अपना Anroid Phone Update कैसे करे [2024] Easy Steps

दोस्तों, अगर आप एक Android User है और अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Android Phone Update कैसे करे सम्बंधित जानकारी विस्तार से देने वाले है साथ ही मोबाइल को अपडेट करने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताने वाले है।

कई लोग काफी लम्बे समय से अपने फ़ोन को इस्तेमाल कर रहे होते है लेकिन उसे कभी अपडेट नहीं करते है और इसी कारण उन्हें Phone Hang होने, सही से नहीं चलने, Mobile Apps का सही से काम नहीं करने आदि से सम्बंधित बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अगर आपके भी लम्बे समय से अपने मोबाइल को अपडेट नहीं किया है और आपको जानकारी नहीं है की Mobile Update कैसे करे तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

इस पोस्ट में हम आपको Mobile Phone Update करने का पूरा प्रोसेस Step By Step बताने वाले है साथ ही फ़ोन को अपडेट करने के फायदे और अपडेट करना क्यों जरुरी है सम्बंधित जानकारी विस्तार से देने वाले है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Phone को Update कैसे करते है।

अपना Android Phone Update कैसे करे

Phone Update कैसे करे

दोस्तों मोबाइल को अपडेट करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते है और अगर आपके मोबाइल में कोई Software Update आया हुआ है तो आप बहुत ही आसानी से पोस्ट में बताये प्रोसेस को फॉलो करके अपडेट कर सकते है।

लेकिन फ़ोन को अपडेट करने के दौरान आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है। तो चलिए पहले मोबाइल Update करने से पहले ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जान लेते है।

Phone Update करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते

दोस्तों नीचे हम आपको कुछ बिंदु बताने वाले है जिनका आपको अपने मोबाइल को अपडेट करने से पहले जरूर ध्यान रखना होता है।

  1. आपके मोबाइल की बैटरी 60% से अधिक होना चाहिए।
  2. मोबाइल को अच्छे Internet या Wifi Connection से कनेक्ट करे जिससे अपडेट होने में ज्यादा समय नहीं लगे।
  3. मोबाइल को अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल की जरुरी फाइल का अपडेट जरूर ले ले।
  4. मोबाइल अपडेट होने में समय लगता है इसलिए धैर्य बनाये रखे और मोबाइल के पूरी तरह Update होने का इन्तजार करे।

इस प्रकार दोस्तों एक बार आप जब मोबाइल को Update करना शुरू कर देते है तो उसके बाद आप उसे बीच में बंद नहीं कर सकते है अन्यथा आपका इंटरनेट डाटा भी इस्तेमाल हो जाता है और मोबाइल भी अपडेट नहीं होता है इसलिए Update होने के बाद मोबाइल पुनः ऑन होने तक का इन्तजार करे।

उम्मीद है अब तक आपको उपरोक्त सभी बिंदु अच्छे से समझ में आ गए होंगे तो चलिए अब जल्दी से जान लेते है Mobile को Update कैसे करते है।

Android Phone को Update कैसे करे

Mobile Phone को Update करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। नीचे स्क्रीनशॉट सहित Step By Step पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसे फॉलो करते हुए आप आप अपने मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है।

Note – सभी Android Mobile में Software Update करने का प्रोसेस लगभग एक जैसा होता है। इसलिए आप इस तरीके से अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते है। नीचे बताये गए स्टेप्स Xiaomi के Poco M2 Pro डिवाइस के है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे।

Step 2 – सेटिंग्स में जाने के बाद आपको About Phone या About Device के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप ऊपर सर्च बार से About Device लिखकर सर्च करके इस ऑप्शन में जा सकते है।

Phone Update कैसे करे
Note- कई मोबाइल फ़ोन में आपको Settings में डायरेक्ट System Update का ऑप्शन मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल का अपडेट चेक कर सकते है और अगर कोई अपडेट आया हुआ है तो आप नीचे Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। 

Step 3 – अब आपको About Phone के सेक्शन में ऊपर MIUI Version का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Phone Update कैसे करे

Step 4 – अब आपको Check for Update पर क्लिक करना है जिससे अगर आपके मोबाइल में कोई System Update आया हुआ है तो आपको अगले पेज पर Update Size और पूरी डिटेल्स Show हो जाएगी।

Phone Update कैसे करे

Step 5 – आपको नीचे Download Update बटन पर क्लिक करना है। जिससे आपका System Update Download होना शुरू हो जायेगा। आपको डाउनलोड होने तक का इन्तजार करना है और जब पूरा Downlaod हो जायेगा तो आपको Reboot का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 6 – अब आपका मोबाइल Reboot होगा और रिबूट के दौरान आपके मोबाइल का सिस्टम अपडेट होगा। इसलिए आपको अपडेट होने तक का इन्तजार करना है। ध्यान रहे इस दौरान अपने मोबाइल को Switch Off करने की कोशिश नहीं करे।

Step 7 – इस प्रकार जब आपका मोबाइल पुनः ऑन होगा तो आपका System Update आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा और अब आप पुनः एक नए फ़ोन की भाँति अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है।

इस प्रकार दोस्तों आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके सरलता से अपने एंड्राइड फ़ोन का System Update कर सकते है। क्या आपको पता है Phone Update करने के क्या फायदे है? चलिए जानते है।

Mobile Update क्यों करे | Phone Update करने के फायदे

बहुत से लोग लम्बे समय तक अपने मोबाइल को Update ही नहीं करते है क्योकि उन्हें मोबाइल अपडेट करने के फायदों के बारे में पता ही नहीं होता है। इसलिए सबसे पहले हम जानेंगे की हमे अपना Phone Update क्यों करना चाहिए और Phone को Update करने के क्या-क्या फायदे है।

1. Improve Performance – System Update आपके मोबाइल के Overall Performance को Improve कर देता है। कई बार मोबाइल को ज्यादा समय तक अपडेट नहीं करने के दौरान मोबाइल में नए Apps के नहीं चलने और लेग होने जैसी समस्या आती है जिसे Update के जरिये Solve किया जा सकता है।

2. Fix Issue & Bugs – कई बार मोबाइल में कुछ ऐसा Bugs या कुछ ऐसी समस्या आ जाती है जिसे मोबाइल कंपनियों द्वारा Update के जरिये फिक्स किया जाता है। इसलिए भी आपको अपने मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।

3. Add New Features – सभी मोबाइल कम्पनियाँ अपने यूजर को अपडेट के जरिये नए-नए फीचर्स उपलब्ध करवाती रहती है। अगर आप भी अपने मोबाइल में नए नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन को Up to Date रखना होगा।

4. Improve System Security – Mobile Update के जरिये सिस्टम सिक्योरिटी को भी ठीक किया जाता है इसलिए भी मोबाइल समय-समय पर अपडेट करना बेहद जरुरी है।

5. Improve Mobile Battery Life – ज्यादा समय तक मोबाइल को अपडेट नहीं करने से आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ भी कम होने लगती है और अगर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने System को Update रखना आवश्यक है।

इस प्रकार Mobile को Update करने के कारण या फायदे उपरोक्त हो सकते है और इन्ही फायदों को ध्यान में रखते हुए आपको हमेशा अपने मोबाइल का System Update चेक करते रहना चाहिए और अगर मोबाइल में कोई अपडेट आता है तो उसे तुरंत डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना चाहिए।

FAQs:- Moblie Update कैसे किया जाता है

Mobile Phone Update कैसे करे?

किसी भी मोबाइल फ़ोन को अपडेट करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए।
2. सर्च बार से About Phone और System Update लिखकर सर्च करे।
3. About Phone या System Update पर क्लिक करके ओपन करे।
4. अब आपको अगले पेज पर आपके मोबाइल का Version मिलेगा उस पर क्लिक करे।
5. Check Updates पर क्लिक करके अपने मोबाइल का Updates Check करे।
6. Download Update पर क्लिक करके अपडेट को डाउनलोड करे।
7. डाउनलोड होने के बाद Reboot पर क्लिक करके अपडेट को इनस्टॉल होने दे।
इस प्रकार आपका मोबाइल अपडेट पूरा हो जायेगा।

मुझे अपना फोन कब अपडेट करना चाहिए?

जब भी आपको अपने मोबाइल फ़ोन में सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन मिले या आपके मोबाइल में कोई नया अपडेट आये तो आपको तुरंत अपने मोबाइल को अपडेट कर लेना चाहिए।

Mobile Update होने में कितना समय लगता है?

Mobile में आये हुये System Update पर निर्भर करता है की आपका मोबाइल अपडेट होने में कितना समय लगाएगा। अगर कोई छोटा मोटा अपडेट है तो आधे घंटे में हो जायेगा और अगर कोई बड़ा अपडेट आया हुआ है तो इसे पूरा अपडेट होने में 2 से 3 घंटे लग सकते है।

Samsung Phone Update कैसे करे?

सैमसंग का मोबाइल अपडेट करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले मोबाइल में Settings ओपन करे।
2. Software Update के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब Download & Install के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. पुनः Download के बटन पर क्लिक करे।
5. पूरा डाउनलोड होने के बाद Install Now पर क्लिक करे।
अब सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के दौरान आपका मोबाइल रिबूट होगा और पुनः चालू होने पर आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट हो जायेगा।

Oppo & Vivo का Phone Update कैसे करे?

अगर आप Oppo या Vivo का मोबाइल इस्तेमाल करते है इनमे सॉफ्टवेयर अपडेट करने का प्रोसेस निम्न्लिखित है।
1. सबसे पहले Settings में जाए।
2. System Update के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अगर अपडेट आया हुआ है तो Download पर क्लिक करके Download करले।
4. पूरा डाउनलोड होने पर Install या Reboot पर क्लिक करे।
अब अपने फ़ोन में अपडेट इनस्टॉल होने का इन्तजार करे और जब पुनः फ़ोन चालू हो जाये तो आप इसका इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion:-

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile Update कैसे करे इन हिंदी जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आप भी अपना मोबाइल अपडेट करना सीख गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट हेल्पफुल लगी है तो इसे अपने अन्य साथी मित्रो के साथ भी अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “अपना Anroid Phone Update कैसे करे [2024] Easy Steps”

  1. बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है आपने पूरी जानकारी दी हैं

    Reply

Leave a Comment