Referral Code Meaning in Hindi | Referral Code क्या होता है ~ 2024

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट Referral Code Meaning in Hindi पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपको Referral Code Hindi Meaning, Referral Code क्या होता है, कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से देने वाले है।

आजकल अधिकतर Mobile Application और Websites द्वारा अपने Users को लुभाने के लिए और नए नए User लाने के लिए Referral Programs चलाये जाते है जिसकी मदद से वह Users को पैसे कमाने का मौका भी देते है और अपना भी प्रमोशन करवा लेते है।

अगर आप इंटरनेट पर सक्रिय रहते है तो आपने भी कभी ना कभी Referral Program या Refer and Earn के बारे में जरूर सुना हुआ होगा लेकिन क्या आपको पता है Referral Code क्या है? भले ही आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकरी हो लेकिन ज्यादातर लोगो को इस विषय की जानकारी नहीं होगी।

लेकिन क्योकि आप इस पोस्ट पर आ चुके है तो अब आपको Referral Code और इससे पैसे कमाने से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Referral Code क्या होता है (What is Referral Code in Hindi)

Referral Code Meaning in Hindi

Referral Code एक प्रकार का Tracking Code होता है जो Number और Alphabets से मिलकर बना होता है। इस कोड की मदद से सम्बंधित एप्लीकेशन यह पता कर सकते है की किसी व्यक्ति ने उनके एप्लीकेशन को कितने लोगो द्वारा डाउनलोड करवाया है और इसी के आधार पर उस एप्लीकेशन द्वारा उस व्यक्ति को कमीशन दिया जाता है।

आपको भी कभी न कभी आपके किसी दोस्त ने WhatsApp, Instagram या Facebook पर किसी ना किसी एप्लीकेशन का रेफरल कोड जरूर शेयर किया होगा। अगर हां तो आपने देखा होगा अक्सर रेफरल कोड के साथ एक रेफरल लिंक भी होता है।

अगर आप उस रेफरल लिंक की मदद से सम्बंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट बनाने के दौरान आपके दोस्त द्वारा शेयर किये Referral Code को दर्ज करते है तो आपके दोस्त को एक कमीशन मिलता है।

उदाहरण के तौर पर, अगर आप Phone Pe, Google Pay का इस्तेमाल करते है तो आपने देखा होगा उसमे आपको एक Refer and Earn का ऑप्शन मिलता है जहां से आप रेफरल लिंक और रेफरल कोड बनाकर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे सकते है और पैसे कमा सकते है।

Referral Code Meaning in Hindi

Referral का मतलब होता है Refer करना या भेजना। Referral Code मुख्यतः एक यूनिक कोड होता है जिसका इस्तेमाल कोई भी वेबसाइट और एप्लीकेशन अपने मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करते है।

वर्तमान में बहुत से एप्लीकेशन Referral Code को एक Link के रूप में ही Provide करवा देते है जिससे लोगो को अलग से कोड डालने की जरुरत नहीं रहे। हालाँकि कुछ कुछ एप्लीकेशन में आपको Referral Link से उस ऍप को डाउनलोड करने के बाद भी अलग से कोड डालना पड़ता है।

Referral Code Means in Hindi से सम्बंधित कुछ और निम्न्लिखित शब्द है जिन्हे अक्सर लोगो द्वारा गूगल पर सर्च किया जाता है।

  • Referral Code Optional Meaning in Hindi – रेफरल कोड डालना वैकल्पिक है। मतलब की आप बिना रेफरल कोड डाले भी उस पर अकाउंट बना सकते है लेकिन अगर आपके पास रेफरल कोड है तो उसे जरूर दर्ज करे।
  • Enter Referral Code Meaning in Hindi – रेफरल कोड दर्ज करे। जिस एप्लीकेशन पर आप अकाउंट बना रहे है उससे सम्बंधित Referral Code डाले।
  • I Have a Referral Code Meaning in Hindi – मेरे पास रेफरल कोड उपलब्ध है।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से Meaning of Referral Code in Hindi, Referral Code in Hindi के बारे में पता चल गया होगा तो चलिए अब हम Referral Code कैसे बनाते है जान लेते है।

Referral Code के प्रकार

मुख्यतः Referral Code निम्न्लिखित दो प्रकार के होते है।

  1. Link – इस प्रकार के रेफरल कोड में आपको एक लिंक मिलता है और उसी में रेफरल कोड भी होता है। इस तरह के रेफरल कोड के लिए आपको अलग से कोई रेफरल कोड दर्ज करने के आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान में अधिकतर एप्लीकेशन इसी तरह के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है।
  2. Text Code – इस प्रकार का रेफरल कोड Text Format में होता है जिसे आपको अलग से दर्ज करना होता है। इस तरह के रेफरल कोड का इस्तेमाल बहुत ही कम वेबसाइट/ऍप्लिकेशन्स द्वारा किया जाता है।

Referral Code कैसे बनाये

किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का रेफरल कोड या रेफरल लिंक बनाना बहुत ही आसान प्रोसेस होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी एप्लीकेशन का रेफरल कोड बनाना है उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होगा।

अगर उस वेबसाइट या एप्लीकेशन पर पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो आपको उस एप्लीकेशन के मेनू में जाकर Refer and Earn या Referral Program के ऑप्शन में जाना होगा।

यहाँ आपको आपका Referral link और Referral Code मिल जायेगा जिसे कॉपी करके या डायरेक्ट भी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

नीचे हमने कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन के Referral Code/Referral Link उपलब्ध करवाए है जिन पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते है और उसके बाद इन एप्लीकेशन पर अपना रेफरल लिंक बनाकर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

अब तक की जानकारी को पढ़ने के बाद आपने अच्छे से रेफरल कोड के बारे में जान लिया होगा और आपको रेफरल कोड बनाना भी आ गया होगा तो चलिए अब हम इससे पैसे कमाने का तरीका जान लेते है।

Referral Code से पैसे कैसे कमाए

Referral Code से पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से केवल Refer & Earn से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको केवल कुछ ऐसे Popular Applications की तलाश करनी है जो Referral Program चलाते हो और जिन्हे Refer करने पर अच्छा पैसा मिलता हो।

उसके बाद आपको इन Application पर एक एक करके अकाउंट बना लेना है और उसके बाद इन सभी Applications का Referral Link अपने WhatsApp, Instagram और Facebook Friends के साथ शेयर करना है।

उसके बाद जैसे ही आपके दोस्त आपके शेयर किये लिंक से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट बनाते है। आपको आपका कमीशन प्राप्त हो जायेगा।

Note – बहुत से एप्लीकेशन या वेबसाइट पर केवल अकाउंट बनवाने से कमीशन नहीं मिलता है। जैसे गूगल पे पर अगर आप किसी को रेफरल लिंक भेजते है तो आपको कमीशन तभी मिलेगा जब सामने वाला आपके शेयर किये रेफरल लिंक से अकाउंट बनाकर अपना पहला पेमेंट ट्रांसफर करेगा।

नीचे हमने कुछ Best Apps के नाम बताये है जिसके Referral Program से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Sr. no.Application Name Download Link
1 Meesho App Download Now
2 Google Pay App Download Now
3 Paytm App Download Now
4 Upstox App Download Now

इसके अलावा और भी कई सारे एप्लीकेशन है जो आपको Refer & Earn का मौका देते है। आप गूगल पर इस तरह के एप्लीकेशन ढूंढ सकते है और उन पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Referral Code के फायदे

वैसे तो आपको अब तक की पोस्ट पढ़ने के बाद रेफरल कोड के फायदों के बारे में पता चल गया होगा लेकिन फिर भी चलिए हम निम्न्लिखित बिंदुओं के माध्यम से जान लेते है की Referral Code से किसी एप्लीकेशन और उसे इस्तेमाल करने वाले लोगो को क्या फायदा हो सकता है।

  1. Referral Program से आप एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।
  2. इसे आप अपने पैसे कमाने का एक जरिया बना सकते है।
  3. Referral Program से किसी भी Applications के Downloads बढ़ जाते है।
  4. Referral Program से इसे इस्तेमाल करने वाले लोग ही इस एप्लीकेशन का प्रमोशन करते है।
  5. Referral Code से आसानी से ट्रैक किया जा सकता है की आपके एप्लीकेशन को कितने लोगो द्वारा और किसके द्वारा डाउनलोड करवाया गया है।

इस प्रकार Referral Code के बहुत से फायदे होते है जो आपने उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से जाना। उम्मीद है आपको अब तक अच्छे से पता चल गया होगा की Referral Code क्या है, Referral Code का मतलब क्या होता है, कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए आदि।

Referral Code से कितने पैसे कमाए जा सकते है

Referral Code से कितने पैसे कमा सकते है इसका जवाब अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग हो सकता है और यह पूरी तरह से उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो इससे पैसे कमा रहा है।

क्योकि Referral Code से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत बड़ी ऑडियंस का होना जरुरी है। जैसे अगर आपका कोई YouTube Channel है या Blog है। अगर आपके पास Instagram Page या Facebook, WhatsApp Groups है जिनमे हजारो Members हो तो आप Referral Program से अच्छे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए अगर आपके पास 1000 लोगो का एक WhatsApp Group है और आप उस Group में अपना Referral Link शेयर करते है और अगर उसमे से 10 लोग भी आपके रेफरल लिंक से अकाउंट बनाते है और आपको प्रत्येक अकाउंट पर 100 रूपए मिल रहे है तो आप 1000 रूपए कमा लेंगे।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Referral Code से कितना पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप यहाँ से दिन के लाख रूपए भी कमा सकते है। चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Referral Code

रेफरल कोड का मतलब क्या होता है?

Referral Code का मतलब उस यूनिक कोड से होता है जो किसी भी एप्लीकेशन द्वारा कमीशन प्राप्त करने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। आप रेफरल कोड की मदद से उस एप्लीकेशन को शेयर करके उससे कमीशन प्राप्त कर सकते है।

रेफरल कोड में क्या डालें?

अगर आपके पास कोई रेफरल कोड उपलब्ध है तो आप उसे दर्ज कर सकते है अन्यथा आप Referral Code के सेक्शन को खाली भी छोड़ सकते है क्योकि अधिकतर रेफरल कोड का सेक्शन ऑप्शनल होता है।

रेफरल कोड कैसे मिलेगा?

जिस भी एप्लीकेशन के रेफरल कोड की जरुरत है उसे पहले डाउनलोड करे और अपना अकाउंट बनाये। अब आपको Refer & Earn के सेक्शन में रेफरल कोड प्राप्त हो जायेगा जिसे आप अपने सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।

रेफरल कोड कितने अंक का होता है?

अधिकतर रेफरल कोड 5 से 6 अंको का होता है लेकिन यह इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है।

मैं रेफरल लिंक कहां साझा कर सकता हूं?

आप अपने रेफरल लिंक को अपने WhatsApp पर WhatsApp Groups, Facebook Groups और Pages में शेयर कर सकते है इसके अलावा आप और भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Telegram, Instagram, Snapchat आदि पर भी शेयर कर सकते है।

Invite Code क्या होता है?

Invite Code का हिंदी मतलब होता है आमंत्रण कोड। Referral Code को ही Invite Code के नाम से भी जाना जाता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Referral Code Meaning in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा रेफरल कोड से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment