WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे (2024) New Trick

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है की आपको WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे?

WhatsApp एक Messenger App है जिसकी मदद से आप किसी के साथ भी ऑनलाइन चैट कर सकते है और अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मैसेज करता है जिससे आप चैट करना नहीं चाहते है तो आप उसे WhatsApp पर ब्लॉक भी कर सकते है।

WhatsApp पर Block करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप जिससे भी चैट नहीं करना चाहते है उसकी Chat को ओपन करने के बाद उसकी प्रोफाइल में जाये और वहां स्क्रोल करने पर आपको नीचे Block का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप उसे ब्लॉक कर सकते है।

इसी तरह अगर कोई आपसे भी चैट नहीं करना चाहता है तो वह आपको भी ब्लॉक कर सकता है। लेकिन क्योकि WhatsApp में ऐसा कोई फीचर नहीं है या ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है जिससे आपको पता चल सके की किसी ने आपको ब्लॉक किया है।

अब सवाल आता है की तो फिर WhatsApp पर कोई Block करे तो कैसे पता करे तो इसके लिए कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप यह कन्फर्म कर सकते है की किस किस ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर रखा है।

अगर आप भी इन तरीको के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े क्योकि आप इस पोस्ट में बताये केवल एक तरीके से आप यह कन्फर्म नहीं कर सकते है की आपको किसी ने ब्लॉक किया है इसलिए सभी तरीको को पढ़ने के बाद ही कन्फर्म करे की आपको किसने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर रखा है।

WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे

WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे

अगर आपको भी लगता है की किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर रखा है तो आप नीचे बताये गए इन तरीको से चेक कर सकते है पर ध्यान रहे आप केवल एक तरीके से ही यह कन्फर्म नहीं कर सकते है की आपको उस व्यक्ति ने ब्लॉक कर रखा है इसलिए इस पोस्ट में बताये सभी तरीको को चेक करने के बाद ही कन्फर्म करे।

1. Profile Photo (DP) चेक करे

अगर आपको पता करना है की किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो को देखना चाहिए और अगर आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो दिख रही है तो इसका मतलब है की उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है।

क्योकि अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लॉक करता है तो आप उसकी प्रोफाइल फोटो देखने में सक्षम नहीं होते है और अगर आपको किसी व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाई दे रही है तो आप यह सोच सकते है की आपको उस व्यक्ति ने WhatsApp पर ब्लॉक किया हुआ है।

लेकिन आप केवल प्रोफाइल फोटो के आधार पर ही यह कन्फर्म नहीं सकते है की आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा है क्योकि WhatsApp पर Profile Hide करने का फीचर भी मिलता है तो हो सकता है उसने भी अपनी प्रोफाइल Hide कर रखी हो या हो सकता है उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप से अपनी प्रोफाइल पिक्चर हटा दी हो।

तो आपको इससे अगले तरीका का भी इस्तेमाल करना है जिससे आप यह कन्फर्म कर सके की सही में किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर रखा है या नहीं।

2. WhatsApp Status देखे

दोस्तों जब भी हमे कोई WhatsApp पर Block करता है तो उसका स्टेटस दिखना भी बंद हो जाता है तो अगर पहले किसी व्यक्ति के स्टेटस आपके व्हाट्सएप पर आते हो और अब दिखना बंद हो गए है तो आप अंदाजा लगा सकते है की उसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर रखा है।

लेकिन आप इससे भी पूरा कन्फर्म नहीं कर सकते है क्योकि WhatsApp पर हमे Status Hide करने का भी फीचर मिलता है तो हो सकता है उसने अपने Status Hide कर रखे हो या ऐसा भी हो सकता है की उसने कोई स्टेटस लगाया ही नहीं हो।

तो आप उपरोक्त दो तरीको से केवल अंदाजा लगा सकते है की आपको किसी ने ब्लॉक किया हो सकता है लेकिन कन्फर्म करने के लिए आपको आगे के तरीको को भी देखना होगा।

3. Online Status और Last Seen देखे

जब भी कोई व्यक्ति WhatsApp पर Block करता है तो उसका Last Seen और Online Status दिखना भी बंद हो जाता है जिससे आप मान सकते है की शायद आपको उसने ब्लॉक कर रखा होगा।

यहाँ हमने शायद इसलिए कहाँ है क्योकि वर्तमान में अधिकतर लोग अपना Last Seen Hide करके रखते है और हाल ही में WhatsApp का एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से आप अपना Online Status भी छुपा सकते है।

अगर आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में नहीं पता है तो आप हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे पढ़ सकते है।

इस प्रकार आप इस तरीके से भी पूरी तरह कन्फर्म नहीं कर सकते है की किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है क्योकि ऐसा हो सकता है की उस व्यक्ति ने भी अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस छुपा रखा हो तो आपको अगले तरीके से भी कन्फर्म करना होगा।

4. Double Tick और Blue Tick को चेक करे

अगर आपको किसी व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो भी नहीं दिख रही है, उसका स्टेटस भी नहीं दिख रहा है और उसका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिख रहा है तो आप उस व्यक्ति को कुछ भी मैसेज भेज सकते है।

उसके बाद आपको भेजे गए मैसेज के Double Tick और Blue Tick को देखना होगा। आपको पता होगा जब भी हम WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजते है और अगले व्यक्ति के फ़ोन में इंटरनेट ऑन है तो मैसेज पर डबल टिक दिखाई देता है और उसके द्वारा मैसेज सीन करने पर डबल टिक ब्लू टिक में बदल जाता है।

लेकिन अगर आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अभी भी Single Tick पर ही अटका हुआ है तो आप यह मान सकते है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है लेकिन यह भी हो सकता है की उसके मोबाइल का इंटरनेट बंद हो तो यह कन्फर्म करने के लिए आप नीचे वाला तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

5. दूसरे अकाउंट से मैसेज भेजे

अगर आपने ऊपर वाले सभी तरीको से चेक कर लिया है और आपने उसे मैसेज भी भेज दिया है जिस पर अभी भी Single Tick ही है तो आप उसे किसी दूसरे Account से Message भेजे।

अगर आपके दूसरे अकाउंट से भेजे गए मैसेज पर Double tick या Blue tick आ जाता है तो इसका मतलब कन्फर्म है की उसने आपको ब्लॉक कर रखा है लेकिन लेकिन। ……

अगर आपके दूसरे अकाउंट से भेजे गए मैसेज पर भी सिंगल टिक ही रहता है तो इसका मतलब है की उसका इंटरनेट भी बंद हो सकता है तो इसे कन्फर्म करने के लिए आप नीचे बताये लास्ट तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और इस तरीके को इस्तेमाल करने के बाद आप 100% कन्फर्म कर सकते है की किसी ने आपको ब्लॉक कर रखा है या नहीं।

6. WhatsApp Group में Add करे

अगर आपने ऊपर बताये सभी तरीके इस्तेमाल कर लिए है फिर भी आप कन्फर्म नहीं कर पा रहे है तो अब आपको एक ग्रुप क्रिएट करना है और अगर आपका पहले से ही कोई ग्रुप है तो आपको उस व्यक्ति को उस ग्रुप में Add करना है और अगर वह व्यक्ति ग्रुप में ऐड हो जाता है तो इसका मतलब उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है।

वही अगर आपके Group में Add करते ही पुनः उसका नंबर तुरंत ग्रुप से Exit हो जाता है तो आपको समझ जाना चाहिए की उसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर रखा है।

इस प्रकार आप उपरोक्त तरीको को एक साथ चेक करने के बाद यह कन्फर्म कर सकते है की आपको किस किस ने WhatsApp पर ब्लॉक कर रखा है।

WhatsApp पर ब्लॉक करने से क्या होता है?

बहुत से लोगो का सवाल होता है की अगर कोई व्यक्ति हमे व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दे तो क्या होता है तो आप इसके बारे में निम्न्लिखित बिंदुओं के माध्यम से जान सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो –

  • आप उसका स्टेटस नहीं देखा सकते है।
  • आपको उसका प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाई देगा।
  • आप उसका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख सकते है।
  • आप उस व्यक्ति के साथ चैट नहीं कर सकते है।
  • आप उस व्यक्ति के नंबर को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करने में अक्षम रहते है।
  • आप उस व्यक्ति को voice या Video Call नहीं कर सकते है।

इस प्रकार अगर आपको कोई WhatsApp पर ब्लॉक कर देता है तो आप उससे किसी भी तरीके से चैट नहीं कर सकते है लेकिन आप अपने दूसरे WhatsApp Account से उसे कॉल या मैसेज कर सकते है।

WhatsApp पर Block List कैसे देखे

कई बाद ऐसा होता है की हम गुस्से में या किसी और कारण से किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देते है और उसके बाद हम भूल जाते है की हमने किस किस को ब्लॉक कर रखा है और बहुत से लोगो को नहीं पता होता है की ब्लॉक किया हुआ नंबर कैसे निकाले?

तो अगर आप भी अपने ब्लॉक किये हुए नंबर की लिस्ट निकालना चाहते है या उन्हें देखना चाहते है तो आपको अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाना है।

उसके बाद आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको अगले पेज पर नीचे Blocked Contacts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Block List कैसे देखे WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे

अब यहाँ आपने जिस जिस को भी WhatsApp पर Block कर रखा है उसकी पूरी एक लिस्ट आ जाएगी जिसे आप देख सकते है और वही से किसी भी नंबर पर क्लिक करके आप उन्हें Unblock भी कर सकते है।

WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करे

दोस्तों बहुत लोग सर्च करते है की खुद को अनब्लॉक कैसे करे, किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करे या अगर कोई WhatsApp पर Block कर दे तो Unblock कैसे करे आदि।

तो अगर आपको भी किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे किसी दूसरे WhatsApp Account से खुद को अनब्लॉक करने के लिए बोल सकते है या आप कॉल करके भी Unlock करने के लिए Request कर सकते है।

लेकिन आपको बता दे ऐसी कोई भी Tricks या तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप स्वयं WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कर सके क्योकि व्हाट्सएप बहुत ही सिक्योर एप्लीकेशन है इसलिए इस तरह के किसी भी फ्रॉड ट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं करे।

FAQs:- WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे

WhatsApp पर किसने ब्लॉक किया पता करने वाला ऐप कौनसा है?

ऐसा कोई भी एप्लीकेशन नहीं है जिससे यह पता किया जा सके की आपको व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक किया है इसलिए इस प्रकार के किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करे।

क्या हम पता कर सकते है की हमे व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक किया है?

हां आप बहुत आसानी से कुछ तरीको का इस्तेमाल करते हुए यह पता कर सकते है की आपको व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक किया है। अगर आप इन तरीको के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

अगर कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दे तो कैसे अनब्लॉक करे?

अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो आप उसे किसी दूसरे नंबर से मैसेज करके अनब्लॉक करने का Request कर सकते है लेकिन ऐसा कोई भी ट्रिक नहीं है जिससे आप खुद को अनब्लॉक कर सके।

WhatsApp पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे?

अगर आपको भी शक है की किसी ने व्हाट्सएप पर आपको ब्लॉक कर रखा है तो चेक करने के लिए आप उसक प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस, ब्लू या डबल टिक आदि चेक कर सकते है और आपको इसमें से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब है आपको उसने ब्लॉक कर दिया है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment