Airtel का Number कैसे निकाले | 8 Best Methods

एक समय था जब लोगो को कई सारे मोबाइल नंबर मुँह जबानी याद रहते थे लेकिन आजकर स्मार्टफोन के जमाने में लोगो को अपना खुद का नंबर ही याद नहीं रहता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है अपना Airtel का Number कैसे निकाले या Airtel Number पता करने के कुछ बेस्ट तरीको के बारे में।

वर्तमान में लोगो द्वारा कई सिम कार्ड इस्तेमाल करके के कारण उन्हें अपने नंबर याद ही नहीं रहते है ऐसे में अगर कभी आपको अपने नंबर की जरुरत पड़ जाती है तो ऐसे में नंबर याद नहीं होने के कारण बहुत से लोग परेशान हो जाते है।

लेकिन क्योकि आप हमारी इस पोस्ट पर आ चुके है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको अपना Airtel Number पता करने के उन सभी तरीको के बारे में बताने वाले है जिससे आप कुछ सेकण्ड्स में ही अपना नंबर पता कर सकते है।

इस पोस्ट में बताये तरीको में कुछ तरीको का इस्तेमाल आप बिना रिचार्ज वाले सिमकार्ड में भी कर सकते है और कुछ तरीको के लिए आपके नंबर पर रिचार्ज होना आवश्यक है तो आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना Airtel का नंबर प्राप्त कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Airtel का Number कैसे निकाले

Airtel का Number कैसे निकाले

किसी भी सिमकार्ड का नंबर पता करने के सबसे आसान तरीका है अपने नंबर से किसी अन्य व्यक्ति के फ़ोन से अपना नंबर पता कर लेना लेकिन यह उस स्थित में काम नहीं करता है जब आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं हो।

तो इस स्थिति में आप पोस्ट में बताये अन्य तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब एक-एक करके Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले सम्बंधित सभी तरीको के बारे में जान लेते है।

1. Customer Care से जाने अपना एयरटेल नंबर

अपना एयरटेल नंबर पता करने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है Customer Care जहाँ कॉल करके आप कुछ ही देर में अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है। साथ ही इस तरीके का इस्तेमाल बिना रिचार्ज वाले सिम का नंबर पता करने के लिए भी कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने Airtel Number से Customer Care Number 121 या 198 पर Call करे।

Step 2 – अब IVR द्वारा सही दिशा-निर्देशों का पालना करे जैसे अपनी भाषा और Prepaid/Postpaid Service को चुने।

Step 3 – अब आपको मोबाइल नंबर और रिचार्ज प्लान के बारे में जानने का ऑप्शन चुनना होगा।

इसके बाद Customer Care द्वारा आपका मोबाइल नंबर दोहराया जायेगा जिसे आप कही पर भी नोट कर सकते है या सेव कर सकते है। आप चाहे तो IVR के निर्देशों का पालना करते हुए Customer Executive से बात करके भी अपना नंबर जान सकते है।

2. USSD Code से अपना एयरटेल नंबर जाने

इंटरनेट पर बहुत से लोग सवाल करते है की Airtel का नंबर कैसे निकाले Code क्या है या Airtel Sim Number Check Code आदि।

अपने Airtel Sim का नंबर पता करने के लिए यह भी एक आसान तरीका है जिसमे आप एक USSD Code डायल करके अपने सिम का नंबर जान सकते है।

इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल में Dialpad ओपन करके एयरटेल नंबर से *282# डायल करे। इतना करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक फ़्लैश मैसेज शो होगा जिसमे आपको आपका नंबर दिख जायेगा।

Airtel का Number कैसे निकाले | 8 Best Methods
USSD Code for Airtel Number Check - *282# या *121#

3. दूसरे व्यक्ति को कॉल करके अपना एयरटेल नंबर पता करे

अगर आपके मोबाइल पर रिचार्ज किया हुआ है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके फटाक से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है।

इस तरीके में आपको अपने मोबाइल में सेव अपने किसी दोस्त या Familly Member को कॉल करना है। आपके कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में आपका नंबर दिख जायेगा और आप आसानी से अपना नंबर नोट कर सकते है। अगर आपके सिमकार्ड पर रिचार्ज नहीं है तो आप पोस्ट में बताये अन्य तरीके का इस्तेमाल करे।

4. Airtel Thanks App से Airtel का Number कैसे जाने

अगर आप Airtel User है तो आपने Airtel Thanks App के बारे में तो जरूर सुना होगा। Airtel Thanks App एयरटेल का एक ऑफिसियल एप्लीकेशन है जिसे आप सभी एयरटेल सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते है।

Airtel Thanks Apps से आप अपना Recharge Plan, Plan Validity और Data Recharge जैसी सभी जानकारी आसानी से एक क्लिक में प्राप्त कर सकते है वही आप एयरटेल की तरफ से उपलब्ध अलग-अलग सर्विसेज भी इस्तेमाल कर सकते है।

Aitel Thanks App से आप अपना एयरटेल नंबर भी जान सकते है। अगर आपने पहले से ही Airtel Thanks App पर रजिस्टर कर रखा है तो आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स में अपना नंबर जान पाएंगे।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App ओपन करे।
  2. अब Profile के आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल पेज पर जाए।
  3. अब आपको सबसे ऊपर अपना एयरटेल नंबर दिख जायेगा।

यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने पहले से ही Airtel Thanks App पर रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा अन्यथा जब आप Airtel Thanks App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करेंगे तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नंबर दर्ज करना होगा और आप नंबर दर्ज कैसे करेंगे आपको तो अपना नंबर पता ही नहीं है।

5. WhatsApp से अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने

दोस्तों अगर आप एक Smarphone User है और WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आप WhatsApp की मदद से भी आसानी से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है लेकिन यह तभी होगा जब आपने WhatsApp पर अपने एयरटेल नंबर से रजिस्टर कर रखा होगा।

अगर आपने अपने एयरटेल नंबर से WhatsApp पर अकाउंट बना रखा है तो नीचे बताये स्टेप्स से आप अपना नंबर जान सकते है।

Airtel का Number कैसे निकाले
  1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
  2. Right Side कार्नर में 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. Settings के ऑप्शन में जाए।
  4. सबसे ऊपर Profile Info या Profile Photo पर क्लिक करे।
  5. अब आपको यहाँ से अपना नंबर दिख जायेगा।

इस प्रकार आप WhatsApp की मदद से भी आसानी से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है। उम्मीद है आपको अब तक एयरटेल नंबर चेक करने के उपरोक्त सभी तरीके जरूर पसंद आये होंगे। अगर आप उपरोक्त तरीको से अपना नंबर नहीं जान पाए है तो नीचे बताये तरीके फॉलो करे।

6. Mobile Settings से अपना एयरटेल नंबर कैसे पता करे

दोस्तों बहुत से मोबाइल में आप मोबाइल सेटिंग्स की मदद से भी अपना नंबर पता कर सकते है। में Xiomi का POCO Mobile इस्तेमाल करता हु और अगर आप भी Xiomi ब्रांड का कोई मोबाइल इस्तेमाल करते है या नीचे बताये स्टेप्स से अपने मोबाइल में दर्ज सिमकार्ड का नंबर जान सकते है।

Airtel का Number कैसे निकाले
  1. सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाये।
  2. अब सबसे ऊपर About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपको अगले पेज पर Detailed Info & Specs का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  4. अब स्क्रोल डाउन करके Status के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको आपके मोबाइल में दर्ज सभी सिमकार्ड का नंबर दिख जायेगा।

7. Mobile Settings से नंबर पता करे (दूसरा तरीका)

इसके अलावा Settings से नंबर जानने का एक और तरीका है जिसमे आपको अपने मोबाइल की Settings ओपन करके Sim Cards & Mobile Networks के ऑप्शन में जाना है और यहाँ आपको सबसे ऊपर ही सिमकार्ड नंबर देखने को मिल जायेगा।

Airtel का Number कैसे निकाले

इस प्रकार आप बिना रिचार्ज वाले सिमकार्ड का भी आसानी से मोबाइल नंबर पता कर सकते है और इस तरीके से आप अपने मोबाइल में उपलब्ध Airtel या अन्य किसी भी कंपनी के सिमकार्ड का नंबर जान सकते है।

8. SMS के द्वारा अपना Airtel Number कैसे जाने

यह तरीका स्मार्टफोन और खासकर फीचर फ़ोन के लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योकि इस तरीके से SMS के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है।

आपको केवल अपने एयरटेल नंबर से Customer Care Number 123 डायल करना है और उसके बाद Mobile Balance & Vallidity के ऑप्शन के लिए 01 कुंजी दबाना है। उसके बाद आपको पुनः SMS द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए 1 दबाना है।

इतना करते ही आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके नंबर पर Balance और Validity की जानकारी के साथ आपको आपका नंबर भी लिखा हुआ मिल जायेगा।

इस प्रकार आप उपरोक्त बताये गए सभी 7 तरीको का इस्तेमाल अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए कर सकते है और अगर पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी आपको आपके सवाल का हल नहीं मिलता है तो आप कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते है जिससे हम जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

FAQs:- Airtel Sim का Number कैसे पता करे

मेरा मोबाइल नंबर क्या है? कैसे पता करे?

अगर आपको आपका नंबर नहीं पता है तो आप पोस्ट में बताये आसान तरीको का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते है।

में डायल करके अपना सिमकार्ड नंबर पता कर सकता हूँ?

आप अपने मोबाइल से अपने किसी दोस्तों का नंबर डायल करके उसे कॉल कर सकते है और उसके बाद उसके मोबाइल में आप अपना सिमकार्ड नंबर देख सकते है। इसी तरह आप चाहे तो अपने मोबाइल में *121# डायल करके भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते है।

में अपना मोबाइल नंबर कहा देख सकता हूँ?

अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे और Simcard & Mobile Network के ऑप्शन में जाए। अब स्क्रीन पर आपको आपका नंबर देखने को मिल जायेगा।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Airtel का Number कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा एयरटेल सिमकार्ड का नंबर पता करने के सभी तरीके आपके लिए उपयोगी रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment