता है | What is Promo Code in Hindi

क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है? अगर हां तो कभी ना कभी आपने Promo Code के बारे में जरूर सुना होगा। आज की इस पोस्ट में हम Promo Code क्या होता है, इसके क्या फायदे है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है आदि विषयों पर चर्चा करने वाले है।

अगर आप Online Shopping करते रहे है तो आपने देखा होगा अक्सर बहुत सी वेबसाइट पर हमे Order Placed करने के दौरान Coupon Code या Promo Code का ऑप्शन मिलता है। बहुत से लोगो को इस विकल्प के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह इसे Ignore कर देते है।

लेकिन आपको बता दे अगर आपको Promo Code की सही जानकारी है तो आप उस Order पर और भी छूट प्राप्त कर सकते है और अपने पैसे बचा सकते है। और इस पोस्ट में आपको Promo Code की पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

तो अगर आप भी Online Shopping के दौरान Discount पाना चाहते है और अपने पैसे बचाना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए सबसे पहले जानते है प्रोमो कोड क्या है?

Promo Code क्या होता है (What is Promo Code in Hindi)

Promo Code क्या होता है

Promo Code एक प्रकार Specific Code होता है जो Numbers और Alphabets से मिलकर बना होता है। अलग अलग Selling कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए डिस्काउंट के रूप में Promo Code उपलब्ध करवाए जाते है।

यह Promo Code किसी Specific Product के लिए अलग अलग हो सकते है और इनका Time Period भी अलग अलग हो सकता है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो मान लीजिये आप किसी Online UPI App से ऑनलाइन Recharge या Money Transfer करते है तो बदले में आपको कुछ Reward मिलता है जिसमे आपको किसी शॉपिंग कंपनी का प्रोमो कोड मिल सकता है।

आप इस कोड का इस्तेमाल सम्बंधित कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते है और इससे आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत डिस्काउंट मिल जाता है।

ध्यान दे – कोई भी Promo Code एक Limited समय तक ही उपलब्ध होता है। अगर आप Expire होने के बाद उसका इस्तेमाल करते है तो आपको इससे कोई फायदा नहीं होगा।

Promo Code Meaning in Hindi

Promo Code का पूरा नाम Promotion Code होता है जिसे हिंदी में प्रचार कोड कहा जाता है। Promo Code को Promotional Code के नाम से भी जाना जाता है।

बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने और बिक्री बढाने के लिए Promo Code उपलब्ध करवाती है जिससे User, Discount के चक्कर में Product को ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे और उनका भी ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो।

उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई वेबसाइट अच्छे अच्छे Promocode देती है और डिस्काउंट देती है तो आप उससे और भी अधिक ख़रीदारी करना पसंद करेंगे और इससे आपको तो फायदा है ही वेबसाइट को भी अधिक से अधिक फायदा हो जाता है।

Promo Code कैसे काम करता है

Promo Code या Promotional Code का इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए इस्तेमाल करती है। Promo Code एक प्रकार से Affiliate Marketing की तरह काम करता है।

जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करता है तो कंपनी उसे एक Promo Code उपलब्ध करवाती है जिसका इस्तेमाल वह अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए कर सकता है और अगर कोई कस्टमर उसके Promo Code का इस्तेमाल करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस व्यक्ति को कंपनी की तरफ से कमिशन मिलता है।

उदारहण के माध्यम से समझे तो आपने कई YouTubers को देखा होगा जो किसी प्रोडक्ट के बारे में बताने के साथ साथ यह भी कहते है की अगर आप उनके Promo Code का इस्तेमाल करते है तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जायेगा।

तो इस Discount के चक्कर में लोग उस Company के Product को ज्यादा खरीदते है और इससे उस कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाती है और मुनाफा भी।

कोई भी प्रोमो कोड उस कंपनी के प्रोडक्ट पर ही काम करता है जिस कंपनी द्वारा वह उपलब्ध करवाया गया होता है जैसे अगर कोई Amazon Company का Promo Code है तो वह Amazon के प्रोडक्ट पर काम करेगा Flipkart पर नहीं।

उसी तरह अगर कोई Electronics Product का Promo Code है तो वह Electronics Product के लिए ही अप्लाई होगा उसे आप दूसरे प्रोडक्टस पर अप्लाई नहीं कर सकते है।

उम्मीद है अब तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की प्रोमो कोड क्या है, Promo Code किसे कहते है, कैसे काम करता है और प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है। तो चलिए अब हम प्रोमो कोड के प्रकार जान लेते है।

Promo Code के प्रकार (Types of Promo Code in Hindi)

मुख्य रूप से प्रोमो कोड के तीन प्रकार होते है जो की निम्न्लिखित है।

  1. Private Promo Code
  2. Public Promo Code
  3. Restricted Promo Code

चलिए अब एक एक करके प्रोमो कोड के उपरोक्त तीनो प्रकारो के बारे में विस्तार से जानते है।

1. Private Promo Code (निजी प्रोमो कोड)

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Private Promo Code किसी Specific व्यक्ति के लिए ही होता है। मतलब इस तरह के कोड का इस्तेमाल हर व्यक्ति नहीं कर सकता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपको अपने नंबर पर कोई Extra Data का Promo Code मिला है तो वह केवल आपके नंबर के लिए ही काम करेगा। उस कोड का इस्तेमाल आप किसी दूसरे नंबर के लिए नहीं कर सकते है।

2. Public Promo Code (सार्वजनिक प्रोमो कोड)

इस प्रकार के प्रोमो कोड का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इस तरह के प्रोमो कोड का इस्तेमाल नए नए ग्राहकों को लुभाने के लिए और पुराने ग्राहकों को पुनः बुलाने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए कोई Mobile Application अपने Users की संख्या बढ़ाने के लिए Public Promo Code उपलब्ध करवाता है जिससे कोई भी व्यक्ति उस कोड का इस्तेमाल करके उस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाता है तो उसे कुछ Welcome Bonus दिया जाता है।

3. Restricted Promo Code (प्रतिबंधित प्रोमो कोड)

Restricted या प्रतिबंधित कोड वह प्रोमो कोड होते है जो केवल एक या दो व्यक्तियों के लिए ही होते है या उन व्यक्तियों के लिए होते है जिनका प्रोडक्ट कंपनी द्वारा डिलीवर करने में देरी हो जाती है या जो उस कंपनी के स्पेशल कस्टमर होते है।

कई बार किसी ख़ास अवसर पर भी किसी किसी सिलेक्टेड व्यक्ति को इस प्रकार के प्रोमो कोड उपलब्ध करवाए जाते है जैसे कंपनी के 10 वर्ष पुरे होने पर, 20 वर्ष पुरे होने पर या किसी सिलेक्टेड टारगेट के पुरे होने पर आदि।

Promo Code कैसे मिलता है

आपके मन में प्रोमो कोड को लेकर बहुत से प्रश्न हो सकते है जैसे Promo Code कहा मिलता है, Promo Code कब मिलता है और प्रोमो कोड कैसे प्राप्त कर सकते है आदि तो चलिए जल्दी से इनका जवाब जान लेते है।

अगर आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन से लगातार Shopping करते रहते है तो आपको उस वेबसाइट द्वारा Message के माध्यम से Promo Code उपलब्ध करवा दिए जाते है।

इसके अलावा अगर आप Online UPI Applications का इस्तेमाल करते है तो बहुत सी बार ऑनलाइन रिचार्ज करने पर, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर, बिल पेमेंट करने पर भी बहुत से रिवॉर्ड मिलते है जिसमे आपको अलग अलग कंपनियों के प्रोमो कोड और कूपन कोड उपलब्ध करवाए जाते है।

इसके अलावा आप गूगल की मदद से भी प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते है। गूगल पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो अलग अलग प्रोमो कोड उपलब्ध करवाती है।

आपको जिस भी प्रोडक्ट से सम्बंधित प्रोमो कोड की आवश्यकता है उस प्रोडक्ट का नाम और आगे प्रोमो कोड लिखकर गूगल पर सर्च करना है और उसके बाद आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आएगी जहा से आप प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते है।

नीचे कुछ बेस्ट वेबसाइट के नाम दिए गए है जिनसे आप प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते है।

  1. Nearbuy.com
  2. zifup.com
  3. Grabon.in
  4. Coupondekho.co.in
  5. Couponzguru.com
  6. Desidime.com

Promo Code कैसे इस्तेमाल करे

Promo Code का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आपको जिस भी प्रोडक्ट या कंपनी का प्रोमो कोड मिला हुआ है उसे कॉपी करके उस प्रोडक्ट को खरीदते समय प्रोमो कोड के सेक्शन में उस कोड को पेस्ट करना होता है और आपको उस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल जाता है।

जैसे अगर आपको Paytm का कोई Promo Code मिला हुआ है और आप Recharge करने के दौरान Promo Code के सेक्शन में उस कोड को अप्लाई करते है तो आपको उस रिचार्ज पर कैशबैक मिल जाता है।

इसी तरह अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर कूपन कोड मिला हुआ है तो आप उस प्रोडक्ट को Order करते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके उस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

Promo Code के क्या फायदे है

Promo Code का सबसे बड़ा फायदा यही होता है की इससे आप अपने पैसे की बचत कर सकते है। जैसे अगर कोई प्रोडक्ट 5000 की है और आपको उस पर 1000 का कूपन कोड मिलता है तो आपको वह प्रोडक्ट 4000 में मिल जाता है और आपके 1000 रूपए की बचत हो जाती है।

इसके अलावा अगर आप रिचार्ज करने के दौरान प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको रिचार्ज करने पर पुनः कैशबैक मिल जाता है।

इसी प्रकार प्रोमो कोड से केवल ग्राहकों को नहीं बल्कि कंपनियों को भी फायदा होता है क्योकि इससे उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ती है।

Companies Promo Code क्यों देती है

Companies द्वारा Promo Code दिया जाना उनकी एक Marketing Strategy होती है जिनसे वह अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बड़ा देते है और इसे उनका मुनाफा भी बढ़ जाता है।

क्योकि लोगो को किसी भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट चाहिए होता है और जो कंपनी उन्हें ज्यादा डिस्काउंट देती है लोग उसी कंपनी के ज्यादा प्रोडक्ट खरीदते है।

Note – बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Coupon Code क्या होता है, Discount Code क्या होता है, Coupon Code Meaning in Hindi, Paytm Promo Code क्या होता है तो आपको बता दे Promo Code को ही Discount Code और Coupon Code के नाम से जाना जाता है।

FAQs Related to Promo Code

प्रोमो कोड कहाँ से मिलेगा?

प्रोमो कोड के लिए आपको गूगल पर बहुत सी वेबसाइट मिल जाती है जो आपको फ्री में बहुत से अलग अलग केटेगरी के प्रोमो कोड उपलब्ध करवा देती है।

प्रोमो कोड नंबर क्या होता है?

Promo Code Number एक प्रकार का विशिष्ट कोड होता है जो Alphabets और Numbers के मिलकर बना होता है। इसे Discount Code, Coupon Code और Promotion Code के नाम से भी जाना जाता है।

मुझे गूगल प्रोमो कोड कहां मिल सकते हैं?

Google Promo Code के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है और यहाँ आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जो प्रोमो कोड उपलब्ध करवाती है।

प्रोमो कोड काम क्यों नहीं करते?

किसी भी प्रोमो कोड के काम नहीं करने के दो बड़े कारण हो सकते है। पहला अगर किसी प्रोमो कोड की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और वह Expiry हो गया है तो वह काम नहीं करेगा और दूसरा अगर वह प्रोमो कोड केवल किसी सिलेक्टेड पर्सन के लिए ही है तो वह सभी के लिए काम नहीं करेगा।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Promo Code क्या होता है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा प्रोमो कोड से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment