How to Type in Hindi in WhatsApp | Easy Steps [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल तो आप सभी लोग अवश्य करते होंगे। लेकिन बहुत से लोगो को WhatsApp के कुछ कुछ फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है जैसे How to Type in Hindi in WhatsApp फीचर्स को ही ले लेते है।

बहुत से लोग WhatsApp पर हिंदी में चैट करना चाहते है या WhatsApp पर हिंदी टाइपिंग करना चाहते है लेकिन उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं होती है जिससे उन्हें टाइपिंग करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है WhatsApp पर हिंदी में टाइप कैसे करे या व्हाट्सएप पर हिंदी में कैसे लिखे? अगर आप भी अपने WhatsApp में हिंदी टाइपिंग फीचर को चालू करना चाहते है या हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

How to Type in Hindi in WhatsApp

How to Type in Hindi in WhatsApp

इस पोस्ट में हम आपको Android & Iphone दोनों में WhatsApp पर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका बताने वाले है। आप पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने व्हाट्सएप पर हिंदी टाइपिंग ऑन कर सकते है।

पोस्ट में हम आपको WhatsApp में Hindi Typing करने के अलग-अलग तरीके शेयर करने वाले है जिससे आप अपने Android/IPhone में WhatsApp पर Hindi Chat करना शुरू कर सकते है।

How to Type in Hindi in WhatsApp On Android

अगर आप एक Android User है और अपने एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp पर हिंदी टाइपिंग इनेबल करना चाहते है तो कृपया नीचे बताये गए Steps को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करके स्क्रोल डाउन करके Additional Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 2 – अब “Additional Settions” पेज पर आपको Language and Input का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 3 – अब Language and Input पेज पर आपको Input Mathod सेक्शन में Current Keyboad में गूगल का Gboard सिलेक्ट करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 4 – अब Current Keyboard ऑप्शन के नीचे Manage Keyboad के ऑप्शन पर क्लिक करके Gboard के ऑप्शन पर क्लिक करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 5 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहाँ सबसे ऊपर आपको Language का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 6 – अब अगले पेज पर आपको Add Keyboard का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और Hindi (India) Language पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 7 – अब आपको Hindi Typing के अनुसार अलग अलग Keyboard ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Hindi Keyboard के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Done पर क्लिक करे।

How to Type in Hindi in WhatsApp

Step 8 – अब आपको अपना WhatsApp Chat ओपन करना है और Keyboard में Space बटन के पास में Globe आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने कीबोर्ड में भाषा बदल सकते है।

इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने कीबोर्ड में हिंदी भाषा ऐड कर सकते है और व्हाट्सएप पर हिंदी टाइपिंग करना शुरू कर सकते है।

How to Type in Hindi on WhatsApp On IPhone/IPad

अगर आप IPhone User है तो आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने IPhone में WhatsApp पर हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने IPhone की Settings ओपन करे।
  2. अब Settings पेज स्क्रोल डाउन करके General के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब General पेज पर स्क्रोल डाउन करके सबसे नीचे Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब अगले पेज पर सबसे ऊपर पुनः Keyboards के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अब अगले पेज पर आपको Add New Keyboards का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  6. अब आपको अलग-अलग भाषाओं के नाम मिलेंगे जिसमे से आपको Hindi Language पर क्लिक करना है।
  7. उसके बाद पुनः Devnagri के ऑप्शन पर क्लिक करके Done पर क्लिक करे।

बधाई हो, अब आप अपने IPhone से WhatsApp पर हिंदी चैट कर सकते है। उम्मीद है इस पोस्ट में बताये उपरोक्त तरीको को फॉलो करने के बाद आप अपने Android और IPhone में WhatsApp पर हिंदी में टाइप कर पाएंगे।

FAQs:- How to Type in Hindi on WhatsApp

मैसेज में हिंदी में कैसे लिखें?

Message या WhatsApp पर हिंदी में टाइपिंग करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले मोबाइल की Settings ओपन करे।
2. Addition Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. Language and Input के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. Input Method के सेक्शन से Current Keyboard में Gboard सिलक्ट करे।
5. Manage Kayboard के ऑप्शन पर क्लिक करके Gboard के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. Language के ऑप्शन पर क्लिक करके Hindi सिलेक्ट करे।
7. Hindi Keyboard सिलेक्ट करके Done के ऑप्शन पर क्लिक करे।
बधाई हो, अब आप Message में हिंदी में टाइप कर सकते है और अपना मैसेज हिंदी में लिख सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट How to Type in Hindi in WhatsApp जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये WhatsApp पर Hindi Typing करने के तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment