WhatsApp Status Hide कैसे करे | 2024 Best तरीका

दोस्तों WhatsApp Status एक ऐसा माध्यम से जिसकी मदद से लोग अपनी Feelings को दूसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है लेकिन अगर आप अपने स्टेटस को किसी चुनिंदा लोगो से छुपाना चाहते है तो इस पोस्ट में हम हम WhatsApp Status Hide कैसे करे से सम्बंधित विस्तार से बात करने वाले है।

WhatsApp पर Chatting के बाद Status एक ऐसा फीचर है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। WhatsApp Status के माध्यम से बहुत से लोग अपनी दिनचर्या को दिखाते है तो बहुत से लोग अपने फीलिंग्स को। बहुत से लोग WhatsApp Status के द्वारा कोई महत्वपूर्ण सुचना भी शेयर करते है तो कोई केवल शौक के लिए ही स्टेटस लगाता है।

आप भी अपने WhatsApp पर Status जरूर लगाते होंगे लेकिन क्या आपको पता है आप अपने WhatsApp के स्टेटस को अपनी इच्छानुसार किसी भी व्यक्ति से छुपा सकते है फिर चाहे वह कोई एक व्यक्ति हो या एक से अधिक।

अगर आपको अभी तक WhatsApp के इस फीचर के बारे में पता नहीं है या आपको WhatsApp Status Hide करने का तरीका पता नहीं है तो आप हमारी इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा पढ़कर आसानी से पुरे प्रोसेस को अच्छे से समझ सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

WhatsApp Status Feature क्या है?

WhatsApp Status, व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने WhatsApp Contact के साथ Status के रूप में Photos और Videos शेयर कर सकता है।

WhatsApp Status पर आप कोई भी पसंदीदा Photos या Videos शेयर कर सकते है और अपनी भावनाओं को व्यक्ति कर सकते है।

WhatsApp Status की अवधि 24 घंटे तक की होती है मतलब की अगर आप कोई भी स्टेटस अपलोड करते है तो वह 24 घंटो तक आपके WhatsApp पर Display होता है और उसके बाद स्वतः ही डिलीट हो जाता है।

WhatsApp Status पर आप अधिकतम एक स्टेटस में 30 सेकण्ड्स तक का कोई भी वीडियोस अपलोड कर सकते है और दिन में आप कितने भी WhatsApp Status लगा सकते है इसकी कोई भी लिमिट तय नहीं है।

WhatsApp पर स्टेटस लगाकर आप उसे अपने WhatsApp Contacts के साथ शेयर कर सकते है और WhatsApp के सेक्शन में जाकर दूसरे WhatsApp Contacts के भी स्टेटस देख सकते है।

WhatsApp अपने यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखता है और इसी कारण वह अपने यूजर को Status Hide करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से कोई भी यूजर अपने Status को Hide करके अपनी Privacy को Maintain रख सकता है।

आशा है आपको अब तक की जानकारी के माध्यम से WhatsApp Status Feature की सामान्य जानकारी प्राप्त हो गयी होगी तो चलिए अब हम WhatsApp पर Status कैसे छुपाये के बारे में जान लेते है।

WhatsApp Status Hide कैसे करे

दोस्तों अगर आप अपने WhatsApp पर किसी से अपना Status छुपाना चाहते है तो आप नीचे बताये गए आसान से प्रोसेस को स्टेप बय स्टेप फॉलो करके WhatsApp Status को Hide करने का तरीका जान सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।

Step 2 – अब आपको होम पेज पर Chats के ऑप्शन से Status के ऑप्शन पर आ जाना है जहाँ से आप दुसरो का स्टेटस देखते है। यहाँ आपको ऊपर की ओर Right Side Corner में 3 Dots (Menu) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Status Hide कैसे करे

Step 3 – अब आपको Status Privacy और Settings के दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Status Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Status Hide कैसे करे

Step 4 – अब अगले पेज पर Status Privacy के अंतर्गत आपको तीन अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो की निम्न्लिखित है।

WhatsApp Status Hide कैसे करे
  1. My Contacts – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप अपने सभी WhatsApp Contacts को अपना Status दिखा सकते है।
  2. My Contacts Except – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप उन लोगो को सिलेक्ट कर सकते है जिनसे आप अपना Status छुपाना चाहते है।
  3. Only Share With – अगर आप केवल चुनिंदा लोगो को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते है (जैसे – Only Family, Best Friends etc.) तो आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके उन लोगो को चुन सकते है जिन्हे आप अपना WhatsApp Status दिखाना चाहते है।

इस प्रकार उपरोक्त तीनो विकल्प में से आपको जो भी विकल्प सही लगता है उसे सिलेक्ट करके आप अपना WhatsApp Status छुपा सकते है। अगर आप केवल गिनती के दो या चार लोगो से अपना स्टेटस छुपाना चाहते है तो आप My Contact Except के ऑप्शन पर क्लिक करके उनको सिलेक्ट कर सकते है।

लेकिन यदि आप केवल गिनती के दो से चार लोगो को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते है तो आप Only Share With के ऑप्शन को चुनकर उन लोगो को सिलेक्ट कर सकते है जिन्हे आपको अपना स्टेटस दिखाना है।

GB WhatsApp में Status Hide कैसे करे

बहुत से लोग WhatsApp की जगह इसके Mod APK जैसे GB WhatsApp या FM WhatsApp आदि का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है की GB WhatsApp या FM WhatsApp में Status Hide कैसे करे?

अगर आप भी इंटरनेट पर इसी तरह का कोई सवाल सर्च कर रहे है तो आपको बता दे सभी प्रकार के WhatsApp Application में Status को Hide करने का तरीका एक जैसा होता है मतलब की आप ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करके ही अपने FM और GB WhatsApp में स्टेटस छुपा सकते है।

आशा है अब तक की जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको व्हाट्सएप स्टेटस हाईड कैसे करे हिंदी के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी तो चलिए अब हम स्टेटस छुपाना कितना जरूर होता है इसके बारे में जान लेते है।

WhatsApp Status छुपाना क्यों जरुरी है

हमारे द्वारा शेयर किये गए WhatsApp Status को हमारे सभी WhatsApp Contacts देख सकते है ऐसे में कही न कही हमारी प्राइवेसी नहीं रहती है।

क्योकि कई बार हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने Family Photo डालते है या कभी-कभी को पर्सनल फोटो अपलोड करते है ऐसे में आप अपने WhatsApp Status को केवल लिमिटेड लोगो तक ही शेयर करके अपनी प्राइवेसी को मेन्टेन रख सकते है।

इस प्रकार WhatsApp द्वारा Status Hide करने का फीचर लाने के पीछे का मुख्य कारण अपने User की Privacy को बनाये रखना ही है। और आप इसी फीचर का इस्तेमाल करते हुए आसानी से अपनी WhatsApp Story को छुपा सकते है।

Hide WhatsApp Status कैसे देखे

बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की Hide Status कैसे देखे या WhatsApp पर Hide किये गए स्टेटस को कैसे देखे तो आपको बता दे WhatsApp द्वारा Hide Status का फीचर इसीलिए लाया गया ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रही।

आपको बता दे ऐसा कोई भी तरीका या एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है जिसकी मदद से आप किसी के द्वारा Hide किये गए WhatsApp Status को देख सके। आप केवल उन्ही स्टेटस को देख सकते है जिसे हाईड नहीं किया गया है।

आशा है आपको अब तक की जानकारी से WhatsApp Status की Settings अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Post

WhatsApp Status Hide Kaise Kare Online?

WhatsApp Status को छुपाने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
2. Right Side ऊपर कोने में 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब अगले पेज पर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब आपको यहाँ Status का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
6. अब यहाँ आपको My Contacts, My Contacts Except और Only Share With का ऑप्शन मिलेगा।
7. स्टेटस छुपाने के लिए My Contacts Except के ऑप्शन पर क्लिक करे।
8. जिन जिन लोगो से स्टेटस छुपाना चाहते है उन्हें सिलेक्ट करे।
इस प्रकार अब आपने जिन भी लोगों को सिलेक्ट किया है वह आपका WhatsApp Status नहीं देख पाएंगे। अगर आपको कभी भी इस सेटिंग्स को बदलना है तो पुनः इन्ही स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

WhatsApp पर Status नहीं दिखे तो क्या करे?

अगर आपको WhatsApp पर किसी का भी Status नहीं दिख रहा है तो इसके अलगअलग कारण हो सकते है। जैसे अगर आपने कोई नया सिमकार्ड लेकर WhatsApp Account बनाया है जिसका नंबर किसी के पास सेव नहीं है तो इस स्थिति में आपको किसी का WhatsApp Status नहीं दिखाई देखा।
इसके अलावा अगर आपने मोबाइल से सभी Contacts डिलीट हो गए है या कोई भी Contacts Save नहीं है तो इस स्थिति में भी आपको WhatsApp पर कोई स्टेटस नहीं दिखाई देगा। इस स्थिति में आप लोगो के Contacts अपने फ़ोन में सेव कर सकते है और अपने नंबर भी उनके मोबाइल ने सेव करवा लेना है जिससे आपको उनका स्टेटस दिखने लग जायेगा।

किसी का Status कैसे Delete करे?

अगर आप किसी दूसरे का WhatsApp Status Delete करना चाहते है तो इसका एक ही तरीका है की आप उसका मोबाइल लेकर WhatsApp ओपन करके स्टेटस डिलीट कर सकते है या उसका WhatsApp Account अपने Mobile/PC में ओपन करके स्टेटस डिलीट कर सकते है। अन्यथा किसी दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस डिलीट करने का कोई तरीका मौजूद नहीं है।

Hide Status From Meaning in Hindi?

जब आप WhatsApp Status Hide करते है तो उस दौरान आपको Hide Status From का ऑप्शन मिलता है। बहुत से लोगो को इसका हिंदी मीनिंग पता नहीं होता है।
Hide Status From का हिंदी मतलब है की आपको किन किन लोगो से अपना स्टेटस हाईड करना है।

My Contacts Except Meaning in Hindi?

My Contacts Except का मतलब है मेरे इन Contacts को छोड़कर। यह ऑप्शन आपको व्हाट्सएप स्टेटस छुपाने के दौरान मिलता है और इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते है जिन से आप अपना WhatsApp Status छुपाना चाहते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Status Hide कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आपको WhatsApp पर स्टेटस हाईड कैसे करे का पूरा तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment