Jio की Validity कैसे Check करे | 5 आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जिओ का सिमकार्ड इस्तेमाल करते है और अपने जिओ नंबर वैलिडिटी चेक करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Jio की Validity कैसे Check करे की पूरी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों, कई बार हम अपने जिओ नंबर पर कोई बड़ा रिचार्ज करवा देते है जिससे हमे याद नहीं रहता है की वह कब ख़तम होने वाला है। इसके अलावा और भी कई कारण होते है जिसके कारण बहुत से लोगो को अपने Jio Number की Validity पता करना होता है।

अगर आप भी इस पोस्ट पर Jio का Validity कैसे Check करे जानने आये है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम जिओ वेलिडिटी चेक करने के 5 Best तरीके बताने वाले है जिससे अगर आपका कोई एक तरीका काम नहीं भी करता है तो आप दूसरा तरीका काम में ले सकते है।

Jio की Validity कैसे Check करे | 5 Best Method

Jio की Validity कैसे Check करे

Jio Sim की Validity Check करने के लिए आप एक से अधिक तरीको का इस्तेमाल कर सकते है और इस पोस्ट में आगे हम आपको उन सभी तरीको की जानकारी देने वाले है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके जिओ का वेलिडिटी पता कर सकते है।

इस पोस्ट में बताये तरीके की मदद से आप Jio Sim का Validity देखने के साथ-साथ Jio का Recharge Plan और Balance भी चेक कर सकते है तो इस पोस्ट मे Jio का Balance कैसे चेक करे और Jio का Plan कैसे Check करे आदि सवालों का भी जवाब मिलने वाला है।

तो चलिए अब एक-एक करके सभी Jio की वैलिडिटी चेक करने के तरीके जान लेते है।

1. My Jio App की मदद से Jio Validity जाने

अगर आप अपने स्मार्टफोन में जिओ सिम का इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल में My Jio App जरूर होगा और नहीं भी है तो आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से Download करके Install कर सकते है। जिनके मोबाइल में पहले से ही My Jio App इनस्टॉल है वह नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करके अपने नंबर की वैलिडिटी पता कर सकते है।

  1. सबसे पहले मोबाइल में My Jio App ओपन करे।
  2. अब होम पेज पर ऊपर Mobile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको आपका Recharge Plan, Balance, Mobile Data और Validity Date देखने को मिल जाएगी।

इस प्रकार आप आसानी से अपने My Jio App में जाकर अपने नंबर की वैलिडिटी और रिचार्ज सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपके मोबाइल में My Jio App Install नहीं है तो आप वैलिडिटी चेक करने के लिए आगे का तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

2. Jio Customer Care से Validity कैसे पता करे

जिओ की वैलिडिटी पता करने का यह सबसे आसान तरीका है जिसमे आप जिओ कस्टमर केयर नंबर (199) पर कॉल करके आसानी से अपनी रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ध्यान रहे Validity जानने के लिए आपको उसी नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करना है जिस नंबर की आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

  1. सबसे पहले Jio Customer Care Number (199) पर Call करे।
  2. अब आपको कस्टमर केयर द्वारा आपके जिओ नंबर पर वर्तमान एक्टिव प्लान के दैनिक डाटा कोटा की जानकारी दी जाएगी।
  3. उसके पश्चात आपको अलग-अलग जानकारी जानने के लिए अलग-अलग कुंजी दबाने के लिए बोला जायेगा।
  4. जैसे अगर आपको कहा जाए की Recharge Plan और Validity की जानकारी के लिए 2 दबाये तो आपको 2 कुंजी को दबाना है।
  5. इस प्रकार अब कस्टमर केयर द्वारा आपको आपके जिओ नंबर पर एक्टिव रिचार्ज प्लान, पिछले पांच प्लान और वैलिडिटी की जानकारी दी जाएगी।

इस प्रकार आप इस तरीके से बिना किसी App और Website झंझट के आसानी से अपने जिओ नंबर का रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी पता कर सकते है। अगर आपको कस्टमर केयर नंबर से भी वैलिडिटी पता करने में परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताये इससे भी आसान तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

3. SMS के माध्यम से Jio Validity कैसे चेक करे

अगर आप SMS के माध्यम से अपने जिओ नंबर की वैलिडिटी जानना चाहते है तो नीचे बताये Steps का अनुसरण कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Messaging App ओपन करे।
  2. अब Plus (+) के आइकॉन पर क्लिक करके New Messsage पेज पर जाए।
  3. अब आपको यहाँ Message Box में “BAL” लिखकर 199 पर सेंड कर देना है।

अब आपको जिओ कस्टमर की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपकी पूरी प्लान डिटेल होगी जैसे Recharge, Data Balance और Validity Details आदि।

4. Jio Website की मदद से Validity पता करे

अगर आप My Jio App Install नहीं करना चाहते है तो आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से अपनी Recharge & Validity Details Check कर सकते है। जिसका पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप्स में बताया गया है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके Jio की Official Website पर विजिट करे।
  2. अब यहाँ आपको Right Side में Profile Icon दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  3. अब अपना जिओ नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करे।
  4. अब अपने नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करके वेरीफाई करे।
  5. अब आपको My Plan के सेक्शन में आपकी Recharge जानकारी और Validity Details दिख जाएगी।

इस प्रकार आप इस तरीके से भी बहुत ही आसानी से अपने Jio Number की Validity चेक कर सकते है। उम्मीद है आपको अब तक के सभी तरीके जरूर पसंद आये होंगे तो चलिए जिओ वैलिडिटी चेक करने का अंतिम तरीका देख लेते है।

5. अपना Last Recharge Message Check करे

अगर आपने अपने पुराने Messages Delete नहीं किये है तो आप अपने पुराने मैसेज में Rechage Message को Check कर सकते है जिसमे आपके Recharge Plan की पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही वहां आपको Validity Details भी देखने को मिल जाएगी।

इस प्रकार आप ऊपर बताये तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने Jio Number का Recharge Plan और Validity Details पता कर सकते है। उम्मीद है आपको अब तक की जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ महत्पूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- How to check Jio Validity Date in Hindi

मैं अपने जिओ बैलेंस वैधता की जांच कैसे करूं?

अपने जिओ नंबर की बैलेंस वैधता जाँच करने के लिए आप अलग अलग तरीको का इस्तेमाल कर सकते है जिनके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है। जिओ वैलिडिटी चेक करने के लिए आप जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने बैलेंस वैधता की जाँच कर सकते है।

जिओ का वैलिडिटी प्लान कितने का है?

जिओ में अलग-अलग रिचार्ज प्लान मौजूद है जिनकी वैलिडिटी भी अलग-अलग होती है। आप अपने रिचार्ज प्लान के अनुसार उसकी वैलिडिटी पता कर सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Jio की Validity कैसे Check करे विषय की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment