TRF Meaning In Hindi | टीआरएफ का फुल फॉर्म क्या होता है (2024)

नमस्कार दोस्तों यदि आप TRF Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो एकदम सही जगह पर आये है।

सर्वाधिक लोग भारतीय या किसी अन्य बैंक से जुड़े होते है। बैंक वह संस्था जहा हमारा पैसा पूर्णतया सुरक्षित रहता है। हमा आये दिन बैंक से लेनदेन करते रहते है।

लेकिन हमे बैंक के बारे में पूर्णतया जानकारी नहीं होने के कारण हम उससे जुड़े शब्दों का हिंदी में मतलब और उन शब्दों का कहा इस्तेमाल होता है, अक्सर इनके बारे में नही जानते है।

आज हम आपको बैंक से जुड़े इन्ही शब्दों में से TRF Meaning In Banking In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। साथ ही TRF का कहा उपयोग होता है, और इससे जुड़े अन्य शब्दों के बारे में जानकारी बतायेंग। यदि आप TRF से समन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

TRF Meaning in Hindi

TRF Meaning in Hindi |

बैंक में TRF शब्द का इस्तेमाल होता रहता है। जिसके अंतर्गत यह किसी भी दो खाताधारक के बीच की लेन-देन को दर्शाता है। साथ ही कुछ स्थितियों में TRF किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तानांतरण को भी दर्शाता है।

आप जब किसी को अपने अकाउंट से फण्ड भेजते है, उस दौरान आपको तुरंतपश्चात एक मैसेज प्राप्त होता है, जिसके अंदर आपने TRF लिखा हुआ जरूर देखा होगा।

TRF का मतलब जब आप अपने अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते है, तो इस मैसेज में TRF यह दर्शाता की आपके द्वारा भेजा गया फण्ड सुरक्षित रूप से दूसरे अकाउंट में जमा या डेबिट हो गया है। इस प्रक्रिया को बैंकिंग लेनदेन में TRF के नाम से जाना जाता है। TRF का मतलब Transfer से है। TRF का हिंदी में मतलब निम्न होता है –

TRF Meaning - Transfer - स्थानांतरण होता है। 

यहाँ स्थांतरण का तात्पर्य एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आपके द्वारा डाले गए फण्ड अर्थात पैसो से है।

TRF Full Form in Hindi

हम अपने जीवन में आये दिन बैंकिंग लेनदेन करते रहते है। इस दौरान बैंक से समन्धित बहुत से ऐसे शब्द होते है, जिन्हे उनकी शॉर्ट फॉर्म के रूप में जाना जाता है। इन्ही शब्दों में से TRF भी प्रमुख है।

इसका इस्तेमाल बैंकिंग लेनदेन के दौरान किया जाता है। यह शब्द हमे बैंकिंग लेनदेन के दौरान मोबाइल पर मैसेज के रूप में या बैंक पासबुक के अंदर दिखाई देता है। TRF का Full Form निम्न होता है –

  • TRF Full Form – Transfer

ट्रांसफर का छोटा रूप TRF है। सामन्यतः Transfer शब्द को पूर्ण लिखने के बजाय इसे छोटे रूप TRF के रूप में लिखा जाता है जिसका मुख्य कारण बैंक पासबुक में कुछ जगह बच जाये।

जिसके अंतर्गत और भी शब्दों को प्रिंट करना होता है। अर्थात Transfer को TRF लिखने से बैंक पासबुक में दूसरे शब्दों को प्रिंट करने में आसानी रहती है।

Debited TRF Meaning in Hindi

आपको बैंक की तरफ से यह सन्देश जरूर प्राप्त हुआ होगा। बहुत से लोगो को यह मैसेज प्राप्त होता है, लेकिन वे इसका मतलब नहीं जानते है। जिसके कारण वे इस सन्देश को दूसरे लोगो को दिखाते है। बैंक से लेनदेन के रूप में आपको मुख्य रूप से दो प्रकार के सन्देश प्राप्त होते है। पहला Debited TRF से समन्धित और दूसरा Credit TRF से समन्धित।

Debited TRF से तात्पर्य है की आपके बैंक अकाउंट से किसी भी कारणवश पैसो का निकास होना। अर्थात जब भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते है, तो आपको मैसेज के रूप में पैसे काटने के कारण के साथ साथ कितनी राशि कटी, और अब आपके अकाउंट में शेष राशि कितनी है, यह प्रदर्शित होता है।

TRF चार्ज क्या होता है और क्यों लगता है?

यह चार्ज एक प्रकार का बैंक द्वारा लिया जाने वाला सर्विस/प्रोसेसिंग चार्ज होता है। प्रत्येक बैंक कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। जिसमे से ट्रांजेक्शन एक है। प्रत्येक बैंक ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। लेकिन इस ट्रांजेक्शन की भी एक निश्चित सीमा होती है। जब आप बैंक द्वारा निर्धारित ट्रांजेक्शन की सीमा से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करते है, तो आपको अलग से चार्ज भरना पड़ता है।

यह चार्ज प्रत्येक बैंक के नियमानुसार अलग अलग रूप से लागु होता है। जो की निम्न प्रकार है।

  • SMS charge (बैंक द्वारा SMS का शुल्क)
  • Fund charges (फण्ड ट्रांसफर करने के रूप में अतिरिक्त शुल्क)
  • Minimum balance charges (बैंक अकाउंट में बैंक दवरा निर्धारित मिनिमम राशि से भी भी कम बैलेंस होने पर अलग से चार्ज)
  • ATM card maintenance charges (ATM कार्ड से निश्चित समय सीमा से अधिक बार पैसा को निकालना)
  • Internet Charges (बैंकिंग लेनदेन के दौरान इंटरनेट के लिए अतिरिक्त शुल्क)

इस स्क्रीनशॉट के अंतर्गत Debited TRF के रूप जो भी चार्ज कटा है, उसका कारण SMS Charge के रूप में दर्शाया गया है। इसी प्रकार यदि किसी अन्य कारण से आपके आकउंट से कोई भी अतिरिक्त चार्ज कटता है तो इस प्रकार के मैसेज प्राप्त होता है।

TRF चार्ज से कैसे बचे

यदि आप TRF चार्जेज से परेशान हो गए है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप निम्न बिन्दुओ को फॉलो करे –

  1. अपने बैंक अकाउंट से समन्धित सभी प्रकार की गतिविधियों के बारे में प्रतिदिन जानकारी रखे। यदि आपको इससे समन्धित कोई डाउट हो तो तुरंत बैंक में सम्पर्क करे।
  2. आपके द्वारा यदि बैंक से कोई लोन लिया गया हो, तो अपनी EMI को निश्चित समय पर जमा करवाए।
  3. प्रत्येक बैंक अपने खाताधारक के अकाउंट में न्यूनतम राशि के लिए कुछ शर्ते लागु करते है। आप अपने बैंक अकाउंट में बैंक द्वारा निर्धारित मिनिमम बैलेंस को ध्यान में रखते हुए अपने अकाउंट में पर्याप्त राशि रखे।
  4. आप ATM कार्ड से उतनी ही बार पैसे निकाले, जितनी बार किसी भी बैंक द्वारा किसी निश्चित अवधि के दौरान राशि निकालना निर्धारित किया गया हो।
  5. आपको बैंक के AMB और AQB नामक बैलेंस के बारे में जानकारी होना चाइये।
  6. अपने बैंक अकाउंट के हमेशा Strong पासवर्ड रखे। ताकि कोई भी हैकर आपके अकाउंट को हैक करके पैसे डेबिट नहीं कर पाए।
  7. समय -समय पर अपनी बैंक स्टेटेमेंट चेक करते रहे।

FAQs:- TRF Full Form

बैंकिंग में Trf क्या है?

इसके अंतर्गत किसी एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में राशि को TRF अर्थात Transfer करना होता है।

टीआरएफ का मालिक कौन है?

TRF सामन्यतः टाटा कम्पनियो के समूह का हिस्सा है।

Bank of india trf charges in Hindi?

BOI खाताधारकों से TRF चार्ज लेती है। जिसके अंतर्गत आपके द्वारा किसी भी एक बैंक से अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर के दौरान कई प्रकार के चार्ज लगते है। जैसे SMS, Internet, ATM Maintenance,Minimum Balance आदि प्रकार से TRF के लिए BOI चार्ज काटता है। जिसकी सुचना आपको SMS द्वारा प्राप्त होती है।

Conclusion :-

हमने इस पोस्ट में आपको TRF Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही इस पोस्ट में हमने आपको TRF चार्ज क्यों लगता है और इससे आप किस प्रकार बच सकते है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद TRF क्या है, इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी। यदि आपको इस पोस्ट से समन्धित कोई डाउट हो तो Comment करके जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment