Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए जानिए Easy तरीका [2024]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और तकनिकी विषय से जुड़े शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए और Truecaller से अपनी आईडी कैसे डिलीट करे सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर आपके मोबाइल में True Caller App इनस्टॉल है तो आपको पता होगा जब भी कोई ऐसा व्यक्ति आपको फ़ोन करता है जिसका नंबर आपने सेव नहीं कर रखा है तो उसका नाम आपको Show हो जाता है।

हालाँकि True Caller पर दिखने वाला नाम सौ प्रतिशत सही नहीं होता है। वह केवल एक Suggested नाम होता है जो True Caller द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

बहुत से लोगो का True Caller पर सही नाम भी प्रदर्शित होता है लेकिन इस नाम को कभी भी आप डिलीट या चेंज कर सकते है।

अगर आप भी अपने True Caller पर Show होने वाले नाम को बदलना या हटाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको इस विषय की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

True Caller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

अगर आप True Caller पर अपना नाम हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना True Caller Account डिलीट करना होगा। इसके अलावा अगर आप अपना True Caller Account डिलीट नहीं करना चाहते है तो आप अपने True Caller Account का नाम चेंज कर सकते है।

इस एप्लीकेशन की मदद से कोई भी व्यक्ति हमारे नंबर के माध्यम से हमारा नाम और लोकेशन पता कर सकता है और अगर आप भी इससे बचना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

True Caller से अपना नाम हटाने के लिए या अपना नंबर हटाने के लिए True Caller Unlist Number के पेज पर जाना होगा। Truecaller Unlist Number पेज पर जाने के लिए आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट भी विजिट कर सकते है या आप गूगल से सर्च भी कर सकते है।

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको निम्न्लिखित स्टेप्स का अनुसरण करना होगा जिससे आप आसानी से अपना Truecaller Name डिलीट कर सके।

स्टेप 1 – सबसे पहले यहाँ क्लिक करके Truecaller Unlist Number पेज पर जाए।

स्टेप 2 – अब आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया हैं।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए
  • Phone Number – यहाँ अपना दस अंकीय मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • I am a robot – अब I am not a robot के बॉक्स पर टिक करे।
  • Unlist – अब सबसे नीचे Unlist के ऑप्शन पर क्लिक करे।

इस प्रकार Unlist के ऑप्शन पर क्लिक करते ही 24 घंटों के भीतर आपका मोबाइल नंबर और आपका नाम दोनों रिमूव हो जायेंगे और उसके बाद कोई भी आपके नंबर को Truecaller पर सर्च करके नाम पता नहीं कर सकेगा।

True Caller Account कैसे डिलीट करे

True Caller ID कैसे डिलीट करे या True Caller से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करे जानने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को क्रम से पूरा ध्यानपूर्वक जरूर देखे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में True Caller app ओपन करे।

Step 2 – अब दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

Step 3 – उसके बाद आपको बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको नीचे दिखाए Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

Step 4 – अब अगले पेज पर स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Deactivate का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

Step 5 – अब आपको Yes और No के दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से अगर आप Yes के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपका True Caller Account डीएक्टिवेट हो जायेगा और आपका सारा True Caller डाटा भी डिलीट हो जायेगा।

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए

इस प्रकार आप इन उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण करते हुए बड़ी ही आसानी से अपना True Caller अकाउंट डिलीट कर सकते है।

True Caller से नाम कैसे चेंज करे

अगर आप True Caller पर अपना नाम बदलना चाहते है लेकिन आपको True Caller पर अपना नाम कैसे बदले या True Caller से अपना नाम चेंज करने का तरीका नहीं पता है तो आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  1. सबसे पहले True Caller की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके Sign Up करे।
  2. उसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा। उसमे अपना वह नंबर दर्ज करे जिसका नाम चेंज करना है।
  3. अब आपको दर्ज किये नंबर की डिटेल्स दिखेगी जैसे नाम, ईमेल आदि।
  4. अब अगर आपको अपना नाम चेंज करना है तो आपको True Caller को अपना सही नाम Suggest करना होगा। सही नाम Suggest करने के बाद True Caller आपका गलत नाम चेंज करके सही नाम सेट कर देगा।
  5. आपको अगले पेज पर Suggest a Better Name का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और बॉक्स में अपना सही नाम लिखे।
  6. उसके बाद Person और Business में से सही ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  7. अब Suggest a Name के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार अब कुछ समय के बाद True Caller आपके गलत नाम को चेंज कर देगा और आपके द्वारा Suggested सही नाम को सेट कर देगा और उसके बाद True Caller पर आपका Suggested नाम ही दिखाई देगा।

FAQs:- Truecaller से Name कैसे हटाए

True Caller से नाम कैसे पता करे?

True Caller से किसी का भी नाम पता करने के लिए आप उसके नंबर को True Caller पर सर्च कर सकते है। इसके लिए पहले आपको True Caller App को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप आसानी से किसी भी नंबर को सर्च करके उसका नाम पता कर सकते है।

True Caller कैसे हटाए?

अगर आप अपने फ़ोन से True Caller को हटाना चाहते है तो आप डायरेक्ट अपने मोबाइल से True Caller Application को अनइंस्टाल कर सकते है या आप True Caller App के माध्यम से अपने अकाउंट को भी डीएक्टिवेट कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा True Caller से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment