WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

नमस्कार दोस्तों, आज की यह पोस्ट उन लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जो अपने WhatsApp की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते है और यह जानना चाहते है की उनका WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे?

दोस्तों WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई व्यक्ति अपनी Personal Chat के लिए करता है और इस स्थिति में वह कभी नहीं चाहेगा की उसके WhatsApp को Hack करके कोई उसके Personal Chat तक पहुँच सके।

इस पोस्ट में हम आपको ऐसी बहुत सी चीजों के बारे में बताने वाले है जिनको ध्यान में रखकर आप अपना WhatsApp Hack होने से बचा सकते है साथ ही अगर आपका WhatsApp Account Hack हो गया है तो WhatsApp Hack कैसे हटाए आदि।

अगर आप भी जानना चाहते है की आपका WhatsApp Hack है कैसे पता करे तो आप हमारी इस पोस्ट को अच्छे से बिना स्किप किये ध्यानपूर्वक शुरू से अंत पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Hack कैसे होता है

WhatsApp Hack है या नहीं जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की आखिर WhatsApp Hack कैसे किया जाता है ताकि आप इससे सावधानी बरत सके।

WhatsApp की Security इतनी है की कोई भी व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के आपके WhatsApp को हैक नहीं कर सकता है लेकिन अगर आप सावधानी नहीं बरतते है तो कोई भी आसानी से आपके WhatsApp Account को हैक कर सकता है।

WhatsApp को Hack करने से हमारा तात्पर्य किसी दूसरे के Mobile में आपका WhatsApp ओपन करने से है और यह मुख्य रूप से दो तरीको से हो सकता है।

पहला – अगर कोई व्यक्ति आपके नंबर दर्ज करके आपके WhatsApp Account को लॉगिन करने की कोशिश करता है तो आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है और अगर आप बिना सोचे वह OTP उस व्यक्ति के साथ शेयर कर देते है तो वह व्यक्ति आसानी से आपके WhatsApp को ओपन कर लेता है।

दूसरा – अगर आप अपने WhatsApp पर कोई भी पिन या पासवर्ड लगाकर नहीं रखते है तो आपके दोस्त या कोई भी करीबी व्यक्ति आसानी से आपका मोबाइल लेकर आपका WhatsApp Hack कर सकता है। WhatsApp पर हमे एक WhatsApp Web का ऑप्शन मिलता है जिससे आप आसानी से WhatsApp को एक से अधिक जगह पर इस्तेमाल कर सकते है।

और अगर आप सावधानी नहीं रखते है तो कोई भी आपके WhatsApp के QR Code को Scan करके आसानी से उसके मोबाइल में आपका WhatsApp ओपन कर सकता है और अधिकतर Hackers द्वारा व्हाट्सएप हैक करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल किया जाता है।

इस विषय से सम्बंधित हमने एक अलग पोस्ट भी लिखी हुई है जिसमे बताया गया है की किस प्रकार आप किसी दूसरे का WhatsApp अपने फ़ोन में चला सकते है। अगर आपने अभी तक दूसरे का WhatsApp कैसे चलाये पोस्ट नहीं पढ़ी है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उसे भी जरूर पढ़े।

चलिए अब तक आपको यह तो पता चल गया की WhatsApp हैक कैसे किया जा सकता है तो चलिए अब आगे कैसे पता करे WhatsApp Hack है या नहीं के बारे में जान लेते है।

WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

दोस्तों, अगर आपका WhatsApp Account Hack हो गया है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि आप अपने WhatsApp Account को पुनः Recover कर सकते है।

नीचे आपको WhatsApp Hack है तो कैसे पता करे और Hack WhatsApp को पुनः Recover कैसे करे का पूरा प्रोसेस स्टेप बय स्टेप बताया गया है। तो चलिए जानते है कैसे पता करे की व्हाट्सएप हैक है या नहीं?

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp Open करे और Right Side ऊपर कार्नर में 3Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

Step 2 – अब आपको यहाँ पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर वह सभी ब्राउज़र दिख जायेंगे जिनमे आपका WhatsApp Account Active है। अगर आपको यहाँ कुछ भीं Show नहीं कर रहा है इसका मतलब है की आपका WhatsApp Account पूरी तरह से सेफ है।

Step 4 – लेकिन अगर आपको यहाँ पर ऐसा ब्राउज़र दिखाई देता है जिसमे आपने WhatsApp ओपन नहीं किया है तो इसका मतलब है की आपका WhatsApp कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है।

WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

Step 5 – अब आपको उस Browser पर Click करके Log Out के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे

इतना करते है उस व्यक्ति के ब्राउज़र से आपका WhatsApp Account Log Out हो जायेगा और वह पुनः आपके WhatsApp Account को Login नहीं कर पायेगा। अगर आपको यहाँ पर एक से अधिक Browser मिलते है तो आप सभी को एक-एक करके लॉगआउट कर सकते है।

GB WhatsApp Hack है कैसे पता करे

बहुत से लोगो का सवाल रहता है की उनका GB WhatsApp Hack है या नहीं कैसे पता करे या FM WhatsApp हैक है कैसे पता करे? तो आपको बता दे आप अपने GB और FM WhatsApp में भी हैक होने का पता लगाने और व्हाट्सएप हैक हटाने के लिए उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

क्योकि WhatsApp Hack का पता लगाने का तरीका लगभग सभी प्रकार के WhatsApp Applications में एक-समान होता है।

इस प्रकार आप आसानी से पता कर सकते है की आपका WhatsApp Hack हुआ है या नहीं साथ ही आपको WhatsApp Hack हटाने का तरीका भी पता चल गया होगा तो चलिए अब हम WhatsApp को Hack होने से कैसे बचा सकते है के बारे में जान लेते है।

WhatsApp Hack होने से कैसे बचाये

दोस्तों अगर आपको अपना WhatsApp Hack होने से बचाना है तो आपको ध्यान रखना है की कोई भी अनजान व्यक्ति आपके मोबाइल का इस्तेमाल ना करे, इसके अलावा अपने नंबर पर प्राप्त OTP को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करे।

इसके अलावा आप अपने WhatsApp को Lock कर सकते है मतलब की WhatsApp पर Fingerprint Lock या Password Lock लगा सकते है जिससे अगर कोई व्यक्ति आपका मोबाइल लेता भी है तो आपके मोबाइल में WhatsApp को ओपन नहीं कर पायेगा और Hack भी नहीं।

अगर आप WhatsApp की Extra Security चाहते है तो आप WhatsApp पर Two Step Verification Feature को Enable कर सकते है। अगर आपको अभी तक नहीं पता WhatsApp Two Step Verification क्या होता है या इसे Enable कैसे करते है तो आप लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

FAQs Related to this Post

व्हाट्सएप हैक हो तो कैसे पता चलेगा?

WhatsApp Hack है या नहीं पता करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
2. आप Right Side ऊपर कार्नर में 3Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब आपको वह सभी Browser दिख जायेंगे जिनमे आपका WhatsApp Account लॉगिन है।
5. यहाँ से आप सभी ब्राउज़र से अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉगआउट कर सकते है।
अगर आपको यहाँ पर कोई भी ब्राउज़र नहीं दिखता है इसका मतलब है की आपका व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है।

मेरा व्हाट्सएप हैक है क्या?

आपका WhatsApp Hack है या नहीं आप इस पोस्ट में बताये तरीके से आसानी से पता कर सकते है साथ ही इस पोस्ट में बताये टिप्स को फॉलो करके अपना WhatsApp हैक होने से भी बचा सकते है।

क्या व्हाट्सएप हैकर्स से सुरक्षित है?

हां WhatsApp Hackers से बिलकुल ही सुरक्षित है लेकिन अगर आप लापरवाही करते है या सावधानी नहीं रखते है तो कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके WhatsApp को एक्सेस कर सकता है।

क्या कोई मेरे व्हाट्सएप संदेशों को दूसरे फोन से देख सकता है?

हां, कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सएप संदेशो को दूसरे फ़ोन से देख सकता है लेकिन तभी जब आप उसे अनुमति देते है। कहने का मतलब है बिना आपके मोबाइल कोई छुए कोई भी व्यक्ति आपके WhatsApp Messages को नहीं देख सकता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी के अनुसार आपको WhatsApp Hack हैं या नहीं कैसे पता करे के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा।

अगर हमारी यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उनके भी यह जानकारी काम आ सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts रह गया है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment