नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है WhatsApp कैसे बनता है? क्या आपने कभी WhatsApp Account बनाया है? शायद नहीं और इसीलिए आप हमारी इस पोस्ट तक आये है।
दोस्तों, WhatsApp आज की दुनिया का एक जरुरी हिस्सा बन चूका है। आज हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में WhatsApp जरूर Installed मिलता है और अगर कोई व्यक्ति नया मोबाइल भी लेता है तो उसमे सबसे पहले WhatsApp को ही इनस्टॉल किया जाता है।
लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे WhatsApp Account बनाने का प्रोसेस नहीं पता होता है और इसी कारण वह इंटरनेट पर कई तरह के सवाल करते है जैसे WhatsApp कैसे बनाये, WhatsApp की ID कैसे बनाये और WhatsApp Account बनाने का तरीका आदि।
अगर आप भी इसी तरह के किसी सवाल की खोज में हमारी इस पोस्ट पर आये है तो आपको इस पोस्ट में आपके सवाल यानि WhatsApp ID बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बय स्टेप जान सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
WhatsApp ID क्या होता है
दोस्तों WhatsApp ID के बारे में जानने से पहले आपको WhatsApp के बारे में जानना होगा। अगर आप पहली बार अपने मोबाइल में Whatsapp को Download कर रहे है तो आपको बता दे WhatsApp एक Social Messaging Platform है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन चैट, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल और स्टेटस शेयर कर सकते है।
इसके अलावा WhatsApp के और भी कई सारे फीचर्स है जिनका आप WhatsApp ID बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। WhatsApp ID एक प्रकार से आपका WhatsApp Account होता है जो की आपका WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक होता है।
अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको WhatsApp पर ID बनाना आवश्यक है। बिना WhatsApp Account के आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। तो चलिए अब हम WhatsApp बनाने का तरीका जान लेते है।
WhatsApp Account कैसे बनेगा
WhatsApp Acount बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से WhatsApp को Download करना होता है और उसके बाद WhatsApp Install करके आप आसानी से WhatsApp पर ID बना पाएंगे।
WhatsApp पर ID कैसे बनाये [पूरा प्रोसेस]
अगर आपको भी अपना WhatsApp Account बनाना है तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को क्रम से फॉलो करना होगा।
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करके WhatsApp सर्च करे और Install करे। आप चाहे तो नीचे दिए Download बटन से भी डायरेक्ट WhatsApp इनस्टॉल कर सकते है।
Step 2 – WhatsApp Install करने के बाद अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे और स्क्रीन पर दिखाए Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना Mobile Number दर्ज करके नीचे Next बटन पर क्लिक करना है। मोबाइल नंबर दर्ज करने से पहले चेक करे ऊपर Country आपका India ही सिलेक्ट होना चाहिए।
Step 4 – अब आपको स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज दिखेगा जिसमे आपके पूछा जायेगा की आपने जो नंबर डाला है वह सही है या नहीं? अगर आपका नंबर सही है तो Ok पर क्लिक करे अन्यथा Edit पर क्लिक करके आप पुनः नंबर चेंज कर सकते है।
Step 5 – अब आपके एंटर किये नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP डालने के बाद WhatsApp आपके नंबर को वेरीफाई कर देगा।
Step 6 – अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना Profile Photo और Name ऐड करना है। Profile Icon पर क्लिक करके अपना कोई फोटो प्रोफाइल पर लगाए और नीचे अपना नाम दर्ज करे Next बटन पर क्लिक करे।
Step 7 – अब कुछ सेकण्ड्स के इन्तजार के बाद आपका WhatsApp Account Create हो जायेगा और स्क्रीन पर आपको Send Message का ऑप्शन दिख जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने किसी भी Contacts को Message कर सकते है।
Congretulations, इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना नया WhatsApp ID बना सकते है और WhatsApp का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
WhatsApp Account बनाने के फायदे
WhatsApp Account बनाकर या WhatsApp का इस्तेमाल करके आप अपने दैनिक जीवन को आसान बना सकते है क्योकि WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स है जो आपके काम को आसान बना देते है। तो चलिए इसके कुछ मुख्य फायदों के बारे में जान लेते है-
- WhatsApp पर आप फ्री में किसी भी व्यक्ति से चैट कर सकते है फिर चाहे वह कोई भारतीय हो या विदेशी।
- WhatsApp से आप भारत और विदेश कही भी Voice और Video Call पर भी बात कर सकते है।
- WhatsApp पर आप एक-दूसरे को Photos, Videos और Documents शेयर कर सकते है।
- WhatsApp पर आप किसी को भी अपने Location भेज सकते है या किसी से उनकी लोकेशन मंगवा सकते है।
- WhatsApp पर आप Groups बना सकते है और अपनी Community भी बना सकते है।
- WhatsApp Payments चालू करके आप WhatsApp से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
इस प्रकार WhatsApp के और भी कई सारे फीचर्स है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते है। अगर आप इन सभी फीचर्स का उपयोग करना चाहते है तो ऊपर बताये तरीके से आप अपना WhatsApp Account बना सकते है।
FAQs:- WhatsApp कैसे बनता है
व्हाट्सएप बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
WhatsApp ID बनाने के लिए निम्न्लिखित Steps फॉलो करे।
1. सबसे पहले प्लेस्टोर से WhatsApp डाउनलोड करे।
2. WhatsApp ओपन करे और Terms & Contidion को पढ़ कर Agree & Continue करे।
3. अपना Mobile Number एंटर करे।
4. Mobile Number पर प्राप्त OTP डालकर वेरीफाई करे।
5. अपना नाम लिखे और Profile Photo सेट करे।
6. अपने Contacts के साथ Chat करना शुरू करे।
इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपना WhatsApp का ID बना सकते है।
व्हाट्सएप पर आईडी क्यों नहीं बन रही?
WhatsApp पर ID नहीं बनने का मुख्य कारण होता है WhatsApp का पुराना वर्शन इस्तेमाल करना। अगर अभी तक आपके मोबाइल में WhatsApp का पुराना वर्शन ही Installed है तो तुरंत गूगल प्लेस्टोर पर जाकर WhatsApp सर्च करके Update करे और WhatsApp के नए वर्शन को इनस्टॉल करे। अब आपकी WhatsApp की ID जरूर बन जाएगी।
Conclusion:-
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp कैसे बनाये जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर किये WhatsApp बनाने का तरीका आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप WhatsApp ID बनाने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य जरूरतमंद साथी मित्रो के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Read More Articles:-
- WhatsApp पर Password Lock कैसे लगाए
- WhatsApp पर English में Chat कैसे करे | Best Method
- WhatsApp के About में क्या लिखे
- Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे
- WhatsApp Delete Msg कैसे देखे
- Only WhatsApp का Net कैसे बंद करे जानिए 2 मिनट में
- WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे
- दूसरे का WhatsApp कैसे देखे अपने फ़ोन में