Mobile में Safe Mode Off कैसे करे | 2024 Working Method

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी समस्या का समाधान बताने वाले है जो असल में उतनी बड़ी नहीं होती है जितनी लोग उसे बना देते है। जी हां दोस्तों हम बार कर रहे है Safe Mode की और आज की इस पोस्ट में हम आपको Safe Mode Off कैसे करे की पूरी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों, कई बार हमारी किसी गलती की वजह से या Automatic ही हमारे स्मार्टफोन में Safe Mode On हो जाता है या हमारा मोबाइल सेफ मोड में चला जाता है और हमारे मोबाइल के सारे मोबाइल एप्लीकेशन ग़ायब हो जाते है।

इस स्थिति में बहुत से स्मार्टफोन यूजर परेशान हो जाते है और उन्हें लगता है की उनका मोबाइल ख़राब हो गया है और वह अपने मोबाइल को किसी दुकानदार के पास लेकर जाते है जो इस छोटी सी समस्या के अच्छे ख़ासे पैसे वसूल लेता है।

लेकिन क्योकि आप समझदार है इसलिए दूकानदार के पास जाने की बजाय आप यह पोस्ट पढ़ रहे है और में वादा करता हूँ की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ने और इसमें बताये तरीको को फॉलो करके आप आसानी से कुछ ही सेकण्ड्स में अपने मोबाइल से Safe Mode को हटा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Android Mobile में Safe Mode Off कैसे करे

Safe Mode Off कैसे करे

दोस्तों इस पोस्ट में हम केवल Safe Mode को हटाने के बारे में बात करने वाले है। अगर आपको जानना है की Safe Mode क्या होता है, Safe Mode On कैसे करे और Safe Mode के फायदे और नुकसान क्या है तो आप लिंक पर क्लिक करके Safe Mode क्या है पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे हमने सेफ मोड की पूरी जानकारी दी है।

इस पोस्ट में हम आपको सेफ मोड हटाने के जेन्युइन तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप 100% अपने मोबाइल में सेफ मोड बंद कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपको अच्छे से पोस्ट में बताये तरीको को पढ़कर उसे फॉलो करना होगा।

Note – इस पोस्ट में हम Safe Mode हटाने के एक से अधिक तरीके बताने वाले है तो अगर कोई तरीका आपके मोबाइल में काम नहीं करता है तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile में Safe Mode कैसे हटाए

अपने स्मार्टफोन में Safe Mode Off करने के लिए आप नीचे बताये किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और आपको बता दे इस पोस्ट में बताये तरीके से आप अपने किसी भी फ़ोन (MI, Realme, Vivo, Oppo, Samsung) में सेफ मोड डिसएबल कर सकते है।

Method 1 : पहला तरीका

अगर आप भी जानना चाहते है की Mobile में Safe Mode कैसे हटेगा तो चलिए सेफ मोड हटाने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका जान लेते है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Power बटन को कुछ सेकण्ड्स के लिए प्रेस करे।
  2. अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Restart के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब जैसे ही आपका मोबाइल रीस्टार्ट होकर पुनः चालू होगा आपके मोबाइल में सेफ मोड हट जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन को Restart करके Safe Mode Off कर सकते है जिसमे की मात्र कुछ सेकण्ड्स ही लगते है। अगर आपके मोबाइल में Power बटन दबाने पर रीस्टार्ट का ऑप्शन नहीं आता है तो आप आगे बताया तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

Method 2 : दूसरा तरीका

अगर आपके पास Samsung, Lenovo, Huawei का स्मार्टफोन है या कोई ऐसा मोबाइल है जिसमे पावर बटन दबाने पर रीस्टार्ट का विकल्प नहीं मिलता है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  1. अपने मोबाइल का Power बटन और Volume Down बटन को कुछ देर के लिए प्रेस करके रखे।
  2. अब आपका मोबाइल फ़ोन रीस्टार्ट होना शुरू हो जायेगा।

जब आपका मोबाइल Restart होकर पुनः On होगा तो आपके मोबाइल में सेफ मोड हट जायेगा और अब आप आसानी से बिना किसी परेशानी के अपना मोबाइल इस्तेमाल कर सकते है। अगर यह तरीका भी आपके मोबाइल में काम नहीं कर रहा है तो चलिए अगला तरीका देखते है।

Method 3 : तीसरा तरीका

दोस्तों, अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है या आपके मोबाइल में Updated Version नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को Switch Off कर दे।
  2. अब अपने मोबाइल को पुनः On करने के लिए पावर बटन को तब तक दबाकर रखे जब तक आपके मोबाइल का लोगो ना दिखाई दे।
  3. जैसे ही आपको मोबाइल का Logo दिखाई दे। पावर बटन को छोड़कर फ़ोन के पूरी तरह ऑन होने तक Volume Down बटन को दबाकर रखे।
  4. अब जैसे ही आपका मोबाइल ऑन होगा, आपके मोबाइल में सेफ मोड हट जायेगा।

इस प्रकार आप आसानी से उपरोक्त तीनो तरीको से अपने मोबाइल में सेफ मोड बंद कर सकते है। हालाँकि उपरोक्त तीनो तरीको से लगभग आपके मोबाइल में सेफ मोड बंद हो जायेगा लेकिन फिर भी अगर सेफ मोड ऑफ नहीं होता है तो आप अगला तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

Method 4 : चौथा तरीका

अगर आपको अभी तक अपनी समस्या का हल नहीं मिला है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जिसे Try करने के बाद आशा है आपके मोबाइल में सेफ मोड जरूर बंद हो जायेगा।

  1. अगर आपके मोबाइल में Safe Mode On है तो ऊपर से Swipe Down करके Notification Panel ओपन करे।
  2. बहुत से मोबाइल में नोटिफिकेशन पैनल में ही सेफ मोड बंद करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  3. तो आप चेक कर सकते है और अगर आपके मोबाइल में भी यह ऑप्शन है तो आप यहाँ से Safe mode off कर सकते है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त चारो तरीको का इस्तेमाल करते हुए आसानी से अपने मोबाइल से Safe Mode हटा सकते है।

अगर उपरोक्त सभी तरीको का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके मोबाइल में सेफ मोड की समस्या हल नहीं होती है तो आप अपने मोबाइल को Hard Reset कर सकते है। इसके अलावा अंत में आप किसी मोबाइल स्टोर पर लेजा सकते है क्योकि हो सकता है आपके मोबाइल में और कोई समस्या हो गयी हो।

FAQs:- Safe Mode को कैसे हटाये

Conclusion:-

उम्मीद करते है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मोबाइल में Safe Mode Off हो गया होगा और अब आपको Safe Mode Off कैसे करे की भी पूरी जानकारी विस्तृत से प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अन्य लोगो के साथ अवश्य शेयर करे ताकि उनको भी Safe Mode बंद करने सम्बंधित जानकारी मिल सके और अगर आपको हमारी इस पोस्ट को पढने के बाद कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment