GB WhatsApp Update कैसे करे | Latest Version [2024]

दोस्तों, आज के समय में अगर कोई App लांच होता है तो साथ ही साथ उसका Mod APK भी लांच हो जाता है जो उस ऐप से बेहतर फीचर उपलब्ध करवाता है। उदाहरण के लिए WhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय Messenger App है लेकिन लोग बेहतर फीचर के लिए इसके MOD APK यानि GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है।

क्या आपको पता है GB WhatsApp Update कैसे करे? दोस्तों अगर आप भी GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपको GB WhatsApp Update करने सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है क्योकि इससे आप GB WhatsApp के नए नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा पोस्ट में हम आगे यह भी जानने वाले है की GB WhatsApp को Update क्यों करना चाहिए या GB WhatsApp Update करने के क्या फायदे है? तो अगर आप भी अपने GB WhatsApp को Update करना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

GB WhatsApp को Update क्यों करे

GB WhatsApp Update कैसे करे

GB WhatsApp को Update करने से पहले आपको पता होना चाहिए की GB WhatsApp Update क्यों करना जरुरी है या इसके क्या-क्या फायदे है।

  1. GB WhatsApp Update करके आप इसमें आने वाले Issues को फिक्स कर सकते है।
  2. GB WhatsApp अपने Updates के जरिये नए-नए फीचर्स ऐड करता है जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको GB WhatsApp Update करना पड़ता है।
  3. Update के जरिये GB WhatsApp अपने Bug Fixes करता है जिससे आपको इसका इस्तेमाल करने में आसानी होती है।
  4. Updates के जरिये ही ऐप में अलग अलग Improvement किये जाते है जो यूजर के लिए आवश्यक और फायदेमंद हो।
  5. अगर आप GB WhatsApp को लगातार अपडेट नहीं करते है तो आपके मोबाइल में GB WhatsApp चलना बंद हो जाता है।

इसलिए जब भी GB WhatsApp का कोई Update आता है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इसे अपडेट कर लेना है। नीचे हम आपको GB WhatsApp को Update करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

GB WhatsApp Update कैसे करे | Latest Version

बिना डाटा डिलीट हुए GB WhatsApp के लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड करने या अपने मोबाइल में GB WhatsApp को Update करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में GB WhatsApp ओपन करे और ऊपर कोने में दायी तरफ 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 2 – अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर दायी तरफ बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से सबसे ऊपर GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 3 – अब आपके सामने एक नया Settings पेज ओपन होगा जहाँ आपको Updates का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 4 – अब अगले पेज पर आपको सबसे ऊपर Check For Updates का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने GB WhatsApp पर Update की जाँच कर सकते है और अगर कोई नया अपडेट आया है तो आप आगे के स्टेप्स को फॉलो करके अपना GB WhatsApp Update कर सकते है।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 5 – Updates पेज पर सबसे नीचे Update From Web के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आप एक वेब पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे जहां आपको पेज को स्क्रोल डाउन करते हुए GB WhatsApp Download Link तक पहुँचना है जैसा की नीचे चित्र में बताया गया है।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 6 – यहाँ आपको Direct Download और Mirror Link करके दो ऑप्शन मिलेंगे। आपको Direct Download के ऑप्शन पर करके 10 सेकंड्स का इन्तजार करना है।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 7 – अब आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसमे आपको Download Anyway के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

GB WhatsApp Update कैसे करे

Step 8 – अब GB WhatsApp का Latest Version आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और जब यह पूरा हो जाये तो आप इसे Install कर सकते है।

इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप बिना अपने GB WhatsApp Data (Chat History, Settings, Media) Lost हुए बिना GB WhatsApp को Update कर सकते है।

क्या GB WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है

बहुत से लोगो का सवाल होता है की GB WhatsApp Safe और Not? तो आपको बता दे GB WhatsApp एक Third Party Application है और इसी तरह के और भी एप्लीकेशन जैसे FM WhatsApp, YO WhatsApp आदि जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

क्योकि यह गूगल प्लेस्टोर की कुछ Policies की पालना नहीं करता है इसलिए प्लेस्टोर से इसे बैन किया गया है। GB WhatsApp पर मैलवेयर के द्वारा यूजर की प्राइवेसी और प्राइवेट डाटा के चोरी होने का खतरा होता है।

हालाँकि GB WhatsApp का इस्तेमाल बहुत से यूजर द्वारा किया जाता है। बहुत से यूजर जानकारी होने के बावजूद भी GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है। हम किसी को भी किसी भी तरह के थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल करने की राय नहीं देते है। आप अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर GB WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs:- GB WhatsApp को Update कैसे करे

GB WhatsApp Update करना है कैसे करे?

GB WhatsApp को Update करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स का अनुसरण करे।
1. सबसे पहले अपना GB WhatsApp ओपन करे।
2. Right Side ऊपर कार्नर में 3 Dots पर क्लिक करे।
3. GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग्स पेज पर जाए।
4. सेटिंग्स पेज से Update के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब अगले पेज पर Update From Web के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. अब आप एक नए वेब पेज पर रीडायरेक्ट होंगे जहाँ आपको स्क्रोल डाउन करके Direct Download के बटन पर क्लिक करना है।
7. अब पॉपअप मैसेज में Download Anyway के ऑप्शन पर क्लिक करे।
8. अब Download सेक्शन में जाकर GB WhatsApp के नए वर्शन को इनस्टॉल कर ले जिसे आपने अभी डाउनलोड किया है।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से GB WhatsApp को अपडेट कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप बंद क्यों हो गया?

कई लोग GB WhatsApp का इस्तेमाल तो करते है लेकिन उसे अपडेट नहीं करते है और इसी कारण उनके मोबाइल में GB WhatsApp चलना बंद हो जाता है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते है तो अभी अपने मोबाइल में पोस्ट में बताये तरीके से GB WhatsApp का Update चेक करके अपडेट करे।

GB WhatsApp Update क्यों नहीं हो रहा है?

बहुत से लोगो को GB WhatsApp से ऐप को अपडेट करने में परेशानी होती है और अगर आपको भी यही समस्या आ रही है तो आप डायरेक्ट ब्राउज़र ओपन करके GB WhatsApp Latest Version लिखकर सर्च करे और सर्च रिजल्ट से पहली वेबसाइट ओपन करके GB WhatsApp का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड कर ले।

Conclusion:-

दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी को पढ़ने के बाद आपको GB WhatsApp Update कैसे करे सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गयी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment