Jio Caller Tune कैसे सेट करे | 2024 के Best 5 तरीके

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Jio Caller Tune कैसे सेट करे या अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाए सम्बंधित पूरी जानकारी।

कई बार जब हम किसी व्यक्ति को कॉल करते है तो सामने से रिंग की जगह एक अच्छा सा कॉलर ट्यून हमे सुनाई देता है जो की काफी अच्छा भी लगता है।

ऐसे में बहुत से लोग चाहते है की उनके नंबर पर भी कोई कॉल करे तो ऐसा कॉलर ट्यून बजे लेकिन कैसे? क्योकि कॉलर ट्यून कैसे लगाया जाता है इसकी जानकारी तो है नहीं?

तो अगर आप भी एक जिओ उपयोगकर्ता है और चाहते है की आपके भी जिओ नंबर पर जब कोई कॉल करे तो सामने वाले को एक अच्छा सा Caller Tune सुनाई दे तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Caller Tune कैसे सेट करे, कॉलर ट्यून कैसे लगाए आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Caller Tune क्या होता है?

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

बहुत से लोग Caller Tune और Ringtone के मध्य कंफ्यूज रहते है और उन्हें कॉलर ट्यून क्या होता है इसकी जानकारी नहीं होती है, क्या आपको भी इस तरह का Confusion है?

जब भी हम किसी व्यक्ति को कॉल लगाते है तो कॉल जाने के दौरान हमे तो ट्यून सुनाई देती है उसे ही कॉलर ट्यून कहा जाता है लेकिन वही अगर कोई हमे कॉल करता है और उस दौरान हमारे मोबाइल में जो ट्यून बजती है उसे रिंगटोन कहा जाता है।

इस प्रकार आशा है अब आपका Confusion दूर हो गया होगा और अब आपको कभी Confusion भी नहीं रहेगा तो चलिए अब जान लेते है की आखिर Caller Tune कैसे सेट करते है?

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Jio में कॉलर ट्यून सेट करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, अगर आप अपने जिओ नंबर पर किसी भी अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज करते है तो आप आसानी से जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते है।

यहाँ हम आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के 5 Best तरीके बताने वाले है जिनमे से आप अपनी पसंद का कोई भी एक तरीका इस्तेमाल करके अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते है।

1. My Jio App से Caller Tune Set करे

अगर आप जिओ यूजर है तो आपको My Jio App के बारे में तो जरूर पता होगा और शायद आपके मोबाइल में यह ऍप इनस्टॉल भी होगा। क्या आपको पता है आप My Jio App की मदद से अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून सेट कर सकते है और वह भी बहुत ही आसानी से।

अगर आपके मोबाइल में My Jio App Installed नहीं है तो आपको पहले इनस्टॉल कर लेना है और उनके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करे।

Step 1 – सबसे पहले My Jio App Download करके Install करले।

Step 2 – My Jio App ओपन करे और ऊपर बायीं तरफ कोने में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 3 – यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जहा आपको Jio Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 4 – अब आपको बहुत से Songs मिलेंगे जिन्हे आप कॉलर ट्यून के रूप में लगा सकते है। आप चाहे तो यहाँ अपना मनपसंद Song Search भी कर सकते है।

Step 5 – अब आपको जो भी जिओ ट्यून्स लगानी है उसे सिलेक्ट करके उसके सामने Set as Jio Tune के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 6 – अब आपकी जिओ ट्यून सेट हो जाएगी और अब जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो उसे वही ट्यून सुनाई देगी जो आपने कॉलर ट्यून के रूप में सेट की है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से My Jio App की मदद से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है और अगर आपको इस तरीके से कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताये तरीको का इस्तेमाल भी कर सकते है।

2, जिओ सावन ऍप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

अगर आपको My Jio App से कॉलर ट्यून सेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप दूसरे एप्लीकेशन का सहारा ले सकते है जिसका नाम है JioSaavn – Music & Podcasts.

दोस्तों यह भी एक जिओ का ही ऍप है जिसका इस्तेमाल आप म्यूजिक सुनने के लिए कर सकते है और साथ ही आप अपने पसंदीदा गाने को जिओ ट्यून या कॉलर ट्यून के रूप में भी सेट कर सकते है।

इस एप्लीकेशन की मदद से भी आपको कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले JioSaavn App को Download करके Install कर ले।

Step 2 – अब जिओ सावन ऍप को ओपन करे और अपनी भाषा चुने।

Step 3 – अब आप कौनसी भाषा के Songs सुनना पसंद करते है वह सिलेक्ट करे।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 4 – अब आपको होम पेज पर ही Jio tunes का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको बहुत सी अलग अलग Jio Tunes देखने को मिलेंगी।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 5 – आपको यहाँ सर्च का ऑप्शन भी मिलेगा जहा से आप अपने मनपसंद गाने को सर्च करे जिसे आप कॉलर ट्यून के रूप में लगाना चाहते हो।

Step 4 – आपको किसी भी Song पर क्लिक करना है और उसके उसके बाद आपको जिओ ट्यून सेट करने के अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 5 – आपको किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके नीचे Set Jio Tune के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से भी बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर जिओ ट्यून सेट कर पाएंगे वह भी अलग अलग ऑप्शन के साथ।

3. SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे

अब हम बात करने वाले है फ्री जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे का तीसरा तरीका जिसकी मदद से भी आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का यह सबसे सिंपल और आसान तरीका है जिसमे आपको नहीं किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और नहीं कोई और झंझट।

आपको केवल एक नंबर पर SMS करना होता है और जिओ ट्यून आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाती है तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Massaging App ओपन करे।

Step 2 – अब आप JT टाइप करके 56789 नंबर पर मैसेज भेज दे।

Step 3 – अब आपके पास उसी नंबर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको अलग अलग Category जैसे Bollywood, Regional International आदि।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

इसके अलावा आप अलग-अलग तरीको से भी अपना मनपसंद गाना सिलेक्ट कर सकते है जैसे किसी मूवी का नाम लिखकर, सिंगर का नाम लिखकर या एल्बम का नाम लिखकर आदि।

Step 4 – आपको जिस भी केटेगरी का सांग लगाना है उसके आगे का नंबर लिखकर सेंड करे जैसे आपको कोई Regional Song लगाना है तो 2 लिखकर सेंड करे।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 5 – इसके अलावा अगर आपको किसी मूवी से सम्बंधित सांग कॉलर ट्यून के रूप में लगाना है तो आप Movie < Movie Name > लिखकर सर्च कर सकते है।

Step 6 – अब आपके सामने उस मूवी के सभी Songs डिस्प्ले हो जायेंगे जिसमे से आप अपनी पसंद का सांग सिलेक्ट करके उसके आगे का नंबर लिखकर सेंड कर सकते है।

Step 7 – अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे पूछा जायेगा की क्या आप यह कॉलर ट्यून सभी कॉलर के लिए लगाना चाहते है तो आपको 1 दबाकर सेंड करना है।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Step 8 – अब आपको एक और मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपको Confirm करने के लिए Y दबाना है और अगर आप Y दबाते है तो आपकी वह Caller Tune Active हो जाएगी।

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

इस प्रकार आप इन स्टेप्स की मदद से बिना किसी ऍप को डाउनलोड और इनस्टॉल किया आसानी से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

4. कॉल के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाते है

उपरोक्त तरीके में जिस प्रकार आपने 56789 नंबर पर मैसेज के माध्यम से कॉलर ट्यून लगाने का तरीका जाना उसी तरह इस तरीके से आप 56789 Dial करके कॉल के माध्यम से जिओ ट्यून सेट कर सकते है।

आपको सबसे पहले अपने Dialer में 56789 डाइल करना है और अपने जिओ नंबर से कॉल करना है, उसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार जिओ ट्यून्स का चयन कर सकते है।

और जब आप अपनी मनपसंद जिओ ट्यून चुन ले तो उसे सेट करके कन्फर्म कर सकते है।

5. जिओ कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करे

अक्सर जब हम अपने किसी दोस्त या फैमिली मेंबर को कॉल लगाते है और उनकी कॉलर ट्यून हमे बहुत पसंद आ जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप उस कॉलर ट्यून को कॉपी कर सकते है यानि की अपने नंबर पर भी वह कॉलर ट्यून लगा सकते है।

इसके लिए आपको जिस भी व्यक्ति की कॉलर ट्यून कॉपी करना है सबसे पहले उनको कॉल करना है और उसके कॉल Receive करने से पहले आपको (*Press) करना है।

आपके * Press करते ही वह जिओ ट्यून 30 मिनट के अंदर आपके नंबर पर भी एक्टिवेट हो जाएगी और आपको एक्टिवेशन का कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त हो जायेगा।

जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे करे

अब तक हमने कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके जाने लेकिन अगर आप जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने का तरीका ढूँढ रहे है यानि की अगर आप जानना चाहते है की How to Deactivate Jio Tunes in Hindi तो आगे आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के सभी के अलग अलग कारण हो सकते है और अगर आप भी अपनी कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आपको STOP का मैसेज टाइप करके 56789 पर सेंड कर देना है।

उसके बाद आपने जो भी कॉलर ट्यून सेट कर रखी होगी वह Deactivate हो जाएगी और Deactivation का Conformation Message आपको 30 मिनट के मध्य प्राप्त हो जायेगा।

Jio Phone में Caller Tune कैसे सेट करे

अब आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास जिओ फ़ोन होगा और अगर आप भी जानना चाहते है की जिओ फ़ोन में अपनी पसंद की कॉलर ट्यून कैसे लगाए तो यहाँ हम आपको जिओ फ़ोन में भी कॉलर ट्यून लगाने का आसान तरीका बताने वाले है।

आपको बता दे Jio Phone में भी आपको जिओ सावन ऍप मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ ट्यून सेट कर सकते है।

इसके अलावा आप चाहे तो उपरोक्त अन्य तरीको जैसे कॉल, SMS या My Jio App, आदि के माध्यम से भी अपने जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

आशा है अब आपको जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे लगाए (How to Set Caller Tune in Jio Phone) का जवाब मिल गया होगा और अब आप अपने जिओ फ़ोन में भी आसानी से मनपसंद गाने की कॉलर ट्यून सेट कर सकेंगे।

Note – अगर आप अपने जिओ नंबर पर जिओ ट्यून को चेंज करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है How to Change Caller Tune तो आप उपरोक्त तरीके से नयी कॉलर ट्यून सेट करदे जिससे आपकी जिओ ट्यून चेंज हो जाएगी।

FAQs:- Jio Tunes कैसे सेट करे

फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

फ्री जिओ ट्यून सेट करने के लिए आपको पहले अपने जिओ नंबर पर कोई अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा और उसके बाद आप My Jio App की मदद से आसानी से कॉलर ट्यून लगा पाएंगे।

कॉलर ट्यून कैसे सेट करें जियो फोन में?

जिओ फ़ोन में भी कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपके जिओ सिम में पर्याप्त रिचार्ज प्लान होना आवश्यक है। अगर आपने किसी अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज कर रखा है तो आप आसानी से जिओ फ़ोन में भी My Jio app की मदद से जिओ ट्यून लगा सकते है।

जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे?

जिओ सावन ऐप की मदद से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको जिओ सावन ऐप को डाउनलोड करना है और उसके बाद आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो इस पोस्ट में जिओ सावन से कॉलर ट्यून सेट करने का पूरा तरीका बताया गया है उसे फॉलो करे।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Jio Caller Tune कैसे सेट करे जरूर आयी होगी और इस पोस्ट में साझा कॉलर ट्यून से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

इस पोस्ट में हमने जाना कॉलर ट्यून कैसे सेट करते है, कॉलर ट्यून कैसे लगाते है, जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे, कॉलर ट्यून कैसे लगायी जाती है आदि।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये साथी ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment