Rapido में Bike कैसे लगाए – क्या आप बेरोजगार है और जॉब करना चाहते है या आप अपने काम के साथ साथ कोई part time job करके पैसे कमाना चाहते है।
तो इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
दोस्तों आजकल बाइक तो सभी लोगो के पास मिल जाती है लेकिन हम उसका इस्तेमाल केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ही करते है और जब हमे कही नहीं जाना होता है तो वह घर पर पड़ी रहती है।
लेकिन क्या आप जानते है की अपनी बाइक से भी पैसे कमाए जा सकते है। जी हां दोस्तों आप अपनी बाइक की मदद से भी आसानी से पैसे कमा सकते है और अगर आप भी जानना चाहते है की अपनी Bike से पैसे कैसे कमाए।
तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम बहुत ही सरल भाषा में बताने वाले है How to Earn from Rapido? रैपीडो में जॉब कैसे करें?
Rapido क्या है?(What is Rapido in Hindi)
अगर हम बात करे Rapido बाइक टेक्सी क्या है? तो आपको बता दे Rapido भी Ola और Uber की तरह एक बाइक टैक्सी सर्विस है जिसकी शुरुआत 2015 में की गयी थी।
वर्तमान में Rapido 100 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस देता है और 25 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Rapido App डाउनलोड किया है और इसी कारण Rapido हमारे भारत की एक बहुत बड़ी टैक्सी सर्विस बन चूका है।
Rapido में आप अपनी बाइक लगाकर पैसे कमा सकते है या Rapido Taxi का इस्तेमाल करके एक जगह से दूसरी जगह आ जा सकते है। Rapido का इस्तेमाल आप मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में कर सकते है और Rapido app के माध्यम से घर बैठे बाइक टैक्सी बुक कर सकते है।
Rapido best bike taxi app in india और एक बहुत सस्ता टैक्सी सर्विस है जिसके कारण लोग इसे ज्यादा पसंद करते है।
क्योकि इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप कम से कम 8 रूपए से लेकर 10 रूपए प्रति किलोमीटर Rapido Bike per km price के हिसाब से अपनी यात्रा कर सकते है। अब बात करते है Rapido में पैसे कैसे कमाए?
Rapido से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कोई काम नहीं है और आप पार्ट टाइम में काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप अपनी बाइक को Rapido में लगाकर टैक्सी सर्विस का काम कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
साथ ही साथ अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा बाइक है तो उसे आप किराए के तौर पर Rapido में लगा सकते है और पैसे कमा सकते है।
साथ ही साथ Rapido Captain app में आपको Rapido Refer and Earn का भी ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को यह एप्लीकेशन रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
इस प्रकार अब आप जान गए होंगे Rapido में काम कैसे करे तो चलिए अब जानते है Rapido में बाइक कैसे लगा सकते है लेकिन पहले हम जान लेते है की हमे Rapido में बाइक लगाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होते है।
Rapido में Bike लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Rapido में बाइक लगाने के लिए आपके पास निम्न्लिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।(documents required for rapido captain)
- आपके पास एक 3G/4G कनेक्शन के साथ एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए।
- आपके पास एक वेल मेन्टेन पुरानी या नयी बाइक होनी चाहिए।
- ध्यान रहे आपकी बाइक 2009 के बाद के मॉडल की होनी चाहिए।
- आपके पास दो हेलमेट भी होने चाहिए।
- आपके पास अपनी बाइक के सारे कागजात होने चाहिए जैसे RC, Insurance आदि।
- आपके पास लाइसेंस होना आवश्यक है।
- आपके पास Id Prof के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड होना आवश्यक है।
इस प्रकार अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो आप भी अपनी बाइक आसानी से Rapido में लगाकर पार्ट टाइम में काम करके पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है Rapido में अपनी Bike कैसे लगाए?
Rapido में Bike कैसे लगाए(How to Add Bike in Rapido)
यहाँ हम जानेंगे How to Attach bike in Rapido, How to Add My bike in Rapido, How to Register Bike in Rapido, How to Register Bike in Rapido, How to join Rapido Bike Taxi, How to register my bike in Rapido और How to apply rapido bike, Rapido Me Bike Kaise Lagaye आदि।
Rapido में बाइक लगाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है और आप भी हमारे बताये निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी बाइक Rapido में लगा सकते है।
Rapido Bike Registration Process(Rapido Me Bike Kaise Lagaye)
Step 1 – सबसे पहले आप अपने गूगल प्लेस्टोर से Rapido Captain App Download करे। इसके लिए आप प्लेस्टोर में जाकर Rapido Captain सर्च कर सकते है ओर उसके बाद ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।
Step 2 – अब आपको Rapido Captain app को अपने मोबाइल में ओपन करना है और पूछी गयी Permission को Allow करना है।
Step 3 – अब आपके सामने एक Get Started का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे और अपनी भाषा सेलेक्ट करके आगे बढे।
Step 4 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा तब तक कुछ सेकंड इंतजार करे।
Step 5 – अब आपके सामने कुछ Cities के नाम आएंगे जिनमे Rapido Service काम करती है। आपको उसमे से अपनी City सेलेक्ट करना है।
Step 6 – अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे जैसे आप बाइक टैक्सी का काम करना चाहते है या एक्सप्रेस डिलीवरी का जिसमे आपको फ़ूड पार्सल डिलीवर करना होगा या आप अपना Auto लगाना चाहते है। आपको इनमे से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
Step 7 – अब आपके सामने प्रोफाइल डिटेल्स का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल, जन्मतारीख और जेंडर सेलेक्ट करना है। इसके अलावा इसमें एक Referral Code का भी ऑप्शन होता है जोकि ऑप्शनल होता है।
Step 8 – अब आपके सामने WhatsApp पर अपडेट प्राप्त करने का एक ऑप्शन आएगा जिसे आप Allow कर सकते है और आगे बढ़ सकते है।
Step 9 – अब आपको अपना एक अच्छा सा फोटो क्लिक करके सबमिट करना है। ध्यान रहे आपका फोटो Blur नहीं होना चाहिए।
Step 10 – उसके बाद आपके स्टेप में आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और एक्सपायरी डेट के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के आगे और पीछे का फोटो अपलोड करना है।
अब आपसे कुछ और सामान्य जानकारी पूछी जा सकती है जिसे भरने के बाद आप एक Rapido Captain बन जायेंगे और उसके बाद आपके पास Riding के ऑफर आना शुरू हो जायेंगे जिन्हे Accept करके आप अपनी राइड पूरी कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
आशा करते है अब आपको Rapido में बाइक लगाने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी बाइक Rapido में लगा पाएंगे।
Rapido बाइक टैक्सी वेतन कितना होता है?
रैपिडो में बाइक टैक्सी चलाने वाले व्यक्ति के वेतन की बात की जाये तो आपको बता दे रैपिडो ड्राइवर का वेतन 21 हजार से लेकर 25 हजार रूपए तक होता है।
इसके अलावा रैपिडो ड्राइवर को टिप के रूप में भी कुछ पैसे मिल जाते है और इस तरीके से एक रैपिडो ड्राइवर महीने के लगभग 35 से 40 हजार रूपए आसानी से कमा लेते है।
Rapido में बाइक लगाने के फायदे
Rapido में बाइक लगाने के बहुत से फायदे है। चलिए जानते है Rapido Captain Benefits in Hindi रैपिडो बाइक जॉब फायदों के बारे में।
- आप अपने हिसाब से तय कर सकते है की आप अगली राइड पर कब जायेंगे। इस प्रकार आप अपनी दैनिक गतिविधियों को बाधित किये बिना बिना किसी दबाव के काम कर सकते है।
- इसमें आप आपने हिसाब से अपना पेमेंट अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है।
- Rapido का एक यह भी फायदा है की इसमें Captain और उसके परिवार के लिए 5 लाख तक का एक्सीडेंटल कवरेज और मेडिकल बेनिफिट्स मिलता है।
- इसमें आप बाइक टैक्सी सर्विस के अलावा एक्सप्रेस डिलीवरी का काम भी कर सकते है जैसे फ़ूड पार्सल डिलीवर करना आदि।
- इसके अलावा आपके पास Auto है तो भी आप उसे Rapido के साथ लगा सकते है और पैसे कमा सकते है।
इस प्रकार Rapido में बाइक लगाने के बहुत से फायदे है जिनके बारे में आपको पता चल गया होगा।
FAQs Related to Rapido Bike Taxi
Rapido Customer Care Number क्या है?
Rapido का कस्टमर केयर के लिए आप इसके Contact Us पेज से कांटेक्ट कर सकते है।
Rapido Bike Taxi Salary(वेतन) कितनी होती है?
Rapido बाइक टैक्सी वेतन driver की सैलरी 21 हजार से लेकर 25 हजार तक होती है।
Rapido में बाइक लगाने का कितना खर्चा आता है?
Rapido में बाइक लगाने के लिए किसी भी खर्चे की जरुरत नहीं होती है यानि की आप बिलकुल मुफ्त में ऑनलाइन Rapido में Register कर सकते है।
Can i give my bike to rapido?
बहुत से लोगो का सवाल रहता है की क्या वह अपनी बाइक को Rapido में लगा सकते है तो जी हां, आप अपनी बाइक को किराये के तौर पर भी Rapido में लगा सकते है और अपनी बाइक का किराया प्राप्त कर सकते है।
Is Rapido Good for Earning?
बहुत से लोग यह भी पूछते है की रेपिडो पैसे कमाने के लिए कितना अच्छा है तो आपको बता दे अगर आपको अपने पार्ट टाइम में अच्छा पैसा कमाना है और आपके पास बाइक भी है तो रेपिडो से आप एक अच्छी Earning कर सकते है।
Rapido में Bike कैसे चलाये?
Rapido में बाइक चलाने के लिए आपको पहले रेपिडो में अपनी बाइक को रजिस्टर करवाना होगा और जब यह प्रोसेस पूरा हो जायेगा तो उसके बाद आप रेपिडो में अपनी Bike Run कर सकते है।
रैपिडो बाइक क्या है?
रैपिडो बाइक Rapido की एक टेक्सी सर्विस है जिसके माध्यम से आप बहुत ही कम पैसो में अपने डेस्टिनेशन तक पहुँचने के लिए बाइक बुक कर सकते है और जल्द से जल्द और कम किराये पर अपनी मंजिल पर पहुँच सकते है।
रैपिडो कप्तान क्या है?
Rapido में हम जब कोई बाइक बुक करते है तो हमे अपने डेस्टिनेशन तक पहुँचाने के लिए रैपिडो की तरफ से जो बाइक आती है और जो व्यक्ति हमे अपने मंजिल तक पहुंचाता है उसे रैपिडो कप्तान कहा जाता है।
Conclusion –
आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और साथ ही साथ हमारी शेयर की गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Rapido में Bike कैसे लगाए पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करे और साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Related Articles :-
Rapido is good earning platform
Hanji
Bina bike k job kar skte hai kya….?
Kya learning licence se hum rapido me register kar sakte hai
Aap Apply karke dekh sakte hain
Bina Bike K hum kr skte haa km
Eske kaise join kare
Post me btaye steps ko follow kare
Mera DL RTO se active ho gya h lakin abhi tak print Mila nhi h kya m DL no se join kar sakta hu kya
aap Mparivahan App से अपना DL Download कर सकते हैं।
Mai cg. Se hu mujhko bike me bahut jada intrest hai
nice