Sim Port कितने दिन में होता है | (2024) पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपना Sim Port कराने की सोच रहे है या पोर्ट करवा चुके है तो अब आपके मन में एक ही सवाल आ रहा होगा की Sim Port कितने दिन में होता है? क्योकि जब सिम पोर्ट का प्रोसेस पूरा होगा तभी आप नए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

सिम पोर्ट करवाते समय बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता है की Sim कितने दिन में Port होता है या क्या हम घर बैठे अपना Sim Port कर सकते है आदि

अगर आपके मन में भी सिम पोर्ट से सम्बंधित ऐसे ही कुछ सवाल घूम रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है जहाँ आपको सिम पोर्ट में लगने वाले समय और सम्बंधित अन्य सवालों के जवाब विस्तार से मिलने वाले है तो दो घूँट पानी पिए और पोस्ट को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

Sim Port क्या होता है

वैसे तो आप में से बहुत से लोगो को सिम पोर्ट के बारे में पता होगा लेकिन फिर भी जिन्हे इसकी जानकारी नहीं है उनको बता दे Sim Port एक प्रोसेस होता है जिसकी मदद से आप अपने सिमकार्ड का नेटवर्क ऑपरेटर बदल सकते है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो मान लीजिये आप Airtel का Simcard इस्तेमाल करते है लेकिन आपके एरिया में एयरटेल का नेटवर्क नहीं आता है या आपको एयरटेल का सर्विस पसंद नहीं आता है तो आप अपने सिमकार्ड को Same Number के साथ Jio, Idea या अन्य किसी कंपनी में बदल सकते है।

सिम पोर्ट करवाने पर आपकी पुरानी सिम बंद हो जाती है और आपको एक नया सिमकार्ड दिया जाता है। लेकिन आपके नए सिमकार्ड का नंबर पहले वाला ही होता है यानि की सिम पोर्ट करवाने पर आपका नंबर चेंज नहीं होता है केवल आपकी नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी चेंज हो जाती है।

लेकिन ध्यान रहे सिम पोर्ट करवाने के बाद नए सिमकार्ड को एक्टिव होने में कुछ समय लगता है? क्या आपको पता है Port Sim कितने दिन में चालू होता है या Sim Port होने में कितना Time लगता है? चलिए जानते है।

Sim Port कितने दिन में होता है

Sim Port कितने दिन में होता है

अगर बात करे Sim Port होने में कितने दिन लगते है तो आपको बता दे किसी भी Sim Card को Port होने में अधिकतम 7 दिनों का समय लगता है। हालाँकि कुछ-कुछ Case में नया सिमकार्ड 72 घंटो बाद ही एक्टिव हो जाता है और आप नए सिमकार्ड का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ऐसा सभी सिमकार्ड के साथ हो जरुरी नहीं है।

अगर आप अपने किसी सिमकार्ड को पोर्ट करवाते है तो आपका नया सिम एक्टिव होने में लगभग 7 दिनों का समय लग जाता है। हालाँकि नए सिमकार्ड के एक्टिव होने तक आपका पुराना सिमकार्ड एक्टिव रहता है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।

जब आपका नया सिमकार्ड एक्टिव हो जाता है तो उसके बाद आपका पुराना सिमकार्ड बंद हो जाता है और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

तो अगर आप भी किसी भी प्रकार की नेटवर्क समस्या से जूझ रहे है तो अपने सिम को पोर्ट करवा सकते है। क्या आपको पता है सिम पोर्ट कैसे होता है? चलिए जानते है।

Sim Port कैसे करे | Mobile No. Port कैसे करे

दोस्तों, अगर आपको अपना सिमपोर्ट करना है लेकिन पता नहीं है सिम पोर्ट कैसे करते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना सिमकार्ड पोर्ट करवा सकते है।

आपको बता दे इस प्रोसेस को आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए कर सकते है क्योकि लगभग सभी Simcard Port करने का Same तरीका होता है। तो चलिए जानते है Sim Card Port कैसे करे?

Step 1 – सिम पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Messaging App ओपन करे और अगले स्टेप में बताया गया Message Type करे।

Step 2 – Messaging में जाकर New Message ओपन करे और Type करे “Port (Your Mobile Number) और उसे 1900 पर भेज दे। मैसेज बॉक्स में आपको Port के आगे अपना पोर्ट करवाने वाला नंबर लिखकर उसे 1900 पर सेंड कर देना है।

Sim Port कितने दिन में होता है

Step 3 – अब आपको एक नया Message प्राप्त होगा जिसमे आपको एक Unique Porting Code मिलेगा जिसकी जरुरत आपको सिम पोर्ट के दौरान होगी।

Step 4 – अब आपको अपने किसी नजदीकी Mobile Retailer Shop पर जाकर उसे बताना है की आप सिम पोर्ट करना चाहते है (जैसे जिओ को एयरटेल में या एयरटेल को जिओ में)

Step 5 – अब रिटेलर स्टोर वाला वेरिफिकेशन के लिए आपके कुछ Aadhar Documents और वह Unique Code मांगेगा जो आपको मैसेज पर प्राप्त हुआ है।

पूरी तरीके से वेरिफिकेशन होने के बाद आपका सिम पोर्ट कर दिया जायेगा और आपको उस नेटवर्क कंपनी का एक नया सिमकार्ड दिया जायेगा जिसमे आपने सिम पोर्ट करवाया है।

Note - सिम पोर्ट करवाने के तुरंत बाद आपको जो नया सिमकार्ड दिया जाता है वह तुरंत चालू नहीं होता है। नए सिम को चालू होने में अधिकतम 7 दिनों का समय लगता है लेकिन कई Case में नया सिम 72 घंटो में ही एक्टिव हो जाता है। 

Sim Card Port करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते

अगर आप भी अपना सिम पोर्ट करवाने की सोच रहे है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना आवश्यक है जो की निम्न्लिखित है।

  1. Sim Port करवाने से पहले अपने सिमकार्ड में सेव नंबर को कही दूसरी जगह सेव कर ले।
  2. Sim Port करवाने के लिए आपके नंबर पर कोई एक्टिव रिचार्ज प्लान होना आवश्यक है।
  3. एक बार सिम पोर्ट करवाने के बाद आप अगले 3 महीनो तक उस नंबर को पोर्ट नहीं करवा सकते है।
  4. जब तक आपको किसी सिमकार्ड नेटवर्क से कोई समस्या नहीं हो तक तक अपना सिमकार्ड पोर्ट ना करवाए।
  5. सिम पोर्ट करवाने पर आपका Previous Recharge Plan नए सिम पर नहीं मिलता है।

इस प्रकार यह कुछ महत्वपूर्ण बाते है जिनका आपको सिम पोर्ट करते समय अवश्य ध्यान रखना चाहिए।

एक Sim Card को कितनी बार Port कर सकते है

आप एक सिमकार्ड को कितनी भी बार पोर्ट करवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ नियम शर्तो को मानना होगा। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के अनुसार आप किसी भी सिमकार्ड को एक बार पोर्ट करवाने के बाद अगले 90 दिनों तक पुनः पोर्ट नहीं करवा सकते है।

मतलब की अगर आप किसी भी सिमकार्ड को पोर्ट करवाते है तो उस सिमकार्ड को आप अगले 3 महीने या 90 दिनों तक पुनः अन्य नेटवर्क में पोर्ट नहीं कर सकते है। हालाँकि 90 दिनों का पीरियड पूरा होने के बाद आप आसानी से उस सिम को पुनः पोर्ट करवा सकते है।

90 दिन के समय चक्र को पूरा करते हुए आप किसी भी सिमकार्ड को कई बार एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करवा सकते है। उम्मीद है आपको अब तक की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ FAQs देख लेते है।

FAQs:- Sim Port कितने दिन लगते है

सिमकार्ड पोर्ट होने में कितना समय लगता है?

किसी भी सिमकार्ड को पोर्ट होने में पोर्ट करवाने से लेकर अधिकतम 7 दिनों का समय लगता है। इन सात दिनों के भीतर आपका नया सिमकार्ड कभी भी एक्टिव हो सकता है।

Sim Card कितने दिन बाद Port करवा सकते है?

अगर आपने एक बार सिम कार्ड को Port करवा दिया है तो अब आप उन अगले महीने या उससे अगले महीने उस सिमकार्ड को पोर्ट नहीं करवा सकते है। किसी भी सिमकार्ड को पुनः पोर्ट करवाने के लिए आपको 90 दिनों का इन्तजार करना होता है और 90 दिनों बाद ही आप पुनः उस सिमकार्ड को पोर्ट करवा सकते है।

क्या मैं अपना नंबर 90 दिन से पहले पोर्ट कर सकता हूं?

नहीं, TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नियमानुसार आप अपने किसी भी नंबर को 90 दिन होने से पहले पोर्ट नहीं करवा सकते है।

मैं अपना पोर्ट 90 दिन कैसे चेक करूं?

यह चेक करने के लिए आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क करके पता कर सकते है या आप अपने सिमकार्ड पर हुए अंतिम रिचार्ज हिस्ट्री चेक करके भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट और पोस्ट में साझा जानकारी अवश्य पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में माध्यम से आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Sim Port कितने दिन में होता है?

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया पर अन्य लोगो के साथ शेयर करके आप उनका भी भ्रम दूर कर सकते है और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts होता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment