Mobile की Incoming Call कैसे बंद करे | 2024 Best तरीका

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको Mobile की Incoming Call कैसे बंद करे से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों, अगर आप किसी मीटिंग में जाने वाले है या आप किसी काम में व्यस्त होने वाले है और आप चाहते है की इस दौरान कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करके परेशान नहीं करे तो आज की यह पोस्ट आपके लिए।

इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल में आने वाली Incoming Call बंद कर सकते है जिससे कोई भी बार-बार कॉल करके आपको परेशान नहीं करे।

अगर आप इस प्रोसेस को अच्छे से समझना चाहते है और अपने मोबाइल में भी इनकमिंग कॉल बंद करना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Android Mobile में Incoming Call कैसे बंद करे

Incoming Call कैसे बंद करे

Mobile में इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए Google Play Store पर बहुत से Application उपलब्ध है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बिना किसी App की मदद के इनकमिंग कॉल बंद करने का तरीका बताने वाले है।

बहुत से लोग Incoming Call बंद करने के लिए Flight Mode/Aeroplane Mode On करते है लेकिन Flight Mode On करने से आपके मोबाइल में Network नहीं आता है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते है।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको इनकमिंग कॉल बंद करने के जो तरीके शेयर करने वाले है उससे आप इनकमिंग कॉल बंद करने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है और किसी को कॉल भी कर सकते है क्योकि इस तरीके से सिर्फ इनकमिंग कॉल बंद होती है आउटगोइंग नहीं।

Mobile में Incoming Call बंद करने के लिए इस पोस्ट में हम Call Barring Feature का इस्तेमाल करने वाले है जो की सभी मोबाइल में देखने को मिल जाता है। तो चलिए जल्दी से इनकमिंग कॉल बंद करने का पूरा प्रोसेस देख लेते है।

अगर आपको Call Barring क्या होता है और Call Barring Meaning in Hindi की जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते है।

You May Like:- Call Barring Meaning in Hindi

Call Barring कैसे On करे | Incoming Call Off कैसे करे

अगर आप अपने मोबाइल में Call Barring के ऑप्शन को Enable करना चाहते है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialpad ओपन करके सबसे नीचे बायीं तरफ कोने में 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 2 – अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 3 – अब आपको Advanced Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 4 – अब अगले पेज पर स्क्रोल डाउन करने पर Call Barring का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 5 – अब अगर आपके मोबाइल में दो Simcard है तो आपको दोनों में से उस Simcard को सिलेक्ट करे जिस सिमकार्ड पर आप Call Barring Activate करना चाहते है या Incoming Call बंद करना चाहते है।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 6 – अब कुछ समय लोडिंग के बाद Call Barring के सारे ऑप्शन प्रदर्शित हो जायेंगे। यहाँ से आप जिस भी कॉल को Barred करना चाहते है उसे Enable करे। जैसे अगर में अपने नंबर पर सारी Incoming Calls को बंद करता चाहता हु तो All Incoming Calls के ऑप्शन पर क्लिक करता हु।

Call Barring को On कैसे करे

स्टेप 7 – अब आपको Enter Call Barred Password का ऑप्शन मिलेगा। जहा आपको चार अंकीय पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Call Barring को On कैसे करे

यह पासवर्ड सभी मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से ही सेट होता है जो की अधिकतर मोबाइल में 0000 (चार जीरो) होता है।

स्टेप 8 – पासवर्ड दर्ज करने के बाद Ok पर क्लिक करे। Ok पर क्लिक करते ही आपकी Call Barrel Enable हो जाएगी और अब आपके मोबाइल में सभी Incoming Calls बंद हो जाएगी।

Note – अगर आपके मोबाइल में Default Password 0000 से कॉल बेरिंग का ऑप्शन Enable नहीं होता है तो आप गूगल पर सर्च करे Your Phone Name + Default Pin for Call Barring. उदाहरणार्थ जैसे मेरा POCO का Mobile है तो में सर्च करूँगा POCO M2 Pro Default Pin for Call Barring.

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल्स को बंद कर सकते है और अगर आप कभी भी पुनः इनकमिंग कॉल को चालू करना चाहे तो उपरोक्त स्टेप्स को पुनः फॉलो करते हुए Call Barring ऑप्शन को Disable करके आप अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल को चालू कर सकते है।

Incoming Call बंद क्यों करे और इसके क्या फायदे है

Incoming Calls बंद करने के अलग-अलग लोगो के अलग-अलग कारण हो सकते है जिनमे से कुछ कॉमन कारण नीचे बताये गए है।

  1. अगर आप नहीं चाहते है की आपके नंबर पर कोई इंटरनेशनल कॉल आये तो आप इस फीचर की मदद से इंटरनेशनल इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते है।
  2. अगर आप किसी मीटिंग में है और आप नहीं चाहते है की कोई भी आपको कॉल करके डिस्टर्ब करे तो आप अपने नंबर पर कॉल बेरिंग के माध्यम से इनकमिंग कॉल ब्लॉक कर सकते है।
  3. अगर आप किसी दूसरे राज्य में जाते है जहा आपका रोमिंग चार्जेज लगता है तो आप Call Barring के माध्यम से अपने नंबर की सारी Roaming Calls Block कर सकते है।
  4. अगर आप बेवजह अपने नंबर पर किसी कॉल को नही चाहते है तो आप अपने नंबर पर इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते है।

इस प्रकार आप अपने किसी भी कारण की वजह से इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते है। उम्मीद है आपको अब तक की पोस्ट पढ़ने के बाद मोबाइल में इनकमिंग कॉल बंद करने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा।

FAQs:- Incoming Call बंद कैसे करे

मैं अपने आने वाले फोन कॉल्स कैसे रोकूं?

अगर आप अपने मोबाइल में आने वाले कॉल को बंद करना चाहते है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके कॉल बेरिंग के ऑप्शन को इनेबल कर सकते है।
1. सबसे पहले मोबाइल में Dialpad ओपन करे।
2. नीचे की तरफ Left Corner में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
4. अब Advanced Settings के ऑप्शन में जाए।
5. अब अगले पेज पर Call Barring के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. अपना Simcard सिलेक्ट करे जिस पर इनकमिंग कॉल बंद करना है।
7. अब अगले पेज पर All Incoming Calls के ऑप्शन को Enable करे।
8. Default Password दर्ज करे।
इस प्रकार अब आपके मोबाइल में सभी इनकमिंग कॉल्स बंद हो जाएगी।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Incoming Call कैसे बंद करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप भी आसानी से अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल्स को बंद कर पाए होंगे।

इस प्रकार अब आप किसी भी समय Busy होने के दौरान अपने मोबाइल को Flight Mode पर रखने के बजाय इस तरीके से आने वाली कॉल को बंद कर सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अन्य दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment