Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये | [2024] Genuine Method

नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी अपने मोबाइल से डिलीट हुए Photos और Videos पुनः लाना है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

दोस्तों, कई बार अनजाने में हमसे कोई ऐसा फोटो डिलीट हो जाता है जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है या हमे पसंद होता है। ऐसे में बहुत से लोग परेशान हो जाते है और गूगल पर तरह-तरह के सवाल सर्च करते है जैसे Delete Photo कैसे निकाले, Photo Delete हो गया कैसे आएगा आदि।

पिछले दिनों मेरे मोबाइल से भी मेरे कुछ Important Photos Delete हो गए थे लेकिन मेने बहुत ही आसानी से अपने Photos को पुनः रिकवर कर लिया और आज की इस पोस्ट में में आपके साथ वही Delete Photo Vapas लाने का तरीका शेयर करने वाला हु जिसकी मदद से मेने अपने Photos पुनः रिकवर किये थे।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की Gallery से Delete Photo कैसे लाये तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़े और इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को Step by Step फॉलो करे।

Mobile से Delete Photo और Video वापस कैसे लाये

Delete Photo वापस कैसे लाये

इस पोस्ट में हम आपको Mobile से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस लाने के दो मुख्य तरीके बताने वाले है जिसमे से पहले तरीके से आप बिना किसी ऐप की मदद लिए अपने गैलरी से फोटो रिकवर कर सकते है।

वही दूसरे तरीके में हम Delete हुए Photo वापस लाने के लिए एक App का इस्तेमाल करने वाले है जिसका पूरा प्रोसेस पोस्ट में आगे बताया गया है।

आप इस पोस्ट में बताये दोनों तरीको से अपने Phone से Delete हुए Photo वापस ला सकते है। तो चलिए एक-एक करके दोनों तरीके जान लेते है।

1. बिना किसी ऐप के Delete Photo वापस कैसे लाये

अगर आपके मोबाइल की Gallery से कोई फोटो डिलीट हो गया है और आप उसे पुनः रिकवर करना चाहते है तो नीचे बताये Steps को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी ऐप की मदद के अपने फोटो को वापस प्राप्त कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने Mobile की Gallery ओपन करे।

Step 2 – Gallery ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर ऊपर या नीचे Album का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Delete Photo वापस कैसे लाये

Step 3 – Album Section में आने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके Deleted Items के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल में यह ऑप्शन Recently Deleted, Transh Bin के नाम से भी हो सकता है।

Delete Photo वापस कैसे लाये

Step 4 – अब आपको वह सभी Photos देखने को मिल जायेंगे जो आपके मोबाइल गैलरी से डिलीट किये गए है। अब आपको यहाँ से जिन-जिन Photos को Recover करना है उन्हें Select करके नीचे Restore के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Delete Photo वापस कैसे लाये

बधाई हो, अब आपके सभी सिलेक्टेड फोटो पुनः गैलरी में आ जायेंगे। ध्यान रहे आप इस प्रोसेस से केवल उन्ही फोटो को रिकवर कर सकते है जो आपके मोबाइल से 30 दिन के भीतर डिलीट हुए है। क्योकि 30 दिनों के बाद वह फोटो आपके मोबाइल से Permanetly Delete हो जाते है।

उम्मीद है आपको उपरोक्त तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा। चलिए अब हम जान लेते है Delete Photo वापस कैसे लाये App की मदद से।

2. Delete Photo कैसे निकाले App की मदद से

अगर आपके मोबाइल में उपरोक्त तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे हम Photo Recover करने के लिए DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल करने वाले है।

Step 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्लेस्टोर से DiskDigger Photo Recovery App Download करके Install करे। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

Delete Photo वापस कैसे लाये

Step 2 – DiskDigger App Install होने के बाद उसे ओपन करे।

Step 3 – अब अगर आपको अपने Delete Photo वापस लाना है तो स्क्रीन पर Search For Lost Photos के ऑप्शन पर क्लिक करे। वही अगर आपको Delete Videos Recover करना है तो Search For Lost Videos के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये

Step 4 – अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी। आपको Go to Settings के ऑप्शन पर क्लिक करके All Files Access परमिशन को Allow करे।

Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये

Step 5 – अब धीरे-धीरे स्क्रीन पर आपको वह सभी फोटोज दिखने लग जायेंगे जो आपके मोबाइल से डिलीट हो गए थे या आपके डिलीट कर दिए थे।

Step 6 – अब आपको जिस भी फोटो को Recover करना है उसे सिलेक्ट करके नीचे Recover के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने सभी Deleted Photos को निकाल सकते है। इस ऐप की मदद से आप अपने पुराने से पुराने Photos को भी Recover कर सकते है।

5 Best App For Delete Photo Recovery

अगर किसी स्थिति में ऊपर बताया ऐप काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये गए Apps में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी अपने डिलीट फोटो पुनः प्राप्त कर सकते है।

  1. Dumpster
  2. Delete Photo Recovery
  3. All Recovery
  4. Restore My All Deleteted Photos
  5. Recycle Bin

उम्मीद है अब आपको Photo Delete हो गया कैसे आएगा का जवाब मिल गया होगा। अगर आप अब तक इस पोस्ट पर रुके हुए है तो चलिए अब हम इस पोस्ट से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- Photo Delete वापस कैसे लाये

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Delete Photos को पुनः रिकवर करने के लिए आप निम्न्लिखित बेस्ट ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते है।
1. Dumpster
2. All Recovery
3. Recycle Bin
4. Delete Photo Recovery
5. Restore My All Deleteted Photos

2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?

2 साल पुराने फोटो को पुनः प्राप्त होने में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन आप फिर भी इस पोस्ट में बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपनी 2 साल पुरानी फोटो रिकवर करने की कोशिश कर सकते है।

हाल ही में हटाए गए से मैं अपनी तस्वीरें वापस कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप अपनी गैलरी से हाल ही में हटाई गयी तस्वीरों को प्राप्त करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
1. अपनी Mobile Gallery ओपन करे।
2. Album के सेक्शन में जाए।
3. स्क्रोल डाउन करके Deleted Items ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अपने Photos को सिलेक्ट करे और Restore पर क्लिक करे।
बधाई हो, आपके हाल ही में डिलीट हुए फोटो रिकवर हो चुके है।

फोन से डिलीट होने पर क्या गूगल फोटोज पर फोटो रहते हैं?

हां, फ़ोन से डिलीट होने के बाद भी आपके फोटो Google Photos पर सेव रहते है लेकिन तभी जब आपने Google Photos पर Sign-in करके बैकअप ले रखा हो और अपने फोटोज को Sync कर रखा हो।

    Conclusion:-

    इस प्रकार दोस्तों आशा है आपको हमारी अब तक की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी और इस पोस्ट में साझा तरीको का इस्तेमाल करके आप भी अपने Deleted Photo वापस लाने में सफल रहे होंगे।

    अगर आपको हमारी यह पोस्ट Delete Photo वापस कैसे लाये पसंद आयी है और आपके लिए उपयोगी रही है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अन्य दोस्तों तक अवश्य शेयर करे। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी अन्य Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं।

    Read More Articles:-

    मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    1 thought on “Mobile से Delete Photo वापस कैसे लाये | [2024] Genuine Method”

    Leave a Comment