नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही शानदार विषय में जानकारी देने वाले है जिससे आप अपने किसी भी धुंधले या नार्मल फोटो को HD Photo में बदल सकते है। क्या आप जानना चाहते है Normal Photo को HD कैसे बनाये?
क्योकि आप इस पोस्ट पर आये है इसका मतलब है की आप भी अपने किसी ना किसी फोटो को जरूर HD में बदलना चाहते होंगे। Insternet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट और Apps है जिनकी मदद से आप अपने Blur और ख़राब फोटो को HD में कन्वर्ट कर सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Best Apps और Website के बारे में बताने वाले है जिनसे आप अपने फोटो को क्लीन कर सकते है साथ ही हम आपको Photo को Clean करने वाले App और Website की मदद से Step by Step Photo को HD बनांने का पूरा प्रोसेस भी बताने वाले है।
अगर आप इस पुरे प्रोसेस को अच्छे से समझना चाहते है और अपने पुराने ख़राब और धुंधले फोटो को अच्छे फोटो HD फोटो में बदलना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से पूरा जरूर पढ़े और पोस्ट में बताये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे।
Table of Contents
Old Photo को HD Photo कैसे बनाये
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप आसानी से किसी भी फोटो भी पुराने या ख़राब फोटो को HD बना सकते है। इस पोस्ट में हम आपको Mobile Apps और Website दोनों की मदद से Photo को HD में बदलना सीखने वाले है।
जिससे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप किसी में भी आसानी से किसी भी नार्मल या धुँधले फोटो को Clear और HD Photo बना सके। तो चलिए एक-एक करके दोनों तरीको से फोटो को HD बनाना सीख लेते है।
1. Normal Photo को HD कैसे बनाये (App से)
ख़राब फोटो को HD Photo बनाने के लिए इस पोस्ट में हम धुंधली फोटो को साफ़ करने वाला App Remini App का इस्तेमाल करने वाले है जो आपको Google Play Store पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध हो जाता है। इस ऐप को प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है साथ ही इसे 4.3 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है।
अगर आप Android Mobile User है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने किसी भी पुराने फोटो को नया बना सकते है या उसे HD Photo बना सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Remini – AI Photo Enhancer App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को डायरेक्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Step 2 – अब Remini App को अपने मोबाइल में ओपन करके Get Started पर क्लिक करे।
Step 3 – अब रेमिनी ऐप का Privacy Policy Page ओपन होगा जिसे पढ़ने के बाद नीचे दिए Accept All and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 – अब आपके सामने कुछ Slides प्रदर्शित होगी जिन्हे आपको Next, Next कर देना है। अब अगर आपको Remini App का Premium Plans दिखते है तो उन्हें Close कर दे।
Step 5 – अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Give Access to Photos के ऑप्शन पर क्लिक करके रेमिनी ऐप को अपने गैलरी का एक्सेस देना होगा।
Step 6 – Allow करने के बाद आपको आपके गैलरी के सभी Photos दिखने लग जायेंगे। अब यहाँ से आपको उस फोटो को सिलेक्ट करना है जिसे आप HD Photo बनाना चाहते है।
Step 7 – अब आपको फोटो के नीचे Enhance का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 8 – अब कुछ सेकंड्स इन्तजार करने के बाद आपका फोटो HD में कन्वर्ट हो जायेगा और अगले पेज पर आपको Before और After Photo देखने को मिल जायेगा। अब आप आसानी से ऊपर दायी तरफ कोने में Download Icon पर क्लिक करके अपने फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार दोस्तों उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण करते हुए आप आसानी से अपने किसी भी पुराने, धुंधले और ख़राब फोटो को एक नए फोटो के रूप में HD फोटो में बदल सकते है।
2. Website से Photo को Full HD कैसे बनाये Online
अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में ऑनलाइन ख़राब या धुंधला फोटो Clean करना चाहते है तो आप नीचे बताई गयी वेबसाइट की मदद से निम्न्लिखित आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से किसी भी Photo को Clean कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले अपने Laptop/Computer में कोई भी Browser ओपन करे और remini.ai वेबसाइट पर विजिट करे। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Step 2 – अब आपको होम स्क्रीन पर Try Remini का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। जिससे आप एक नए पेज पर Redirect हो जायेंगे।
Step 3 – अब आपको नए पेज पर Upload Files का ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ क्लिक करके आप अपने उस फोटो को अपलोड कर सकते है जिसे आप HD Photo बनाना चाहते है।
Step 4 – अब आपको कुछ Seconds इन्तजार करना होगा और उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका Photo दिख जायेगा जो की पूरी तरफ से HD में बदल गया होगा।
Step 5 – अब इस फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको स्क्रीन पर दायी तरफ ऊपर कोने में Download बटन पर करके अपना फोटो डाउनलोड कर लेना है।
Note – Photo Download करने के दौरान आपको एक Ad देखना होता है जिसे देखने पर आप अपने फोटो को बिना Watermark के Free Download कर सकते है।
इस प्रकार दोस्तों आप Apps और Website दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल करते हुए ऊपर बताये तरीको की मदद से से अपने Blur & Old फोटो को Clear और HD Photo में बदल सकते है।
FAQs:- धुंधली फोटो को साफ कैसे करे
फोटो की क्वालिटी कैसे बनाएं?
Photo की Quality बनाने के लिए आप बहुत से एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके कम Quality Photos को HD Photo में चेंज कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है।
धुंधली फोटो को कैसे साफ करें?
धुंधली फोटो को साफ़ और HD फोटो बनाने के लिए कृपया पोस्ट में बताये तरीको का अनुसरण करे और प्रत्येक स्टेप्स को क्रम से फॉलो करे।
फोटो साफ करने वाला ऐप कौन सा है?
किसी भी पुराने और ब्लर फोटो को साफ़ करने के लिए Remini सबसे बेस्ट App है जहाँ आप बहुत ही आसानी से एक क्लिक में फोटो को एचडी में बदल सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त। इसके अलावा और भी कई सारे Photoshop App है जिन पर आप अपने ख़राब फोटो को साफ़ कर सकते है जैसे Snapseed, Picsart, Photo Lab etc.
Conclusion:-
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Photo को HD कैसे बनाये जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा तरीको की मदद से आप भी अपने पुराने धुंधले फोटो को साफ़ कर पाए होंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया पर अन्य दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Read More Articles:-
- Play Store की ID कैसे बनाये 2 Minute में
- YouTube को Background में कैसे चलाये
- किसी भी Photo का Size कैसे कम करे
- Mobile में Ads कैसे बंद करे 3 Best तरीके
- Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये
- Phone में Ringtone कैसे लगाए 1 मिनट में
- दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये
- फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले 2 मिनट में सीखे