Mobile से UAN Number कैसे पता करे [2024] Genuine Method

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Mobile से UAN Number कैसे पता करे और UAN Number पता करने के Geneuine तरीके विस्तार से।

किसी भी Government या Private Sector Company में Job करने वाले कर्मचारी के लिए UAN Number बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और आप सभी लोगो को इसके बारे में अच्छे से पता होगा।

लेकिन बहुत से लोग अपना UAN Number भूल जाते है या उन्हें अपना UAN Number पता नहीं होता है। अगर आप भी अपना UAN Number पता करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे मोबाइल से UAN Number पता करने का आसान प्रोसेस Step by Step बताने वाले है।

उससे पहले अगर आप में से किसी को UAN Number के बारे में जानकारी नहीं है तो संक्षिप्त में UAN Number क्या है जान लेते है। अगर आप अपना UAN Number पता करना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े और पोस्ट में बताये प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करे।

UAN Number क्या होता है (What is UAN Number in Hindi)

Mobile से UAN Number कैसे पता करे

UAN Number का पूरा नाम “Universal Account Number” होता है जिसका उपयोग किसी भी कर्मचारी द्वारा अपने EPF Account को Activate करने के लिए किया जाता है।

UAN Number 12 अंको का एक Unique Code होता है जिसकी मदद से कोई भी कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट (PF Account) को हैंडल कर सकते है।

UAN Number के द्वारा ही किसी भी कर्मचारी को EPF Passbook, PF Balance, UAN Card, EPF Transfer और EPF Update जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।

आप चाहे कितनी भी बार जॉब चेंज कर ले या कोई भी कंपनी चेंज कर ले। आपका UAN Number (Universal Account Number) Same रहता है और आप इसी UAN Number का इस्तेमाल हर कंपनी में कर सकते है।

UAN Number किसी भी कर्मचारी के लिए एक महत्वपूर्ण नंबर होता है और हर कर्मचारी को अपना UAN Number पता होना आवश्यक है। क्या आपको अपना UAN Number पता है? अगर नहीं तो चलिए जल्दी से Mobile से UAN Number कैसे निकाले जान लेते है।

Mobile Number से UAN Number कैसे पता करे

क्या आपको पता है UAN Number कैसे मिलेगा? चलिए में बताता हूँ कैसे मिलेगा। UAN (Universal Account Number) निकालने के लिए आपके पास दो जरुरी चीजों का होना आवश्यक है।

  1. Registred Mobile Number
  2. ID Prof (Aadhar, PAN, Member ID)

अगर आपके पास PF या Aadhar Card में Registered मोबाइल नंबर और अपना Aadhar Number/PAN Number या Member ID है, तो आप नीचे बताये गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना UAN Nummber निकाल सकते है।

1. अपना UAN Number कैसे निकाले ऑनलाइन पूरा प्रोसेस

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन है तो आप नीचे बताये गए Steps को अच्छे से फॉलो करके ऑनलाइन अपना UAN No. पता कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी Browser ओपन करे और epfindia.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक करके भी इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

Step 2 – अगर आपको ऊपर Right Side Corner में 3 Dots ऑप्शन पर क्लिक करके Desktop Site के ऑप्शन को On कर देना है। जिससे वेबसाइट मोबाइल में डेस्कटॉप की तरह ओपन हो जाएगी।

Step 3 – अब आपको थोड़ा स्क्रोल डाउन करके Important Links सेक्शन में Know Your UAN का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करे।

Mobile से UAN Number कैसे पता करे

Step 4 – अब आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। यहाँ आपको अपना PF/Aadhar रजिस्टर्ड Mobile Number डालना है और नीचे दिया Captcha Code डालकर Request OTP पर क्लिक करना है।

Mobile से UAN Number कैसे पता करे

Step 5 – अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे और नीचे दिए Captcha Code डालकर Validate OTP ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आपके नंबर पर OTP प्राप्त नहीं होता है तो आप Request OTP Again पर क्लिक करके पुनः ओटीपी मंगवा सकते है।

Mobile से UAN Number कैसे पता करे

Step 6 – अब आपको अगले पेज पर अपना Name (नाम) और Date of Birth (जन्मतारीख) डालना है।

Mobile से UAN Number कैसे पता करे [2024] Genuine Method

Step 7 – अब नीचे आपको Select Any One का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Aadhar, Pan और Member ID में से किसी एक को सिलेक्ट करना है। जैसे अगर आप आधार सिलेक्ट करते है तो आपको नीचे अपना आधार नंबर डालना है।

Mobile से UAN Number कैसे पता करे

Step 8 – Captcha दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिए Show My UAN Number ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपको स्क्रीन पर आपका UAN Number दिख जायेगा जिसे आप कही लिख सकते है या स्क्रीनशॉट ले सकते है।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से मोबाइल से अपना UAN Number निकाल सकते है। अगर आपको इस प्रोसेस से UAN Number पता करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप नीचे बताया दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

2. SMS द्वारा PF का UAN Number कैसे निकाले

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट सुविधा नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको अपने PF से Registered Mobile Number से एक SMS सेंड करना होता है और उसके बाद आपको एक नया मैसेज प्राप्त होता है जिसमे आपका UAN Number होता है।

SMS द्वारा UAN Number पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Messaging App ओपन करके मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN HIN लिखकर उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर सेंड कर देना है।

अगर आपको पुनः एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका UAN Number और PF सम्बंधित अन्य जानकारी शामिल होगी। इस प्रकार आप आसानी से मैसेज द्वारा अपना UAN Number पता कर सकते है।

3. Missed Call करके अपना UAN Number कैसे Check करे

आप अपने Registered Number से Missed Call करके भी अपना UAN Number Check कर सकते है। आपको केवल नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 01122901406 पर कॉल करे।
  2. अब केवल दो रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा।
  3. अब उसी नंबर पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
  4. इस मैसेज में आपका UAN Number, PF Balance जैसे जरुरी जानकारी शामिल होगी।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से Missed Call करके भी अपना UAN Number जान सकते है।

4. Salary Slip और Salary SMS से UAN Number पता करे

ऊपर बताये तरीको के अलावा UAN Number पता करने के कुछ अन्य निम्न्लिखित तरीके भी है जिनकी मदद से आप अपना UAN Number जान सकते है।

Salary SMS को चेक करे

अगर आपके PF Registered Mobile Number पर SMS सेवा चालू है तो आपको हर महीने PF जमा होने पर या सैलरी आने पर एक मैसेज प्राप्त होता होगा जिसमे आपका UAN Number भी दिया गया होता है।

Salary Slip से UAN Number चेक करे

बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को वेतन स्लिप देती है जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। इस स्लिप में भी आपका UAN Number और PF Account में क्रेडिट पैसो का ब्यौरा होता है।

कंपनी के HR (एचआर) विभाग से संपर्क करे

अपना UAN Number पता करने के लिए आप अपनी Company के HR Department से संपर्क कर सकते है और कुछ सामान्य जानकारी देकर अपना UAN Number प्राप्त कर सकते है।

UAN Nubmer के उपयोग और फायदे

UAN Number के बहुत से अलग-अलग फायदे होते है जिनमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है।

  1. Job Change करने पर आप अपने UAN Number से PF Balance को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
  2. UAN नंबर से आप अपने PF को Online Transfer कर सकते है।
  3. एक ही UAN Number से आप अपने एक से अधिक PF Account को कनेक्ट कर सकते है।
  4. UAN Number की मदद से आप जब चाहे अपनी KYC Update कर सकते है।
  5. आप अपना PF (प्रोविडेंट फण्ड) का पैसा ऑनलाइन Withdraw कर सकते है।
  6. UAN Number से आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके UAN Card Download कर सकते है।
  7. UAN Number के जरिये आप PF Account की Updated Passbook Apply करके डाउनलोड कर सकते है।

इस प्रकार एक UAN (Universal Account Number) के उपरोक्त फायदे और उपयोग होते है।

FAQs:- PF UAN Number कैसे निकाले

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से UAN Number पता करने के बहुत से अलग-अलग तरीके है जिनका पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में बताया है। आप इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से मोबाइल से UAN Number पता कर सकते है।

आधार कार्ड से UAN कैसे पता करें?

आधार कार्ड से UAN Number पता करने के लिए आपको सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद Know Your UAN में जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना UAN Number जान सकते है। पूरा प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है।

मेरा यूएन नंबर क्या है?

आपका UAN Number क्या है जानने के लिए आपको अपने PF में Registered Mobile Number से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करना है। उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आप अपना UAN Number देख सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile से UAN Number कैसे पता करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आप अपना UAN Number पता कर पाए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वह भी इन तरीको से अपना UAN Number जान सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment