नया ATM Pin कैसे बनाये [2024] Step By Step Process

दोस्तों अगर आपने भी किसी बैंक में अपना खाता खुलवाया है तो बैंक की तरफ से आपको ATM Card भी Issue किया गया होगा क्योकि बहुत से बैंक खाता खुलवाते ही एटीएम जारी कर देते है। अगर आपको भी नया एटीएम प्राप्त हुआ है और आपको नहीं पता है की नया ATM Pin कैसे बनाये?

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको नए ATM Card का पिन कैसे बनाये, ATM Pin कैसे Change करे और घर बैठे ATM Pin कैसे Generate करे सम्बंधित जानकारी Step By Step विस्तार से बताने वाले है।

क्योकि किसी भी एटीएम से पहली बार ट्रांसेक्शन करने के लिए ATM Pin बनाना आवश्यक होता है इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़कर और इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से किसी भी बैंक का नया ATM Pin बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

ATM PIN क्या होता है (What is Atm Pin in Hindi)

ATM Pin Number एक प्रकार का प्राइवेट कोड नंबर होता है जिसका इस्तेमाल एटीएम से पैसा का लेनदेन करने के लिए किया जाता है।

एटीएम पिन नंबर 4 अंको का एक नंबर होता है जिसका इस्तेमाल एटीएम सेवाओं और ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए होता है। पहले के समय में बैंक स्वयं ही अपने कस्टमर को वेलकम कार्ड के द्वारा एटीएम पिन उपलब्ध करवा देते थे।

लेकिन वर्तमान समय में लगभग सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को खुद एटीएम पिन बनाने का विकल्प दे दिया है जिसकी मदद से कोई भी कस्टमर खुद अपना ATM Pin Generate कर सकते है।

नया ATM Pin कैसे बनाये पूरा प्रोसेस

ATM Pin कैसे बनाये

एटीएम पिन बनाने के आपको निम्न्लिखित विकल्प मिल जाते है-

  1. ATM Machine से ATM Pin Generate करे।
  2. Online Banking से ATM Pin बनाये।
  3. Net Banking की मदद से एटीएम पिन बनाये।

चलिए अब एक-एक करके सभी तरीको से ATM Pin Generate करने का प्रोसेस देख लेते है।

1. ATM Machine से पिन कैसे बनाये

एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक और नया डेबिट कार्ड लेकर बैंक के नजदीकी एटीएम पर जाना है।

जैसे अगर आपका खाता Bank of Baroda में है तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम पर ही जाना है। उसके बाद निम्न्लिखित स्टेप्स फॉलो करे।

  1. अपना डेबिट कार्ड ATM Machine में इंसर्ट करे।
  2. भाषा का चयन करे।
  3. PIN Generation बटन पर क्लिक करे।
  4. अपना Bank Account Number दर्ज करे।
  5. अब Press If Correct ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. Registered Mobile Number दर्ज करे।
  7. पुनः Press If Correct बटन पर क्लिक करे।
  8. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  9. अब आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP करके Validate कर लेना है।
  10. उसके बाद अपना 4 अंको का पिन नंबर दर्ज करे।
  11. Confirm Pin के लिए एक बार पुनः पिन नंबर दर्ज करे।

बधाई हो, अब आपके अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बना लिया है। अब आपको जब भी कभी एटीएम से लेनदेन करना होगा तो आपको इस पिन नंबर की जरुरत होगी।

अब क्योकि आपने पहली बार एटीएम का इस्तेमाल किया है तो अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने का प्रोसेस पता नहीं है तो आप यहाँ से पहली बार एटीएम से पैसे कैसे निकाले जान सकते है।

2. Mobile से ATM Pin कैसे बनाये

अगर आप एटीएम जाना नहीं चाहते है और घर बैठे अपने मोबाइल से एटीएम पिन बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिव होना आवश्यक है।

उदाहरण के लिए अगर आपका खाता “बैंक ऑफ़ बड़ौदा” में है तो आप BOB World App का इस्तेमाल करके अपना एटीएम पिन बना सकते है। ठीक इसी तरह जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है आप उस बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग ऐप की मदद से घर बैठे मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते है।

  1. सबसे पहले Mobile Banking App ओपन करके Login करे।
  2. अब Cards Service के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. Debit Card के सेक्शन में जाए।
  4. डेबिट कार्ड पर क्लिक करके Set Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करे।
  6. अब Enter Pin सेक्शन में अपना चार अंको का पिन दर्ज करे।
  7. कन्फर्मेशन के लिए एक बार पुनः पिन नंबर दर्ज करे।
  8. अब Submit पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे ATM Pin Generate कर सकते है। अगर आप कभी Pin Number Change करना चाहे तो भी आपको यही प्रोसेस फॉलो करना होगा।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना किसी भी बैंक का नया ATM Pin Generate कर सकते है। अगर आपको अभी भी Pin Generate करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है जिससे हम आपकी समस्या का समाधान कर सके।

FAQs:- ATM Card का Pin कैसे बनाये

क्या मैं अपना एटीएम पिन ऑनलाइन बना सकता हूं?

हां, आप घर बैठे ऑनलाइन अपना एटीएम पिन बना सकते है। इसके लिए आपको केवल अपने ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन करना है और यहाँ से आप आसानी से अपना एटीएम पिन बना सकते है।

क्या मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं?

हां, आप मोबाइल से घर बैठे अपना एटीएम पिन बना सकते है। इसके लिए बैंकिंग ऐप में लॉगिन करे >Cards के ऑप्शन में जाए >Set Pin पर क्लिक करे >Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP दर्ज करे >अपना Pin Number दर्ज करे >Submit पर क्लिक करे।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट ATM से पैसे कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करके आपने भी अपना एटीएम पिन बना लिया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment