YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे (2024) पूरा प्रोसेस

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे या यूट्यूब से गाने कैसे डाउनलोड करे के बारे में विस्तार से।

दोस्तों, जैसा की आपको पता ही होगा की YouTube, दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Platform है जहाँ आप किसी भी Video और Audio को बिलकुल फ्री में देख सकते है। लेकिन यूट्यूब पर आपको किसी भी Songs या Videos को Download करने का विकल्प नहीं मिलता है।

अब ऐसे में सवाल आता है की आख़िर YouTube से गाना Download कैसे करे या YouTube से mp3 गाना कैसे डाउनलोड करे? तो ऐसे में अगर आप भी इस तरह का कोई सवाल लेकर हमारी पोस्ट पर आये है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े।

ताकि आपको YouTube से Songs Download करने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ सके और आप आसानी से इस पोस्ट में बताये तरीके से यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सके।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

दोस्तों, अगर आप अपने स्मार्टफोन के बदले अपने Jio Phone में या Laptop में यूट्यूब से गाना डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बता दे इस पोस्ट में बताये तरीके से आप किसी भी डिवाइस में यूट्यूब गानो को डाउनलोड कर पाएंगे।

इस पोस्ट में हम मुख्यतः YouTube से Songs Download करने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल करने वाले है जिसमे पहले तरीके में हम किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से YouTube से Mp3 Song Download करेंगे वही दूसरे तरीके में हम आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले है।

1. YouTube से Mp3 कैसे Download करे (App से)

इस तरीके में हम YouTube से Video Download करने के लिए Third Party App “Snaptube” का इस्तेमाल करने वाले है। आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर SnapTube App को Install कर लेना है। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

Snaptube App Download करके Install करने के पश्चात यूट्यूब सांग डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले Snaptube App को अपने मोबाइल में ओपन करे इसकी Privacy Policy को Agree करे।

Step 2 – अब आपसे कुछ Access Permission माँगी जाएगी जिन्हे Allow कर दे।

Step 3 – अब आपको होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर Search का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप उस Song को सर्च कर सकते है जिसे Download करना है। आप चाहे तो डायरेक्ट उस Song का लिंक भी पेस्ट कर सकते है।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

Step 4 – अब आपको उस Song को प्ले करना है और नीचे आपको Download बटन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

Step 5 – Download बटन पर क्लिक करने पर आपको Song डाउनलोड करने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जायेगा।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

Step 6 – यहाँ से आप अपनी पसंद की Quality और Format में Songs को Download कर सकते है।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी वीडियो या ऑडियो को mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। उम्मीद है आपको यह तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब वेबसाइट के माध्यम से यूट्यूब से Mp3 Song Download करना सीख लेते है।

Youtube से Mp3 Song Download करने के लिए Apps

अगर आपको ऊपर Steps में बताये App की मदद से Mp3 Songs Download करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो यहाँ हम आपको कुछ अन्य Apps के नाम बताने वाले है जिन्हे आप गूगल से डाउनलोड करके आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो को mp3 में बदलकर डाउनलोड कर सकते है।

  • VidMate
  • FvdTube
  • TubMate
  • LastTube
  • Videoder App 
  • VideoBuddy

2. Youtube से Mp3 Song कैसे Download करे (Website से)

अगर आप बिना किसी Third Party App के YouTube से Video & Songs Download करना चाहते है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने Mobile/Laptop में YouTube App/Website ओपन करे।

Step 2 – Search Bar से उस Video को सर्च करके लिंक कॉपी कर ले जिस वीडियो को आपको Mp3 में Download करना है।

Step 3 – अब आपको अपने Mobile/Laptop में Chrome Browser या अन्य किसी Browser को ओपन करके Youtube to mp3 downloader लिखकर सर्च करे।

Step 4 – अब सर्च रिजल्ट में बहुत सी वेबसाइट ओपन होगी जिसमे से आपको किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। जैसे हम यहाँ ytmp3.nu वेबसाइट को ओपन कर लेते है। अगर आप भी इसी साइट को ओपन करना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।

Step 5 – ytmp3 साइट ओपन होने पर होम स्क्रीन पर आपको एक बॉक्स मिलेगा जिस में आपको वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है। उसके आगे आपको Convert का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

Step 6 – अब आपको बॉक्स के नीचे Download Button मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप उस Video को Mp3 Format में Download कर सकते है।

YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे

इस प्रकार अगर आप सर्च कर रहे है की Laptop में यूट्यूब से mp3 Songs कैसे डाउनलोड करे, Youtube से Mp3 Song कैसे Download करें PC में या जिओ फ़ोन में mp3 गाना कैसे डाउनलोड करे तो आप उपरोक्त तरीके से लैपटॉप और जिओ फ़ोन में भी आसानी से यूट्यूब से mp3 Songs Download कर सकते है।

Best YouTube Video To Mp3 Converter Websites

अगर आपको उपरोक्त स्टेप्स में बताई गयी वेबसाइट से यूट्यूब mp3 Songs Download करने में कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे बताई गयी अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से यूट्यूब वीडियो को Mp3 में बदलकर डाउनलोड कर सकते है।

FAQs:- YouTube से Mp3 Song Download

क्या आप यूट्यूब से mp3 फाइल डाउनलोड कर सकते हैं?

हां, यूट्यूब से mp3 फाइल डाउनलोड की जा सकती है लेकिन इसके लिए हमे किसी थर्ड पार्टी App/Website की जरुरत होती है जिसके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है।

यूट्यूब पर वीडियो ऑडियो कैसे डाउनलोड करें?

YouTube से Video और Audio Download करने के लिए आपको उस वीडियो के लिंक को कॉपी करना है और getmp3.pro वेबसाइट पर जाकर पेस्ट कर देना है। अब आप यहाँ दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से यूट्यूब वीडियो को mp3 में बदल कर डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताई जानकारी के आधार पर आपको YouTube से Mp3 Song कैसे Download करे की पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment