Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे | 100% Working Method

नमस्कार दोस्तों, अगर आपका भी WhatsApp Account Ban हो गया है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे का 100% कारगर तरीका बताने वाले है।

दोस्तों, WhatsApp एक बहुत ही Popular Social Platform है जो अपने Users को बेहतरीन फीचर्स और सर्विस उपलब्ध करवाता है लेकिन बहुत से लोगो द्वारा WhatsApp के फीचर्स का गलत Use किया जाता है या अन्य लोगो के साथ Scam किया जाता है जिसके कारण WhatsApp द्वारा उनके नंबर को Ban कर दिया जाता है।

WhatsApp Number Banned होने पर आप उस नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर सकते है लेकिन आप WhatsApp को अपना Number Unbanned करने के अपील कर सकते है।

अगर आपका भी WhatsApp Number Banned हो गया है तो आप इस पोस्ट में बताये प्रोसेस से अपील करके अपने नंबर को Unbanned करवा सकते है। पूरा प्रोसेस अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक शुरु से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Number Banned होने का मुख्य कारण

WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

WhatsApp Unbanned कैसे करे जानने से पहले हम जान लेते है की WhatsApp Number Ban क्यों होता है? क्योकि बहुत से लोगो को जानना होता है की उनका WhatsApp क्यों बंद हो गया जिससे वह आगे दोबारा वह गलती नहीं करे।

किसी भी व्यक्ति के WhatsApp Account Ban होने के निम्न्लिखित कई कारण हो सकते है जैसे-

  1. WhatsApp पर अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर करना।
  2. एक ही Message को एक साथ बहुत से लोगो को शेयर करना।
  3. थर्ड पार्टी WhatsApp एप्लीकेशन जैसे GB WhatsApp, WhatsApp Plus और FM WhatsApp इत्यादि का इस्तेमाल करने पर।
  4. Fake WhatsApp Account बनाने पर।
  5. Fake Videos and Messages भेजने पर।
  6. Malware & Phishing Links भेजने पर।
  7. एक साथ बहुत सारे लोगो द्वारा Block और Report करने पर।
  8. उन लोगो को ज्यादा मैसेज सेंड करना जिनके कांटेक्ट में आपका नंबर सेव नहीं है।

इसके अलावा WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए कुछ Terms & Condition है जिसका उल्लंगन करने पर भी आपका WhatsApp Number Ban हो सकता है।

उम्मीद है आपको WhatsApp Number Ban होने का कारण पता चल गया होगा और आप भविष्य में यह गलती दोबारा नहीं करेंगे। तो चलिए अब इस समस्या का हल मतलब की WhatsApp Unbanned कैसे करे के बारे में जान लेते है।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

WhatsApp द्वारा नए-नए फीचर्स रोल-आउट किये जा रहे है जिसके तहत व्हाट्सएप अपने यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बहुत से सस्पेक्ट एकाउंट्स को बैन कर रहा है। ऐसे में अगर आपका भी WhatsApp Number बंद हो गया है तो,

आप इसे बहुत ही आसानी से पुनः Unbanned करवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को अच्छे से समझना होगा ताकि आपको दूसरी जगह पुनः यह सर्च करना नहीं पढ़े “मेरा WhatsApp बंद हो गया है कैसे खुलेगा?”

अगर आपका WhatsApp Number Banned हो गया है तो आपको Login करने के दौरान कुछ इस तरह का मैसेज लिखा हुआ देखने को मिलेगा- “your phone number +9188905xxxxx is banned from using whatsapp contact support for help

अगर आपको भी अपने WhatsApp में लॉगिन करने के दौरान ऐसा मैसेज दिखाई दे रहा है तो आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले आपको लॉगिन करने के दौरान जो Banned Message दिख रहा है उसका स्क्रीनशॉट ले ले और उसके बाद Message के नीचे Support के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

Step 2 – अब आपके सामने Contact Support का नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको एक खाली बॉक्स मिलेगा। आपको यहाँ अपनी समस्या लिखनी है और नीचे Add Screenshot के सेक्शन में वह Banned Message वाला Screenshot Add करके Next पर क्लिक करे।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे | 100% Working Method

बॉक्स में क्या लिखे – बॉक्स में आप सिंपल लिख सकते है की “My whatsapp number (अपना नंबर लिखे) has been banned, please turn it on again.

Step 3 – अब आपके सामने Seach FAQ का पेज ओपन होगा जहाँ आपको अलग-अलग FAQs मिलेंगे। आपको स्क्रोल डाउन करके सबसे नीचे This dows not Answer My Question पर क्लिक करना है।

WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

Step 4 – अब आपके सामने Contact Support का एक Pop-up Open होगा जिसमे Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करके जीमेल को ओपन करे।

WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

Step 5 – जीमेल ओपन होते ही आपको ऑटोमेटिक ही एक मैसेज लिखा हुआ मिल जायेगा। आपको उसमे बिना कोई बदलाव किये Send के बटन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

Step 6 – आपके Mail Send करने के पश्चात WhatsApp Support Team द्वारा आपके अकाउंट का Review किया जायेगा और अगर उन्हें लगता है की आपका WhatsApp Number गलती से बैन हो गया है तो 72 घंटो के भीतर आपके अकाउंट को पुनः Unban कर दिया जायेगा।

इस प्रकार उपरोक्त तरीके से आप अपने Banned WhatsApp Account को पुनः Unbanned करवा सकते है लेकिन अगर आपका WhatsApp Number 72 घंटो के बाद भी Unbanned नहीं होता है तो इसका मतलब है आपका WhatsApp Number Permanently Banned कर दिया गया है।

इस स्थिति में आप नए नंबर से नया WhatsApp Account बना सकते है। हालाँकि बहुत से Users का Account दो महीनो बाद भी Unbanned हो रहा है तो आप दो महीने बाद पुनः अपने अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते है।

Gmail से Banned WhatsApp Number Unbanned कैसे करे

अगर आप ऊपर वाले प्रोसेस को फॉलो नहीं करना चाहते है तो आप इस तरीके से नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके डायरेक्ट WhatsApp की Support Team को Mail भेजकर उनके Account Unban करने के अपील कर सकते है। (WhatsApp Banned My Number Solution in Hindi)

1. सबसे पहले Gmail ओपन करे

सबसे पहले अपना Gmail App ओपन करे और Compose के ऑप्शन पर क्लिक करे।

2. Appeal Message Type करे

अब आपको Email भेजने के लिए To के आगे [email protected] ईमेल आईडी दर्ज करके नीचे निम्न्लिखित Appeal Message टाइप करना है।

Hello,

WhatsApp Support Team,

When I Opened My WhatsApp, I Saw That My WhatsApp Account Was Banned.

I Saw The Message Like Your Phone Number +9175672***** (यहा पे आपका WhatsApp Number डालें) Is Banned From Using WhatsApp, Contact Support For Help, But I Didn’t Violate Any Policies of WhatsApp.

Please Recheck My WhatsApp Account and Re Activate My Account, If I Violated any Policies of WhatsApp By Mistake Then I Will Take Care of it in the Future.

So, It’s Humble Request To You That Please Re Activate WhatsApp on My Number +9175672***** (यहा पे आपका WhatsApp Number डालें).

Thanks & Regards: (Your Name: यहा पे अपना नाम लिखे)

3. Email Send कर दे

ऊपर बताया मैसेज टाइप करने के बाद ऊपर दायी तरफ कोने में Send Icon पर क्लिक करके WhatsApp Support Team को अपना मेल सेंड कर दे।

Mail Send करने के बाद 72 घंटे तक इन्तजार करे। इस दौरान WhatsApp Team आपके Account को Review करेगा और अगर उसे आपका अकाउंट जेन्युइन लगेगा तो आपका अकाउंट Unbanned हो जायेगा।

उम्मीद है अब तक आपको WhatsApp Number Banned होने के कारण और Banned Number को पुनः Unbanned करने का तरीका अच्छे से पता चल गया होगा तो चलिए अब हम WhatsApp को बैन होने से बचाने के कुछ टिप्स जान लेते है।

WhatsApp Number Banned होने से कैसे रोके

अगर आप WhatsApp Marketing करते है तो आपको कुछ बातो का विशेष तौर से ख्याल रखना होगा जिससे आपका WhatsApp Number Banned नहीं हो।

अधिकतर लोग WhatsApp से Marketing करने के दौरान इन बातो का ध्यान नहीं रखते है और उनका Account Ban हो जाता है लेकिन अगर आप नीचे बताये गए बिंदुओं को ध्यान में रखते है तो आप अपना WhatsApp Account Ban होने से बचा सकते है। तो चलिए जानते है उन बिंदुओं के बारे में।

1. Personal Number इस्तेमाल नहीं करें

अगर आप WhatsApp Marketing करते है तो कभी भी Marketing के लिए अपना Personal Number इस्तेमाल नहीं करे बल्कि इसकी जगह आप किसी Temporary number या Virtual Number का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका Personal Number Banned नहीं होगा।

2. अपनी Profile Set-up करे

अगर आपने WhatsApp पर कोई नया अकाउंट बनाया है तो अपनी मार्केटिंग शुरू करने से पहले उस पर अच्छे से अपना प्रोफाइल सेटअप करे और स्टेटस आदि शेयर करे। जिससे WhatsApp को आपका Account Genuine लगे।

3. Fast Marketing नहीं करे

कई बार लोग किसी Marketing Stategy के लिए एक साथ बहुत से लोगो को बहुत सारे Messages भेजते है जिससे WhatsApp उनके Account को Spaming समझने लग जाता है और इस कारण भी आपका Account Ban हो सकता है।

4. Senders List में Numbers को Add करे

हमने पोस्ट में ऊपर बताया था की अगर आप बिना सेव किये गए Numbers पर अधिक मैसेज भेजते है तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। इसलिए आप जिन भी लोगो को Messages भेजते है उनका नंबर सेव कर ले और उनके मोबाइल में भी अपना नंबर सेव करवा ले।

इस प्रकार इन तरीको को फॉलो करके आप अपने WhatsApp Number को Banned होने से बचा सकते है। चलिए अब हम इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

My WhatsApp Number is Banned. How to Unbanned in Hindi?

अगर आपका WhatsApp Number Banned हो गया है तो आप WhatsApp Support Team को Mail कर सकते है और अपना Account Unbanned करने Request कर सकते है। पुरे प्रोसेस के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े।

क्या व्हाट्सएप बैन हटाया जा सकता है?

हां या शायद नहीं। ऐसा इसलिए क्योकि अगर आपका WhatsApp Account Temporary Ban हुआ है तो वह कुछ समय बाद पुनः हट जायेगा लेकिन अगर आपका WhatsApp Number Permanent Ban हो गया है तो उसे हटाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

व्हाट्सएप बैन कितने समय तक चलता है?

WhatsApp Banned होने की स्थिति में अगर आप WhatsApp Support Team को Request Review करते है तो इसमें आपका Account Review होने में लगभग 72 घंटे का समय लगता है लेकिन किसी किसी स्थिति में यह समय 2 महीने तक का हो सकता है।

मेरा व्हाट्सएप नंबर बैन क्यों हुआ?

WhatsApp Number Banned होने के कई सारे कारण हो सकते है जिनके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है। आप इस पोस्ट को पढ़कर WhatsApp Number Banned होने का कारण जान सकते है।

Conlcusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य करे ताकि अगर उनका भी WhatsApp Number Banned हो जाता है तो वह पुनः Unbanned करवा सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

12 thoughts on “Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे | 100% Working Method”

  1. Dear WhatsApp Team

    I have not done anything wrong and I am
    Sorry I have followed your rules of conduct and you have
    Suspend my account for not any valid reason please back my account as soon as possible
    My number 7505864771

    Reply

Leave a Comment