8+ Best Photo से Video बनाने वाला App Free Download

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है 8+ Best Photo से Video बनाने वाला App और उन्हें डाउनलोड करने के तरीके के बारे में विस्तार से।

वर्तमान समय में हर व्यक्ति एक क्रिएटर बनने की होड़ में लगा हुआ है यानि की हर व्यक्ति अपने सोशल मीडिया पर अच्छे से अच्छे फोटो और फोटो से वीडियो बनाकर शेयर करना चाहता है।

लेकिन फोटो से वीडियो बनाने के लिए उसके सामने सबसे बड़ी समस्या एप्लीकेशन सिलेक्शन की होती है क्योकि आप में से बहुत से लोगो को नहीं पता होगा की फोटो से वीडियो बंनाने के लिए कौनसा एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है?

अगर आप भी इसी समस्या से घिरे होते है तो आज की इस पोस्ट में आपकी इस समस्या का समाधान मिलने वाला है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Photos का एक शानदार वीडियो बना सकते है।

इसके साथ ही आप इन एप्लीकेशन के और भी कई सारे फायदेमंद फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है वह भी बिलकुल मुफ्त में तो चलिए शुरू करते है।

इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आप सभी एप्लीकेशन के फीचर को अच्छे से समझ सकते है और उसके बाद अपनी जरुरत और पसंद के अनुसार किसी भी एप्लीकेशन को बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

Photo से Video बनाने वाला App

इस पोस्ट में हम आपको कुल 10 बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाले ऍप्स और उनके फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल में इन ऐप को फ्री में डाउनलोड करके फोटो से वीडियो बना सकते है।

तो चलिए अब एक एक करके इन सभी एप्लीकेशन और इनके फीचर के बारे में विस्तार से जानते है और अंत में हम आपको यह भी बताएंगे की इन सब में से सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौनसा है।

1. FILMORA – Video Editor & Maker

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

फोटो से वीडियो बनाने के लिए यह एक बहुत ही शानदार और बेस्ट एप्लीकेशन है जहाँ आपको अपने फोटो और वीडियो को एडिट करने के बहुत से अलग अलग फीचर मिलते है जिनकी मदद से आप अपने वीडियो को और भी शानदार और लाजवाब बना सकते है।

इस एप्लीकेशन को 14 दिसंबर 2015 को FilmoraGo Studio द्वारा Released किया गया था और वर्तमान में इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से 5 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

इसके साथ ही गूगल प्लेस्टोर पर Filmora App को 4.7 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।

इस एप्लीकेशन को आप ऊपर दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है और आप चाहे तो डायरेक्ट गूगल प्लेस्टोर से भी बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आप अपने Photos से Videos बनाने के लिए बहुत से अलग अलग फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जो की निम्न्लिखित है। अगर आप और भी प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका प्रीमियम प्लान भी खरीद सकते है।

Best Features of Filmora Go

1. Trim – जब आप अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए फोटो सिलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन Trim का मिलता है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को छोटा बनाने के लिए उसे ट्रिम कर सकते है।

2. Music – इसके आगे आपको दूसरा ऑप्शन मिलता है Music का जिसकी मदद से आप बहुत से नए नए Songs Add कर सकते है और आप चाहे तो अपने मोबाइल में पहले से सेव Music को भी Add कर सकते है।

3. Text – इस ऑप्शन की मदद से आप अपने फोटो के ऊपर कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते है और उसका फॉन्ट्स चेंज करके उसे अच्छे से सेटअप कर सकते है।

4. Sticker – अगर आप अपने वीडियो में कोई Sticker Add करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन से आसानी से कर सकते है।

5. Filter – इस फीचर के अंतर्गत आप अपने फोटो और वीडियो पर अलग अलग फ़िल्टर लगा सकते है और उसे और भी शानदार बना सकते है।

6. Effect – इस फीचर की मदद से आप अपने वीडियो में अलग अलग Effects ऐड कर सकते है जिससे आपका वीडियो दिखने में और भी प्रोफेशनल लगे।

इन सभी फीचर्स के अलावा और भी बहुत कुछ आप अपने वीडियो में कर सकते है जैसे आप अपने वीडियो का Ratio अपने हिसाब से सेट कर सकते है और अपने Video को Adjust भी कर सकते है और उसका बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है।

इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन में उपलब्ध Templets का इस्तेमाल करके भी अपने Photos को शानदार Videos में बदल सकते है।

इस प्रकार अगर आप एक बेस्ट फ्री Photo to Video Maker Application की तलाश में है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

2. MAGISTO – Video Editor & Music

Magisto - Video Editor & Music

Magisto App आपके फोटो से वीडियो बनाने और आपके वीडियो में अलग अलग Filters, Effects और Layouts ऐड करने और Video Editing के लिए एक उपयुक्त एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। आप चाहे तो डायरेक्ट ऊपर दिए डाउनलोड बटन से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

MAGISTO एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जो की मात्रा 35MB का है और इसे गूगल प्लेस्टोर से 50 मिलियन यानि की 5 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप इसकी लोकप्रियता और परफॉरमेंस का अंदाजा लगा सकते है।

MAGISTO की मदद से आप कुछ ही मिनट के अंदर बहुत ही शानदार वीडियोस बना सकते है और इसके अलग अलग फीचर्स की मदद से अपने वीडियोस को एक नया अंदाज दे सकते है। चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Special Features of MAGISTO App

इस एप्लीकेशन में भी आपको ऊपर बताये गए FILMORA App की तरह सारे Same Features देखने को मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते है। जैसे –

1. Effect & Filters – इस फीचर की मदद से आप अपने वीडियो में अलग अलग Effects ऐड कर सकते है जिससे आपका वीडियो दिखने में और भी प्रोफेशनल लगे इसके साथ ही आप अलग अलग Filters भी लगा सकते है जिससे आपके फोटोज या वीडियो को नया अंदाज मिल सके।

2. Trim & Merge Clips – इस फीचर का इस्तेमाल आप अपने वीडियो को छोटा बनाने के लिए कर सकते है। आप अपने वीडियो को ट्रिम और मर्ज कर सकते है।

3. Add Music – इसके आगे आपकोऑप्शन मिलता है Music का जिसकी मदद से आप अपने Photo का Slideshows बना सकते है और उसमे नए नए Songs ऐड कर सकते है।

4. Add Your Text – इस ऑप्शन की मदद से आप अपने फोटो के ऊपर कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते है।

5. Add Colorful Stickers – अगर आप अपने वीडियो में कोई Sticker Add करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन से आसानी से कर सकते है और अपने वीडियो को एक नया लुक दे सकते है।

इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन में फोटोज और वीडियो का लेआउट चेंज करने और एडजस्ट करने के और भी ऑप्शन मिल सकते है।

इसके साथ ही आप इस एप्लीकेशन में मौजूद Templets का इस्तेमाल करके भी अच्छे अच्छे वीडियोस क्रिएट कर सकते है और अपने क्रिएट किये गए वीडियोस को HD Quality में Download भी कर सकते है।

3. Power Director – Video Editor

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

Power Director एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप HD और 4K Quality में अपने वीडियोस को क्रिएट कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को Free और Paid दोनों तरीको से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसके प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसके प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है साथ ही Power Director Application को गूगल प्लेस्टोर से 100 मिलियन मतलब की 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

यह एप्लीकेशन मात्र 84MB का है जिसे आप आसानी से अपने Android और iOS डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है।

इस एप्लीकेशन की मदद से पहली बार वीडियो एडिटिंग करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन जब आप सीख जाते है तो बहुत ही आसानी से इस ऐप की मदद से अच्छे अच्छे वीडियोस को क्रिएट और एडिट कर सकते है।

Special Features of Power Director

चलिए अब इसके कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में जान लेते है जो आपको इस एप्लीकेशन में मिलने वाले है और जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते है।

  • यहाँ आप HD और 4K Resolution तक के वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
  • Video Stabilizer की मदद से आप अपने अस्थिर वीडियो रिकॉर्डिंग्स को ठीक कर सकते है।
  • अपने वीडियो में Animated Title ऐड कर सकते है।
  • अपने वीडियो को Slow और Speed Up कर सकते है।
  • आसानी से वीडियो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
  • Video Overlays और Blending के साथ दोहरा प्रदर्शन कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने वीडियो में अलग अलग Stickers ऐड कर सकते है साथ ही अपनी पसंद का बैकग्राउंड ऐड कर सकते है और अपने वीडियो को और भी रोमांचक बना सकते है।

4. Kine Master – Video Editor

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

KINE MASTER एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल अधिकतर क्रिएटर द्वारा अपने वीडियोस को एडिट करने के लिए किया जाता है और वीडियो एडिटिंग के मामले में यह भी एक बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन को 2013 में प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था और वर्तमान में इस एप्लीकेशन के गूगल प्लेस्टोर पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से भी अधिक Downloads हो चुके है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और आप चाहे तो इसे डायरेक्ट ऊपर दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो की एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है और इसी से आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा भी लगा सकते है।

इस एप्लीकेशन की मदद से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको पहले थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करनी पड़ेगी लेकिन अगर आप केवल अपने फोटो से वीडियो बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बना सकते है।

Special Features of Kine Master App

इस एप्लीकेशन में आपको फोटो से वीडियो बनाने के साथ साथ वीडियो एडिटिंग के लिए और भी बहुत से अलग अलग फीचर्स मिलते है जो की इस प्रकार है।

  1. यहाँ आप बहुत ही आसानी से प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट कर सकते है।
  2. किसी भी वीडियो को आसानी से सर्च करके Find कर सकते है।
  3. इसमें आपको बहुत से अलग अलग केटेगरी के Templets भी मिलते है।
  4. इस एप्लीकेशन से आप Creative Assets भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
  5. अपने बनाये किसी भी वीडियो को HD Quality में Save कर सकते है और उसे डायरेक्ट शेयर भी कर सकते है।

5. Video Editor & Maker Video Show

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

अगर आपको वीडियो एडिटिंग का कोई भी नॉलेज नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसकी सबसे प्रभावशाली चीज आसान UI है जिसकी मदद से आप और कोई भी अनुभवहीन व्यक्ति भी बहुत ही आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे फिल्टर्स, इफेक्ट्स और म्यूजिक के साथ Stickers और Text का विकल्प मिलता है।

इस एप्लीकेशन को आप बहुत ही आसानी से गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और आप चाहे तो डायरेक्ट ऊपर दिए Download Button से भी डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही इसे प्लेस्टोर से 100 मिलियन मतलब की 10 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को आसानी से वीडियो में बदलकर उसे अपनी मनपसंद के अनुसार एडजस्ट और कस्टमाइज कर सकते है।

Best Features of Video Show

इस एप्लीकेशन में आपको कुछ ख़ास तरह के फीचर देखने को मिलते है जो आपके वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते है।

  1. यहाँ आपको अपने वीडियो क्लिप को ट्रिम करने का ऑप्शन मिलता है।
  2. इसके अलावा आप यहाँ टेक्स्ट ऐड करने और म्यूजिक ऐड करने का भी ऑप्शन मिलता है।
  3. इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर वीडियो की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
  4. इसके अलावा आप अपने वीडियो फाइल्स को Reduce और Compress करके Storage को बचा सकते है।

इसके अलावा आपको इसमें और भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिलते है जो आपकी वीडियो एडिटिंग को आसान बनाते है।

6. VITA – Video Editor & Maker

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

Photo से Video बनाने वाला App में अगला App है वीटा ऐप। VITA एक बहुत सी Simple Video Editing Application है जो आपको ट्रेंडिंग कंटेंट उपलब्ध करवाता है साथ ही यह आपको वह हर फीचर उपलब्ध करवाता है जो वीडियोग्राफी के लिए जरुरी होता है।

VITA App को 2019 में प्लेस्टोर पर अपलोड किया गया और इसके वर्तमान में गूगल प्लेस्टोर पर 10 करोड़ यानि की 100 मिलियन से भी अधिक Downloads हो चुके है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है साथ ही 6 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसका Reviews दिया है जिससे आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।

VITA App को आप गूगल प्लेस्टोर से या डायरेक्ट उपरोक्त Download Button से भी बिलकुल मुफ्त में अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

High Quality Features in VITA App

चलिए अब इसके कुछ हाई क्वालिटी फीचर्स के बारे में जान लेते है जिनकी मदद से आप बहुत से अमेजिंग वीडियोस क्रिएट कर सकते है।

  1. Videos को फुल एचडी क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते है।
  2. Speed Option की मदद से अपने वीडियो में Slow Motion और Speed Up ऐड कर सकते है।
  3. Video Transitions की मदद से अपने वीडियो को एक Cinematic Look दे सकते है।
  4. Color Grading के लिए आप अपने वीडियो में अलग अलग Filters Add कर सकते है।
  5. Music Library से आप अपने वीडियो के लिए बेस्ट Songs सिलेक्ट कर सकते है।
  6. Pre Made Fonts और Animated Fonts की मदद से आप आपने वीडियोस में टेस्ट ऐड और कस्टमाइज कर सकते है।
  7. आप अपने फोटोज और वीडियोस का Collage भी बना सकते है और PIP की मदद से Videos को Overlays करके Clone Videos भी बना सकते है।

इस प्रकार आपको इस एप्लीकेशन में बहुत से ऐसे Amazing Feature मिलते है जो आपके वीडियो एडिटिंग को Next Level का बना देते है।

अगर आप इसके फ्री वर्शन से खुश नहीं है और एक्स्ट्रा फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका Paid Version या प्रीमियम वर्शन का सब्सक्रिप्शन ले सकते है।

7. InShot – Video Editor & Maker

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

इनशॉट एक बहुत ही शानदार और शक्तिशाली वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो में प्रो फीचर के साथ टेक्स्ट, म्यूजिक, फ़िल्टर और बैकग्राउंड आदि ऐड कर सकते है।

इसके अलावा इनशॉट की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम के लिए एचडी वीडियोस क्रिएट कर सकते है और किसी भी वीडियो को बिना किसी समय सीमा के सम्पादित करके सहेज सकते है।

InShot App को गूगल प्लेस्टोर से आसान से डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा आप ऊपर दिए Download Button से भी InShot App Download कर सकते है।

इनशॉट एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। यह एप्लीकेशन मात्र 39MB का है जिसे आसानी से आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप इसकी पॉपुलैरिटी का अनुमान लगा सकते है।

Free Full Features of Inshot Video Editor App

चलिए अब इनशॉट एप्लीकेशन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जान लेते है जो आपको अपनी वीडियो एडिटिंग के लिए बिलकुल मुफ्त में मिलने वाली है।

1. Video Merger & Slideshow Maker – इसकी मदद से आप बहुत से अलग अलग क्लिप्स को Merge करके एक वीडियो बना सकते है और वीडियो की Quality को बरक़रार रखते हुए Compress कर सकते है।

2. Video Cutter & Video Splitter – इसकी मदद से आप वीडियो को अलग अलग लम्बाई पर कट कर सकते है और उसे अलग अलग क्लिप में विभाजित कर सकते है।

3. No Time Limit – आप अपने किसी भी वीडियो को अपनी इच्छानुसार लम्बाई में कन्वर्ट कर सकते है।

4. Fast & Slow Motion – अपने वीडियो को अपनी इच्छा के अनुसार Fast और Slow Motion ऐड कर सकते है। यह ऐप Smooth Slow Motion को भी सपोर्ट करता है।

इसके अलावा आप अपने वीडियो और फोटो को Aspect Ratio में फिट कर सकते है और जैसे YouTube, Instagram, Snack Video, Facebook आदि के लिए।

आप चाहे तो अपने वीडियो को क्रॉप करके Watermark और किसी भी अनचाहे भाग को हटा सकते है और वीडियो को Rotate/Flip भी कर सकते है।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन में उन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है जो एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए जरुरी होते है और वीडियो एडिट करने के बाद आप उसे डायरेक्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

8. SCOOMPA Video – Slideshow Maker

Best Photo से Video बनाने वाला Apps

यह एप्लीकेशन भी फोटो से वीडियो बनाने का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योकि इसमें भी आपको फोटो व वीडियो की मदद से वीडियो बनाने और बैकग्राउंड चेंज करने के बहुत से ऑप्शन मिल जाते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही इसे प्लेस्टोर से 1 करोड़ यानि 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

इस एप्लीकेशन को आप ऊपर दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है और आप चाहे तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।

Feature of Scoompa Video App

चलिए अब इसके कुछ ख़ास फीचर पर एक नजर डाल लेते है।

  1. यहाँ आप 55 अलग अलग फ़ॉन्ट्स से टेक्स्ट ऐड कर सकते है।
  2. कलर ग्रेडिंग के लिए आप अलग अलग फिल्टर्स ऐड कर सकते है।
  3. Easy Gestures के माध्यम से आप इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  4. किसी भी वीडियो को सेव करने के बाद आप उसे दोबारा Modify कर सकते है।
  5. अपने वीडियोस में बहुत से नए नए Stickers ऐड कर सकते है।
  6. यहाँ आप Multiple Sound track ऑप्शन की मदद से Music ऐड कर सकते है और आप चाहे तो अपना खुद का म्यूजिक भी इम्पोर्ट कर सकते है।

इसके अलावा यह एप्लीकेशन पूरी तरह Ad Free हैं और इसे आप बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है और अपने फोटो को एक यादगार लम्हे के रूप में वीडियो बनाकर सहेज सकते है और आप चाहे तो उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

अन्य फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड

अब तक हमने ऊपर जिन भी एप्लीकेशन के बारे में बात की उन सब की मदद से आप फोटो से वीडियो तो बना ही सकते है साथ ही आप इन एप्लीकेशन की मदद से अपने वीडियोस को भी एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है।

अगर आपको केवल Photo से Video बनाने वाला Apps चाहिए तो आपको बता दे प्लेस्टोर पर और भी Photo का Video बनाने वाला Apps उपलब्ध है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • MBit Music Video Status Maker
  • mAst : Music Status Video Maker
  • Lyrical.ly Video Status Maker
  • Vido : Video Status Maker
  • Lyrical Photo Video Status
  • Rizzle – Short Video Maker

इस प्रकार यह कुछ एप्लीकेशन है जिनकी मदद से भी आप फोटो से वीडियो बना सकते है। अगर आपको Photo से Video बनाने का तरीका पता नहीं है तो आप इन में से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Photo से Video बनाना सीख सकते है।

FAQs:- Photo से Video बनाने वाला App

Photo से Video बनाना कैसे सीखे?

अगर आपको फोटो से वीडियो बनाना नहीं आता है और आप सीखना चाहते है तो किसी भी एक फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप को डाउनलोड करके वीडियो बनाने की प्रैक्टिस कर कर के सीख सकते है।

फोटो से वीडियो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?

वैसे तो फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है अगर आप फोटो से वीडियो बनाने के साथ साथ अपने वीडियो को अच्छे से एडिट भी करना चाहते है तो आप Kine Master, Power Director और InShot में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौनसा है?

फोटो पर गाना सेट करने के लिए आप Photo Video Maker App का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको फोटो पर गाना सेट करने के साथ साथ फिल्टर्स और इफेक्ट्स जैसे बहुत से फीचर्स मिल जाते है।

फोटो को जोड़कर वीडियो कैसे बनाते है?

फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने के लिए पहले आपको Photo Video Maker App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और उसके बाद आप उस ऐप की मदद से आसानी से अपने फोटोज को जोड़कर उसका वीडियो बना सकते है।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थे कुछ Best Photo Editing Apps या Photo से Video बनाने वाला Apps जिनकी मदद से आप आसानी से अपने वीडियोस बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट में बताये सारे ऐप बहुत पसंद आये होंगे और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment