पहली बार ATM से पैसे कैसे निकाले [2024] Step by Step Process

दोस्तों, पिछले दोनों जब में ATM से पैसे निकलवाने गया तो वहाँ मुझे एक सज्जन मिले जिनका अभी नया-नया ATM Card आया था और उन्हें ATM से पैसे निकालने में बहुत सी समस्या आ रही थी। उन्होंने जब मुझे देखा तो पहला प्रश्न यही पूछा की ATM से पैसे कैसे निकाले जाते है?

उसके बाद मेने उन्हें ATM से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस समझाया और इसी दौरान मुझे ख्याल आया की इन सज्जन की बहुत से और भी लोगो को पहले बार ATM से पैसे निकालने में यही समस्या आती होगी और इसी समस्या को हल करने के लिए हम आज की यह पोस्ट लिख रहे है।

अगर आपने भी अपना नया-नया बैंक अकाउंट खुलवाया है और पहली बार ATM से पैसे निकालना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये ATM se Paise Kaise Nikale Step by Step Process को फॉलो करके आप आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

पहली बार ATM Card कैसे इस्तेमाल करे

दोस्तों अगर आप पहली बार ATM का इस्तेमाल करने वाले है और इससे पहले आपने अपने नए ATM Card का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होता है जो की निम्न्लिखित है।

  1. आपने जिस भी बैंक का ATM Card Issue करवाया है उसी बैंक की ATM Machine में जाकर अपना ATM Card Activate करके पहला Transection करे।
  2. Card को ATM Machine में Insert करने के बाद इन्तजार करे। क्योकि हर ATM Machine, Swipe करने की अनुमति नहीं देती है बल्कि कुछ ATM Machine Transection Complete होने के बाद ही Card निकालने की अनुमति प्रदान करती है। इसलिए कार्ड को जबरदस्ती मशीन से बाहर निकालने का प्रयास नहीं करे।
  3. जब भी आप ATM Machine में Card Insert कर रहे है तो चिप आगे और ऊपर की और होना चाहिए।

इस प्रकार आपको उपरोक्त बातो का विशेष ध्यान रखना होता है। अगर आपने अभी तक ATM Card नहीं बनवाया है तो जल्द ही अपना ATM Card का Form भरकर आप एटीएम बनवा सकते है।

और अगर आपने एटीएम का फॉर्म भर दिया है तो यहाँ से पता कर सकते है की आपका ATM कितने दिन में आएगा

पहली बार ATM से पैसे कैसे निकाले (Step by Step Process)

ATM से पैसे कैसे निकाले

अगर आपने अभी तक अपने ATM Card को Active नहीं किया है तो आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम का पिन जनरेट कर लेना है जिस बैंक से आपका ATM Issue हुआ है। अगर आपने ATM Pin पहले ही Generate कर रखा है तो आप किसी भी एटीएम मशीन से अपने पैसे निकाल सकते है।

आपको सबसे पहले किसी भी एटीएम मशीन पर जाना है। बहुत से ATM Machine में Touch Screen का ऑप्शन होता है और कुछ एटीएम मशीन में आपको बटन का इस्तेमाल करना होता है। Atm से पैसे निकालने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले अपने नजदीकी ATM Machine में प्रवेश करे।
  2. अब Atm Machine में अपना एटीएम कार्ड डाले।
  3. अब अपनी भाषा का चयन करे।
  4. अब 10 से 99 के बीच की कोई संख्या दर्ज करे।
  5. अपना एटीएम पिन नंबर दर्ज करे।
  6. अब आपको Banking का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  7. Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना Account Type सिलेक्ट करे।
  8. अब आपको कितना पैसा निकालना है अपना Amount टाइप करके Yes के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब कुछ देर की Transection Process के बाद आपका Amount एटीएम मशीन से बाहर आ जायेगा जिसे आप कलेक्ट कर सकते है और उसके बाद अपना एटीएम कार्ड भी एटीएम मशीन से बाहर निकाल ले।

बहुत से अलग अलग बैंको के ATM Machine में आपको अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल सकते है। जैसे बहुत से एटीएम में टच स्क्रीन का ऑप्शन होता है वही किसी-किसी एटीएम में मैन्युअल बटन होते है।

अगर आपको अभी तक भी एटीएम से पैसे निकालने का प्रोसेस समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे बताये गए अलग-अलग बैंक के एटीएम मशीन के हिसाब से वीडियो देखकर अपने पैसे निकाल सकते है।

Bank of Baroda ATM से पैसे कैसे निकाले

अगर आपके नजदीक कोई बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम है तो आप एटीएम मशीन पर जाकर किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते है बस आपके अकाउंट में पैसे होना आवश्यक है और आपको आपका पिन नंबर याद होना चाहिए।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले ATM मशीन मे अपना डेबिट कार्ड डालें।
  2. अब Domestic ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अपनी भाषा (Language) का चयन करे।
  4. Enter ATM Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अपना 4 या 6 अंकीय एटीएम पिन नंबर दर्ज करे।
  6. Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. Account Type (Saving or Current) का चयन करे।
  8. अब कितना पैसा निकालना वह चाहते हैं वह Amount डाले।
  9. अब Correct बटन पर क्लिक करे।

अब एटीएम मशीन से आपका पैसा बाहर आ जायेगा जिसे कलेक्ट करके अपना एटीएम कार्ड निकाल ले।

SBI ATM से पैसे कैसे निकाले

SBI का ATM Machine लगभग सभी जगहों पर देखने को मिल जाता है। अगर आपके घर के नजदीक SBI का एटीएम है तो आप अपने डेबिट कार्ड (ATM) की मदद से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है।

  1. नजदीकी ATM Machine में प्रवेश करे।
  2. Atm Machine में अपना डेबिट कार्ड डाले।
  3. अब भाषा का चयन करे।
  4. अब 10 से 99 के बीच की कोई संख्या दर्ज करे।
  5. अपना ATM PIN नंबर दर्ज करे।
  6. Banking के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे
  8. अपना Account Type सिलेक्ट करे।
  9. अब अपना Amount टाइप करके Yes के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Canera Bank ATM से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप Canera Bank ATM से पैसे निकालना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स और वीडियो को देखकर Canera ATM से पैसे Withdraw कर सकते है।

  • एटीएम मशीन पर जाए।
  • डेबिट कार्ड इन्सर्ट करे।
  • Language सिलेक्ट करे।
  • अपना 4 या 6 अंकीय एटीएम पिन दर्ज करे।
  • Main Menu पर क्लिक करे।
  • Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  • Account Type सिलेक्ट करे।
  • कितना पैसा निकाला चाहते हैं वह Amount दर्ज करे।
  • Correct बटन पर क्लिक करे।

अब कुछ देर प्रोसेसिंग के बाद आपके एटीएम मशीन से पैसे बाहर आ जायेंगे।

Note - अगर आप ATM Machine से एक बार में 10,000 से अधिक पैसे निकालना चाहते है तो आपको OTP दर्ज करना होता है जो आपके बैंक के रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त होता है।  

ATM Machine से पैसा नहीं निकल रहा है क्या करे?

अगर आपके सामने भी कभी ऐसी स्थिति आयी है जब आपने एटीएम से पैसे निकालने के प्रोसेस को पूरा फॉलो किया हो और एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है तो इसके कुछ निम्न्लिखित कारण हो सकते है।

  1. अगर ATM Machine में Cash उपलब्ध नहीं है या ख़तम हो गया है तो इस स्थिति में पैसा नहीं निकलता है।
  2. अगर आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस शेष नहीं है तो उस स्थिति में भी एटीएम से पैसा नहीं निकलेगा।
  3. इसके अलावा कभी-कभी बैंक के सर्वर डाउन होने की स्थिति में भी यह समस्या हो सकती है।

अगर आपके बैंक अकाउंट में भी बैलेंस है और एटीएम मशीन में भी कैश उपलब्ध है लेकिन फिर भी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे है तो आप बैंक सर्विस टीम से कांटेक्ट कर सकते है। इसके अलावा आपको नीचे बताई कुछ और चीजों का ध्यान रखना होगा जिसके कारण शायद आपके पैसे नहीं निकल रहे हो।

FAQs:- ATM से पैसे कैसे निकालते है

क्या ATM Machine से 500 रूपए से कम निकाल सकते है?

हां, एटीएम मशीन से आप कम से कम 200 का नोट निकाल सकते है। इसके अलावा यह भी Depend करता है की एटीएम में 500 या उससे कम के नोट उपलब्ध है या नहीं।

ATM Machine से कितनी बार पैसा निकाल सकते है?

ATM से आप रोजाना कितनी भी बार पैसे निकाल सकते है लेकिन एटीएम से अगर आप 5 बार से अधिक बार ट्रांसेक्शन करते है तो अगले ट्रांसेक्शन पर आपका कुछ चार्ज कटता है।

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है?

ATM से पैसे निकालने की लिमिट आपके बैंक और डेबिट कार्ड पर निर्भर करता है। अगर आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है तो प्रतिदिन लगभग 50 हजार तक का ट्रांसेक्शन कर सकते है वही अन्य बैंक में आप लगभग 40 हजार तक का Daily Transection कर सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट ATM से पैसे कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी के आधार पर आपको एटीएम से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment