Mobile में Ads कैसे बंद करे 3 Best तरीके [2024]

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने मोबाइल में आने वाले Ads से परेशान हो चुके है और जानना चाहते है की Mobile में Ads कैसे बंद करे तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

Internet Surfing यानि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान अलग-अलग साइट्स पर हमे विभिन्न प्रकार के Ads देखने को मिलते है। असल में यह Ads ही किसी Site Owner की कमाई का जरिया होती है लेकिन किसी-किसी साइट पर इतने Ads होते है की हम अपना काम भी सही ढंग से नहीं कर पाते है और परेशान हो जाते है।

अगर आप भी अपने मोबाइल में आने वाले Ads से परेशान हो गए है तो आप इस पोस्ट में बताये तरीको की मदद से आसानी से अपने मोबाइल में Ads बंद कर सकते है लेकिन उसके लिए पहले आपको पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ना होगा और उसके बाद आप पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऐड बंद कर सकते है।

Mobile में Ads क्यों आते है

बहुत से लोगो का यह सवाल होता है की आखिर हमारे मोबाइल में या इंटरनेट पर किसी वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान हमे इतने सारे Ads क्यों दिखाई देते है।

आपको बता दे Internet पर विभिन्न वेबसाइट पर दिखने वाले Ads किसी भी Site ओनर के कमाई का जरिया होता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी भी साइट पर जाते है और वहां दिखाए Ads पर क्लिक करके कोई सर्विस खरीदते है तो उससे Site Owner को कुछ पैसे मिलते है।

अब क्योकि इंटनरेट पर उपलब्ध वेबसाइट आपको फ्री में इतना प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध करवा रही है तो इस स्थिति में आपको भी अपने मोबाइल में Ads बंद करने नहीं रखना चाहिए।

क्योकि अगर हर व्यक्ति अपने मोबाइल में Ads बंद करना शुरू कर देगा तो धीरे धीरे लोग इंटरनेट पर फ्री सर्विस देना बंद कर देंगे। हालाँकि अगर आप Mobile में Ads को लेकर ज्यादा परेशान है तो आप Ads बंद कर सकते है।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

Mobile में Ads कैसे बंद करे

मोबाइल में Ads बंद करने के लिए अलग-अलग तरीके उपलब्ध है। इस पोस्ट में हम आपको Without App और Third Party Application की मदद से मोबाइल में Ads बंद करने का तरीका बताने वाले है।

इसके अलावा इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी Mobile Settings Secrets बताने वाले है जिसे Apply करके आप अपने मोबाइल में Ads बंद कर सकते है। तो चलिए एक-एक करके उन सभी तरीको को जान लेते है जिनकी मदद से Mobile में Ads बंद किये जा सकते है।

1. Mobile में Ad को कैसे बंद करे (बिना किसी ऐप के)

बिना एप्लीकेशन में मोबाइल में Ads बंद करने के लिए आपको मोबाइल में कुछ Settings करनी होती है जिसके बारे में नीचे Step by Step बताया गया है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे।
  2. Connection & Sharing में जाकर Private DNS पर क्लिक करे।
  3. आप चाहे तो सेटिंग्स में जाकर डायरेक्ट Private DNS लिखकर सर्च कर सकते है।
  4. अब Select Private DNS Mode में Private DNS Provider Hostname पर क्लिक करे।
  5. अब Hostname में dns.adguard.com लिखकर Save कर दे।
Mobile में Ads कैसे बंद करे

बधाई हो, उपरोक्त 5 स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके मोबाइल ने Ads Ban हो जायेंगे और अब आप किसी भी साइट पर विजिट करके चेक कर सकते है जहाँ आपको कोई भी Ads देखने को नहीं मिलेंगे। अगर आपको इस तरीके से Ads बंद करने में परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

2. Mobile में Ads बंद कैसे करे App से

अगर उपरोक्त तरीका आपके मोबाइल में काम नहीं करता है तो आप इस तरीके से मोबाइल में Ad Banned कर सकते है जिसमे हम Ad बंद करने के लिए एक App का इस्तेमाल करने वाले है जिसका नाम है Block This App. अपने मोबाइल में Ads बंद करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे और Block This App लिखकर सर्च करे। अब सर्च रिजल्ट से https://block-this.com/ वेबसाइट को ओपन कर ले। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक कॉपी-पेस्ट करके भी इस साइट पर जा सकते है।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

Step 2 – अब आपको स्क्रीन पर Download Block This लिखा हुआ मिल जायेगा उस पर क्लिक करके इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

Step 3 – अब अपने Block This App को अपने मोबाइल में ओपन करे और Start and Feel the Freedom पर क्लिक करे।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

Step 4 – अब आपको VPN Connection Allow करने की परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Ok पर क्लिक करके Allow कर देना है।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

Step 5 – अब आपको स्क्रीन पर लिखा मिलेगा Ad Blocking Enabled. Enjoy. इसका मतलब है आपके मोबाइल में Ad Block हो चुके है। अब आप बिना किसी परेशानी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile में Ads कैसे बंद करे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके अपने किसी भी Android Mobile में Ads बंद कर सकते है। बिना Ads के इंटरनेट सर्फिंग का आनंद ले सकते है।

3. Mobile Ads कैसे बंद करे

Mobile में Ads कैसे बंद करे

सभी Android Mobile में Chrome Browser पहले से ही इंस्टॉल मिलता है और इसी कारण सभी यूजर लगभग इंटरनेट चलाने के लिए क्रोम ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करते है। Chrome Browser पर इंटनरेट इस्तेमाल करने के दौरान आपको वेबसाइट पर अलग-अलग Ads देखने को मिलते है।

लेकिन अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी प्रकार के Ads नहीं चाहते है तो Brave Fast Private Web Browser का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको Play Store पर आसानी से मिल जाता है।

इस ब्राउज़र पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई Ads दिखाई नहीं देता है और आप बड़े आराम से बिना किसी Ads Disterbance के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

उम्मीद है अब आपको मोबाइल में ऐड बंद करने के तीनो तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे। तो चलिए अब हम इस विषय से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- Mobile में Ads Block कैसे करे

मोबाइल में एड्स बंद कैसे करें?

मोबाइल में Ads बंद करने के लिए आप निम्न्लिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाए।
2. स्क्रोल डाउन करके Google के ऑप्शन में जाए।
3. अब Ads के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब Ads by Google के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हे आपको Always कर देना है।
6. Ad Settings के विकल्प पर क्लिक करे।
7. अब आपको Ad Personalized का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे Disable/Block कर दे।
इस प्रकार अब आपके मोबाइल में सभी Ads Block हो जायेंगे जो गूगल की तरफ से आपको दिखाए जा रहे थे।

मोबाइल में बार बार ऐड आए तो क्या करें?

अगर आपके मोबाइल में भी बार-बार Ads आते है तो आप अपने मोबाइल में Ads Ban कर सकते है। एंड्राइड मोबाइल में Ads बंद करने का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप Ads की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

मैं अपने फोन पर लगातार विज्ञापनों को कैसे रोकूं?

आप अपने फ़ोन में आने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए Block This App का इस्तेमाल कर सकते है। Block This App को गूगल से डाउनलोड करके आप आसानी से अपने मोबाइल में Ads Block कर सकते है। पूरा प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है।

मेरे फोन में विज्ञापन क्यों आ रहे हैं?

आपके मोबाइल पर विज्ञापन गूगल की तरफ से दिखाए जाते है। क्योकि गूगल इन विज्ञापनों से ही कमाई करता है। इसलिए यह आपको फ्री सर्विस इस्तेमाल करने के बदले Ads दिखाता है।

Conclusion:-

इस प्रकार दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको Mobile में Ads कैसे बंद करे सम्बंधित जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित को भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment