[2024] Mobile का Sound कैसे ठीक करे | 5+ Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, अगर आपके भी मोबाइल में Sound की प्रॉब्लम आ रही है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Mobile का Sound कैसे ठीक करे सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

दोस्तों कई बार मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान हमारे मोबाइल से अचानक आवाज आना बंद हो जाती है या कुछ भी आवाज नहीं आती है। अगर आप भी एक एंड्राइड यूजर है तो आपने भी इस समस्या का सामना कभी न कभी जरूर किया होगा।

आपका पता नहीं लेकिन पिछले दिनों मेने अपने मोबाइल में इस समस्या का सामना किया था जब मेरे मोबाइल से आवाज आना बंद हो गयी थी और उस दौरान मेरे इस समस्या को कैसे हल किया और कैसे अपने मोबाइल में आवाज की समस्या को कैसे ठीक किया। इस पोस्ट में आपको पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ।

तो अगर आपके भी मोबाइल में स्पीकर की समस्या आ रही है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े और इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करे जिससे आपको आपकी समस्या का हल मिल जायेगा। तो चलिए जाने है मोबाइल में Sound Problem कैसे ठीक करे

Mobile का Sound कैसे ठीक करे

Mobile का Sound कैसे ठीक करे

दोस्तों मोबाइल में आवाज नहीं आने के बहुत से अलग-अलग कारण हो सकते है। इस पोस्ट में हम मोबाइल में आने वाली Sound Promlems और उनसे निपटने के अलग-अलग तरीको के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

अपने मोबाइल फ़ोन में Sound Problem को ठीक करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के टेक्निकल ज्ञान का होना आवश्यक नहीं है। आप केवल इस पोस्ट में बताये Methods का इस्तेमाल करके आसानी से अपने मोबाइल में आवाज की समस्या हल कर सकते है।

अगर आपके भी मोबाइल में Sound सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आप उसे ठीक करने के लिए निम्न्लिखित विधियों को अपना सकते है।

1. Mobile Settings Check करे।

दोस्तों कई बार गलती से या अनजाने में हमारे मोबाइल सेटिंग्स में कुछ छेड़छाड़ हो जाती है जिससे हमारे मोबाइल में आवाज आना बंद हो जाती है। इसलिए आप अपने मोबाइल सेटिंग्स में निम्न्लिखित सेटिंग्स चेक कर सकते है और उन्हें सही कर सकते है।

Volume Level चेक करे

कई बार हमारे मोबाइल में Volume Level ही कम होता है और हम परेशान हो जाते है की आख़िर हमारे मोबाइल से आवाज क्यों नहीं आ रही है या इतनी धीरे क्यों आ रही है। आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर वॉल्यूम लेवल चेक करने सकते है।

Mobile का Sound कैसे ठीक करे
  1. सबसे पहले मोबाइल में Settings ओपन करे।
  2. अब Sound & Vibration के ऑप्शन में जाए।
  3. Adjust Volume सेक्शन में Media, Ringtone और Alarm तीनो के Volume Level Check करे।
  4. अगर आपको यहाँ वॉल्यूम लेवल कम मिलता है तो उसे फुल कर दे।
Mobile का Sound कैसे ठीक करे

इस प्रकार आप आसानी से अपने फ़ोन में वॉल्यूम लेवल चेक कर सकते है।

Silent Mode Disable करे

Mobile का Sound कैसे ठीक करे

Volume Level चेक करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके Silent Mode सेक्शन में आ जाना है। यहाँ आपको देखना है की कही आपके मोबाइल में Silent Mode On तो नहीं है और अगर आपको यह ऑन मिलता है तो इसे Off कर दे।

Silend Mode के नीचे Silence Media in Silent Mode के ऑप्शन को भी आपको Off ही रखना है।

Do Not Disturb Mode बंद करे

Mobile का Sound कैसे ठीक करे

Silent Mode की सेटिंग्स देखने के बाद नीचे आपको Do Not Disturb का ऑप्शन दिखाई देगा। Do Not Disturb ऑप्शन ऑन होने के कारण भी आपके मोबाइल में आवाज बंद हो जाती है। इसलिए आपको Do Not Disturb ऑप्शन को यहाँ से Off कर देना है।

Bluetooth ऑफ करे

Mobile का Sound कैसे ठीक करे

कई बार जब हमारे मोबाइल में ब्लूटूथ ऑन होता है जो वह किसी भी स्पीकर या ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है और हमारे मोबाइल की आवाज उसमे बजने लग जाती है। इस स्थिति में आपको चेक करना है की कही आपके मोबाइल में ब्लूटूथ चालू तो नहीं है और अगर चालू है तो आप नोटिफिकेशन बार या सेटिंग्स से इसे बंद कर दे।

उसके बाद आपको देखना है की आपके मोबाइल में आवाज सही से आना शुरू हुई है या नहीं। अगर आपके मोबाइल में आवाज आना शुरू हो गयी है तो बधाई हो। और अगर अभी भी आपके मोबाइल में आवाज नहीं आ रहा है तो आगे बताया तरीका फॉलो करे।

2. Mobile को Restart/Reboot करें

उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल करने पर आपके मोबाइल से Sound Problem ठीक नहीं होती है तो आप एक बार अपने मोबाइल को Restart कर लेना है। कई बार मोबाइल कोई केवल रीस्टार्ट करने पर ही आपके मोबाइल की अधिकतर समस्याएँ ठीक हो जाती है जाती है।

Mobile को Restart करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

Mobile का Sound कैसे ठीक करे
  1. मोबाइल में Power बटन को दबाकर रखे।
  2. Restart बटन पर क्लिक करे।
  3. मोबाइल को रीस्टार्ट होने दे।

पुनः मोबाइल ऑन होने पर अपने मोबाइल में आवाज चेक करे। समस्या हल नहीं होने की स्थिति में अगले Methods को फॉलो करे।

3. Mobile के Speaker साफ़ करे

अगर आप लम्बे समय से एक ही मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है और आपने कभी बीच अपने मोबाइल के अंदरूनी पुर्जो को साफ़ नहीं किया है तो आवाज ठीक से नहीं आने का यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है।

अगर आपके मोबाइल में भी आवाज धीरे या सही से नहीं आ रही है तो आपको अपने मोबाइल के स्पीकर्स को साफ़ करने की जरुरत है।

क्योकि लम्बे समय से मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान हमारे मोबाइल स्पीकर्स में धूल और मिट्टी के छोटे-छोटे कण जमा हो जाते है जो मोबाइल के स्पीकर्स को ब्लॉक कर देते है और इस कारण हमारे मोबाइल से आवाज नहीं आती है।

मोबाइल के स्पीकर्स को साफ़ करने के लिए आप निम्न्लिखित तरीके अपना सकते है।

  1. रुई का इस्तेमाल करे – आप Cotton (रुई) की मदद से अपने मोबाइल का स्पीकर साफ़ कर सकते है। आपको रुई लेकर उसको ऐसी चीज पर लगाना है जो स्पीकर जा सके और उसके बाद स्पीकर को साफ़ करे। आप चाहे तो रुई पर थोड़ा सा थिनर भी लगा सकते है।
  2. ब्रश से साफ़ करे – स्पीकर साफ़ करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते है। टूथब्रश पर हल्का थिनर लगाकर आप अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ़ कर सकते है।
  3. अगर आपके स्पीकर में धूल कण चले गए है तो आप फूंक मारकर या हेयर ड्रायर से भी साफ़ कर सकते है।

4. Headphone Plug-in Check करे

कई बार हमारे मोबाइल में Headphone Plue-in शुरू हो जाता है मतलब की आपके मोबाइल में ऊपर Headphone का आइकॉन दिखने लग जाता है और आपके मोबाइल का एक्सटर्नल स्पीकर अपने आप बंद हो जाता है मतलब की आपके मोबाइल में आवाज आना बंद हो जाती है।

यह समस्या मुख्यतः तब आती है जब आपने Earphones ठीक से नहीं लगाए होते है। अगर आपके मोबाइल में भी यही समस्या आ रही है तो आपको पुनः अपने मोबाइल में ईरफ़ोन लगाना है और कुछ देर लगे रहने देना है।

उसके बाद आपको ईरफ़ोन बाहर निकाल देना है। अब आप देखने की आपके से Headphone Plug-in हट चूका है। अगर नहीं हटता है तो आपको यही प्रोसेस तब तक करना है जब तक आपके मोबाइल से Headphone Plug-in हट नहीं जाता।

5. Third Party Application Uninstall करे

अगर आपके हाल ही गूगल से किसी भी अनजान वेबसाइट से कोई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किया है और उसके बाद से आपके मोबाइल में आवाज आना बंद हो गयी है तो आपको तुरंत उस एप्लीकेशन को मोबाइल से डिलीट कर देना है।

कई बार अनजान वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने में पर हमारे मोबाइल में वायरस और मैलवेयर आने का खतरा रहता है और हमारे मोबाइल में बहुत सी अलग-अलग समस्या आ सकती है।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल में Sound Promlems को ठीक करने के लिए उपरोक्त Methods को इस्तेमाल कर सकते है और उपरोक्त सभी तरीके अपनाने के बाद भी आपके मोबाइल में आवाज नहीं आ रहा है तो आप एक बार मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाकर अपने मोबाइल को चेक करवा सकते है।

FAQs:- मोबाइल में Speaker Problem कैसे ठीक करे

फोन में साउंड प्रॉब्लम कैसे ठीक करें?

अगर आपके मोबाइल में साउंड प्रॉब्लम है तो आप उसे निम्न्लिखित तरीको से ठीक कर सकते है।
1. Volume Level चेक करे
2. Do Not Disturb को Off करे
3. Silent Mode को बंद करे
4. Bluetooth को बंद करे
5. Phone के Speaker साफ़ करे
6. Mobile को Restart करे

मोबाइल का आवाज क्यों कम हो जाता है?

अगर आपके भी मोबाइल में आवाज कम हो रही है और बार-बार आवाज तेज करने पर वापस कम हो रही है या मोबाइल में आवाज नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है की आपके Mobile के Volume बटन में कुछ गड़बड़ है। आप अपने फ़ोन को मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर बता सकते है। इसके अलावा आप एक बार पोस्ट में बताये तरीको का इस्तेमाल करके भी देख सकते है।

मैं अपने फोन के स्पीकर कैसे साफ करूं?

आप अपने मोबाइल के स्पीकर साफ़ करने के लिए रुई, ब्रश और कम्प्रेस्ड हवा का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रहे स्पीकर साफ़ करने के लिए किसी भी नुकीली चीज को अपने मोबाइल के स्पीकर में नहीं डाले अन्यथा आपके मोबाइल का स्पीकर ख़राब हो सकता है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile का Sound कैसे ठीक करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये तरीको की मदद से आप भी अपने मोबाइल में स्पीकर्स की समस्या को हल करने में सफल रहे होंगे।

अगर हमारी यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे ताकि उन्हें भी Mobile का Sound कैसे ठीक करे सम्बंधित जानकारी मिल सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित और भी कोई Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment