Phone से Delete Call History कैसे निकाले [2024] Best Method

दोस्तों क्या आप भी अपनी Delete Call History पुनः रिकवर करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से Delete Call History कैसे निकाले सम्बंधित पूरी Genuine जानकारी देने वाले है।

कई बार हम किसी से छुपाने के लिए या अन्य किसी कारण से अपनी कॉल हिस्ट्री डिलीट कर देते है लेकिन बाद में जब कभी हमे अपने Phone की कॉल हिस्ट्री जानना होती है तो इसका तरीका बहुत से लोगो को नहीं पता होगा।

अगर आप भी अपने फ़ोन में Delete Call History को पुनः लाना चाहते है या Call History Recover करना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप किसी भी Network Company के सिमकार्ड से अपना डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालना सीख जायेंगे।

Call History क्या होती है (What is Call History in Hindi)

दोस्तों जब भी आप अपने मोबाइल से किसी को कॉल करते है या सामने से आपके नंबर पर कोई कॉल आता है तो उसकी पूरी कॉल डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और Call Duration इत्यादि आपके मोबाइल में कॉल हिस्ट्री के रूप में सेव हो जाती है।

कॉल हिस्ट्री से आप पुनः उन नंबर पर कॉल कर सकते है और Unsave Numbers को अपने मोबाइल में Save भी कर सकते है लेकिन कॉल हिस्ट्री की हर मोबाइल फ़ोन में एक फिक्स लिमिट होती है और उस लिमिट के पूरा होने पर आपकी पुरानी कॉल हिस्ट्री धीरे धीरे डिलीट होने लग जाती है।

कॉल हिस्ट्री का एक फायदा यह है की अगर आपको किसी ने Unknown Number से फ़ोन किया और आपको उसका नंबर याद नहीं है और आपके नंबर सेव भी नहीं किया है तो इस स्थिति में जरुरत के समय अगर आपको कॉल टाइमिंग पता है तो आप आसानी से उस नंबर को ढूंढ कर कॉल या सेव कर सकते है।

कॉल हिस्ट्री के माध्यम से आप अपने सिमकार्ड से लगाए गए सभी कॉल्स का विवरण जान सकते है और उन्हें ट्रैक कर सकते है। चलिए अब Delete की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले सम्बंधित प्रोसेस जान लेते है।

Delete Call History कैसे निकाले

दोस्तों किसी भी फ़ोन की डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए हमे प्लेस्टोर से Call Log History and Backup नाम के एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जिसे गूगल प्लेस्टोर से 5 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

Delete Call History कैसे निकाले

डिलीट कॉल हिस्ट्री को रिकवर करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप नीचे बताये गए आसान से Steps को फॉलो करते हुए मात्रा एक मिनट में अपनी Deleted Call History पुनः प्राप्त कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Call Log History and Backup App को इनस्टॉल करे। आप चाहे तो ऊपर दिए डाउनलोड बटन से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Step 2 – Installlation के पश्चात इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करे। ओपन करने के पश्चात आपको स्क्रीन पर एक Privacy Policy मैसेज दिखेगा जिसे पढ़कर नीचे Agree के बटन पर क्लिक करे।

डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

Step 3 – अभी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसे Close करने पर आपको कुछ और ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे Contacts, Call Logs, SMS, Share इत्यादि।

Delete Call History कैसे निकाले

Step 4 – क्योकि आपको Call Logs यानि Call History Recover करना है इसलिए Call Logs के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Delete Call History कैसे निकाले

Step 5 – अब स्क्रीन पर Grant Permissions करके एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसे Yes पर क्लिक करने के बाद App Info पेज पर Redirect हो जायेंगे।

Delete Call History कैसे निकाले

Step 6 – यहाँ आपको App Permission के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी Permission को Allow कर देना है और उसके बाद पुनः Back Screen पर आ जाये।

Delete Call History कैसे निकाले

Step 7 – अब पुनः Call Logs के ऑप्शन पर क्लिक करे। जिससे आपको अगले पेज पर कुछ और ऑप्शन मिलेंगे जैसे Backup, Restore आदि। आपको Backup के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Delete Call History कैसे निकाले

Step 8 – Backup के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल एक Call Logs का बैकअप प्रोसेस शुरू हो जायेगा और यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपके मोबाइल में उपस्थित सभी कॉल लॉग्स का बैकअप बन जायेगा।

Delete Call History कैसे निकाले

इस प्रकार आप आसानी अपनी Call History का Backup बना सकते है और अपनी Deleted Call History निकाल सकते है। आपको बता दे इस तरीके से आप अपनी किसी भी सिमकार्ड Airtel, Jio, VI सभी के लिए कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

Step 9 – अब अगर आपके मोबाइल से आपकी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है तो आप यहाँ Backup ऑप्शन के नीचे दिए View Backup के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Call History देख सकते है और Share Icon पर क्लिक करके PDF Format में शेयर भी कर सकते है।

FAQs:- डिलीट की गयी कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

में डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे चेक कर सकता हूँ?

आप अपनी डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री देखने के लिए उक्त पोस्ट में बताये Steps को फॉलो कर सकते है और आसानी से अपनी Call History Recover कर सकते है।

क्या डिलीट कॉल हिस्ट्री रिकवर की जा सकती है?

हां, आप गूगल प्लेस्टोर से Call Logs History and Backup App को Download करके पोस्ट में बताये स्टेप्स से डिलीट कॉल लॉग्स रिकवर कर सकते है।

Conclusion:-

Delete Call Logs को रिकवर करने के लिए आपके मोबाइल में Call History का Backup होना अति आवश्यक है इसलिए हमेशा अपने Call Logs का बैकअप बनाकर रखे जिससे जब मर्जी आप अपने Call History को पुनः रिकवर कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Delete Call History कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment